निवेश क्या है? Investment Meaning in Hindi? [2024]

Investment Meaning in Hindi | इन्वेस्टमेंट का अर्थ | उदाहरण | investor meaning | investing meaning | प्रकार | इन्वेस्टमेंट क्यों करना चाहिए | सबसे अच्छा इन्वेस्टमेंट कौन सा है | Why Rich People Do Investment | पैसा कहां इन्वेस्ट करें | Asset class for investment | FAQ

नमस्कार दोस्तों आज के लेख Investment Meaning in Hindi में हम जानेंगे की इन्वेस्टमेंट का हिंदी में क्या अर्थ होता है और इन्वेस्टमेंट किसे कहते है। इन सबके अलावा हम Investment से जुड़ी कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में भी जानेंगे.

निवेश क्या है? Investment Meaning in Hindi?

इसलिए यदि आप investment के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढियेगा। तो आइए शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं Investment का hindi meaning क्या है?

Investment Meaning in Hindi

Investment अंग्रेजी भाषा का एक शब्द है जिसका हिंदी में मतलब होता है “निवेश करना” या “धन लगाना”

वैसे तो इन्वेस्टमेंट का सीधा संबंध पैसे से होता है जब भी इन्वेस्टमेंट की बात आती है तो ऐसा समझा जाता है की यहां पर पैसा लगाने की बात हो रही है लेकिन इन्वेस्टमेंट पैसों के अलावा और भी कई सारे चीजों का होती है।

जैसे की –

समय को इन्वेस्ट करना = किसी चीज को करने या सीखने में अपना समय लगाना।

एनर्जी को इन्वेस्ट करना = किसी चीज में अपने एनर्जी को लगाना।

प्रयासों का निवेश = किसी चीज में effort लगाना। प्रयास करना।

कुछ सार्थक परिणाम की उम्मीद के साथ किसी चीज में पैसों के अलावा समय, प्रयास,मेहनत और ऊर्जा को लगाना इन्वेस्टमेंट कहलाता है। ये सब भी एक तरह के इन्वेस्टमेंट ही हैं।

अलग अलग संदर्भों में इन्वेस्टमेंट का मीनिंग जानने के बाद चलिए अब हम पैसों के संदर्भ में इन्वेस्टमेंट के मीनिंग को जानते हैं..

निवेश क्या है (What is investment in Hindi)

इन्वेस्टमेंट का अर्थ होता है वह धनराशि जो लाभ हासिल करने की उम्मीद के साथ किसी चीज में लगाया जाता है।

इन्वेस्टमेंट का मतलब होता है अपने पैसों को ऐसे जगह पर लगाना जिससे हमें भविष्य में अपने लगाए हुए पैसों से ज्यादा पैसा वापस मिल सकें और लगाए हुए पैसों पर हमें जितने पैसे ज्यादा मिलते हैं। उसे रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट कहते हैं।

इन्वेस्टमेंट या निवेश – बिजनेस, स्टॉक, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड, रियल एस्टेट जैसी संपत्तियों में किया जाता है। ताकि भविष्य में इनसे कुछ रिटर्न हासिल किया जा सकें।

इन्वेस्टमेंट के अर्थ

  • प्रॉफिट की अपेक्षा के साथ किसी उद्यम में पैसा या पूंजी लगाना इन्वेस्टमेंट कहलाता है।
  • शब्दकोश.com के अनुसार, अपने पैसों को एक ऐसी जगह डालना जो आपको भविष्य में कुछ रिटर्न कमा कर दें सके, निवेश कहलाता है।
  • पैसों से पैसा बनाना इन्वेस्टमेंट कहलाता है।

Invester Meaning in Hindi

जो व्यक्ति इन्वेस्टमेंट करता है उसे इन्वेस्टर कहा जाता है। इन्वेस्टर एक individual person भी हो सकता है और कोई संस्था भी हो सकती है।

Investing Meaning in Hindi

इन्वेस्टमेंट करने की प्रक्रिया को Investing कहते हैं। इन्वेस्टिंग में रिसर्च, इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी, डिसीजन मेकिंग आदि चीजें आती है।

इन्वेस्टमेंट के उदाहरण (Example of Investment in Hindi)

मान लीजिये आपके पास 1 लाख रुपये की धनराशी है, जिसका उपयोग कर आपने कोई प्लॉट ले लिया है जो अगले 2 सालों में बढ़कर 1 लाख 80 हजार रुपए की हो जाती है और आपको इसमें 80 हजार का रिटर्न प्राप्त हुआ। अतः इस प्रकार से सम्पति खरीदना एक प्रकार का निवेश (investment) कहलायेगा।

इन्वेस्टमेंट का उद्देश्य (Purpose of Investment in Hindi)

इन्वेस्टमेंट करने का उद्देश्य पैसे कमाना और समय के साथ अपने पैसे को कई गुना बढ़ाना होता है। यह भविष्य में आय बनाने का एक तरीका है। आज इन्वेस्ट करते हो तो इसका फायदा आपको आने वाले भविष्य में होता है।

कोई निवेशक प्रॉपर्टी खरीदता है तो आने वाले समय में उसे प्रॉपर्टी से आय प्राप्त होगा। खेती का जमीन खरीदता है तो खेती से उसे आय प्राप्त होगा। रेंटल प्रॉपर्टी में निवेश करने पर वह प्रॉपर्टीवे उसे रेंटल इनकम जेनरेट करके देगी। निवेश के जरिए मुनाफा कमाने की संभावनाएं होती हैं.

निवेश कुछ भी हो सकता है, जैसे – स्टॉक, बॉन्ड, कमोडिटीज या रियल एस्टेट जो भविष्य में आय बनाकर दें.

निवेश के प्रकार ( types of investment in Hindi)

निवेश कई प्रकार के होते हैं. जैसे –

समय अवधि के आधार पर

  • अल्प कालिक निवेश
  • मध्यम कालिक निवेश
  • दीर्घ कालिक निवेश

जोखिम (रिस्क) के आधार पर

  • सुरक्षित निवेश
  • असुरक्षित निवेश

चलिए अब इन निवेश के प्रकारों को एक-एक करके जानते हैं,

अल्प कालिक निवेश (Short term investment in Hindi)

1 वर्ष या उससे कम समय के लिए किए गए निवेश को अल्पकालिक निवेश कहते हैं इस तरह के निवेश से भी अच्छा रिटर्न कमाया जा सकता। आपने यह कहावत तो जरूर सुनी होगी कि बूंद-बूंद से घड़ा भरता है ठीक उसी तरह से छोटे-छोटे रिटर्न से निवेश बड़ा हो जाता है।

यह कुछ ऐसा है कि मान ले आप प्रतिमाह थोड़ा-थोड़ा करके पैसों का बचत कर रहे हैं, आप इन पैसों का फिक्स डिपॉजिट कर सकते हैं या आप ऐसे सीजनल उत्पादों को खरीद कर स्टॉक कर सकते हैं जिसका दाम बढ़ने के चांसेस होते हैं और ऊंची कीमत पर बेचकर प्रॉफिट बना सकते हैं।

कम समय के लिए इन्वेस्टमेंट कहां कर सकते हैं?

  • सोना और चांदी
  • फिक्स्ड डिपॉजिट
  • शेयर मार्केट
  • प्रॉपर्टी डीलिंग
  • सीजनल उत्पाद
  • ऋण देना आदि

मध्यम कालिक निवेश (Mid term investment in Hindi)

ऐसी निवेश जो 1 साल से ज्यादा और 5 सालों से कम समय के लिए किए जाते हैं उसे मध्यम काली की निवेश कहते हैं मध्यम काली के निवेश में अल्पकालिक निवेश की अपेक्षा इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस काफी बढ़ जाते हैं।

मध्यम अवधि के लिए निवेश कहां पर कर सकते हैं

  • स्टॉक
  • बॉन्ड
  • म्युचुअल फंड
  • रियल एस्टेट
  • सोना और चांदी
  • फिक्स डिपॉजिट
  • रिकरिंग डिपॉजिट
  • स्टॉक इंडेक्स फंड आदि

दीर्घ कालिक निवेश (Long term investment in Hindi)

5 वर्षों से अधिक समय के लिए किए जाने वाले निवेश को दीर्घकालिक निवेश कहा जाता है इसमें इन्वेस्टमेंट ऑप्शन सबसे ज्यादा होते हैं। निवेश करने का यह तरीका सबसे बेस्ट माना जाता है क्योंकि जितना अधिक समय के लिए आप निवेश करते हैं आपको रिटर्न भी उतना अधिक मिलता है।

दीर्घ अवधि के लिए निवेश कहां पर कर सकते हैं

  • स्टॉक्स
  • म्यूच्यूअल फंड
  • रियल स्टेट
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड
  • नेशनल पेंशन स्कीम
  • बॉन्ड
  • सरकारी बांड
  • कॉर्पोरेट बॉन्ड
  • बॉन्ड फंड
  • फिक्स डिपाजिट
  • रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट
  • सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान
  • स्टॉक फंड
  • सोना और चांदी
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड
  • यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान

सुरक्षित निवेश क्या है? (Secured investment in Hindi)

ऐसी निवेश जिसमें पूंजी होने की संभावना ना के बराबर होती है और रिटर्न मिलने की पूरी गारंटी होती है उसे सुरक्षित निवेश कहा जाता है। किस प्रकार के निवेश में भले रिटर्न कम मिलता है लेकिन टेंशन फ्री रहने होता है।

सुरक्षित निवेश विकल्प के उदाहरण

  • बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड
  • नेशनल पेंशन स्कीम
  • गवर्नमेंट बॉन्ड
  • गोल्ड एंड सिल्वर
  • रियल एस्टेट आदि

असुरक्षित निवेश क्या है? (Secured investment in Hindi)

ऐसे निवेश जिसमें निवेश किया गया रकम और रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती है उसे और असुरक्षित निवेश कहते हैं इस प्रकार की निवेश में हाई रिस्क होने के साथ ही हाई रिटर्न की भी संभावना होती है।

असुरक्षित निवेश विकल्प के उदाहरण

  • बिटकॉइन
  • पोंजी स्कीम
  • स्टॉक्स
  • स्टॉक मार्केट 

क्या निवेश नहीं है!

जुआ में पैसे लगाकर पैसे कमाना निवेश नहीं है।

ऐसी चीजें खरीदना जिनकी कीमत समय के साथ घटती है जैसे – महंगे मोबाइल या महंगे कपड़े खरीदना, ये निवेश निवेश नहीं है। इन चीजों की मार्केट वैल्यू वक्त के साथ कम हो जाती है

धन का बचत करना निवेश नहीं है।

ज्यादा रिटर्न के लालच में चिटफंड जैसी कंपनियों में लगाकर अपनी पूंजी गवांना निवेश नहीं है।

निवेश किसे कहेंगे?

जब पैसे को सुरक्षित या कम रिस्क वाले जगहों पर निवेश किया जाता है और हर महीने कुछ ना कुछ मुनाफा आता है अथवा उसे बेचने पर मुनाफा होता है, तभी वह निवेश कहलाता है।

एक निवेशक कम जोखिम से और सोच समझकर निवेश करता है।

इन्वेस्टमेंट से रिटर्न कैसे प्राप्त करें? (How to get return from investment in Hindi)

इन्वेस्टमेंट करने पर निवेशक को मुख्य रूप से 4 तरीकों से रिटर्न मिलता है

1. Capital appreciation

हमारे इन्वेस्टमेंट की वैल्यू बढ़ जाने से।

जैसे – स्टॉक की वैल्यू बढ़ गई, जमीन की कीमत बढ़ गई, प्रॉपर्टी की वैल्यू ज्यादा हो गई आदि को कैपिटल एप्रिसिएशन कहते हैं।

2. Interest

हमारे इन्वेस्टमेंट पर जो ब्याज मिलता है उससे.

जैसे- बैंक एफडी पर इंटरेस्ट मिलता है।

3. Dividend

कंपनी के स्टॉक को होल्ड करके रखने पर कंपनी से जो डिविडेंड मिलता है उससे।

4. Real estate income

रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज से को किराया (rental income) मिलता है उससे।

निवेशक इन 4 तरीकों से ही अपने इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न प्राप्त करते हैं।

इन्वेस्टमेंट करना क्यों जरूरी है (Why is it important to invest in Hindi)

पैसा निवेश करना कई कारणों से बहुत जरूरी होता है। यहां नीचे हमने उन कारणों को विस्तार से बताया है

1. To beat inflation

महंगाई से बचने के लिए निवेश करना जरूरी होता है। जैसे-जैसे महंगाई बढ़ती है वैसे-वैसे पैसे का वैल्यू घटते जाता है। उदाहरण के लिए 2010 में 1 लीटर पेट्रोल ₹50 में मिलता था आज वही 1 लीटर पेट्रोल ₹100 में मिलता है।

अर्थात महंगाई के कारण पैसे का वैल्यू घट गया है जो 1 लीटर पेट्रोल ₹50 में मिलता था अब उसे खरीदने के लिए और ₹50 ज्यादा देने पड़ रहे हैं।

वहीं पर जब हम अपने पैसों को इन्वेस्ट करते हैं तो हमें रिटर्न मिलता है। जो मूलधन हमने निवेश किया है वह धीरे-धीरे बढ़ने लगता है समय के साथ हमारे पैसों का वैल्यू बढ़ता है। इसलिए हमारे इन्वेस्ट किए हुए पैसों पर महंगाई का कोई असर नहीं होता है।

अतः यदि आप मुद्रा स्फ़ीति (Inflation) से बचना चाहते हैं तो आपको कहीं ना कहीं इन्वेस्ट जरूर करना चाहिए।

2. इमरजेंसी में मदद

इमरजेंसी पड़ने पर निवेश को बाजार में आसानी से बेचा जा सकता है। जिससे आपको एन वक्त आर्थिक सहायता मिलती है। इसके तहत आप अपनी असेट्स को बेच सकते हैं या उस पर लोन ले सकते हैं।

3. भविष्य के वित्तीय लक्ष्यों की पूर्ति

कई सारी निवेशक आने वाले वक्त के वित्तीय लक्ष्यों जैसे- रिटायरमेंट के लिए, घर या कार खरीदने के लिए इन्वेस्टमेंट करते हैं। इन्वेस्टमेंट करने से आपकी इन लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलती है।

4. सुरक्षित भविष्य के लिए

कई कारणों से लोगों की जॉब छूट जाती है ऐसे मुश्किल वक्त में इन्वेस्टमेंट का इस्तेमाल आर्थिक रूप से मदद पाने के लिए किया जा सकता है।

अमीर लोग इन्वेस्टमेंट क्यों करते हैं? (Why Rich People Do Investment in Hindi)

अमीर लोग पैसे से और ज्यादा पैसे बनाने के लिए इन्वेस्टमेंट करते हैं। जो अमीर हैं उनमें से अधिकतर लोग इन्वेस्टमेंट से ही अमीर बने हैं। सारे अमीर लोग शुरू से अमीर नहीं होते वे भी पहले आपकी और मेरी तरह ही एक साधारण लोग थे।

उन्होंने भी बाकी लोगों की तरह ही अपनी जिंदगी स्टार्ट किया होता है। काम करते हैं पैसे कमाते हैं और उन पैसों की बचत करते हैं फिर इस बचत के पैसों को कहीं अच्छी जगह पर इन्वेस्ट कर देते हैं जिससे उन्हें अपने इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न मिलता है।

वे लोग अपनी इन्वेस्टमेंट पर मिले रिटर्न को दोबारा से इन्वेस्ट कर देते हैं और इस तरह से वे आम लोगों से अमीर और एक दिन बहुत अमीर बन जाते हैं। अमीर लोग पैसे से पैसा कमाने के लिए इन्वेस्टमेंट करते हैं और इसके लिए वे Assets खरीदते हैं जो उन्हें पैसा कमा कर देती है।

Assets का तात्पर्य ऐसी चीजों से होता है जो हमें पैसा कमा कर देती है जैसे- बिजनेस में पैसे लगाना, स्टॉक्स, म्यूच्यूअल फंड, बांड, रियल स्टेट, कमर्शियल वाहन आदि में पैसा इन्वेस्ट करना। अमीर लोग ऐसी चीजों को खरीदने में पैसा लगाते हैं जो भविष्य में उन्हें पैसा लाकर देती है।

जबकि गरीब लोग ऐसा कुछ भी नहीं करते हैं इसके बजाय वे पैसा मिलने पर महंगा फोन, महंगा घड़ी, कपड़े आदि लग्जरी आइटम खरीद लेते हैं। जिससे उनका पैसा बढ़ने के बजाय घटते रहता है।

अमीरों ने यह जान लिया है कि पैसों को काम पर कैसे लगाना है और पैसे से पैसा कैसे कमाना है इसलिए अमीर लोग पैसे को असेट्स खरीदने में लगाते हैं और जो रिटर्न मिलता है उसे भी दोबारा से असेट्स खरीदने में लगा देते हैं

और यह Cycle ऐसे ही चलते रहता है और पैसों से पैसा बनते रहता है। इसलिए अमीर लोग इन्वेस्टमेंट करना पसंद करते हैं।

निवेश के लिए परिसंपत्ति वर्ग (Asset class for investment in Hindi)

चार मुख्य परिसंपत्ति वर्ग है जिनमें निवेशक return and appreciation प्राप्त करने के मकसद से निवेश करते हैं।

1. स्टॉक

2. बॉन्ड

3. कमोडिटीज

4. रियल एस्टेट

निवेश के कौन-कौन से साधन हैं? (investment instruments in Hindi)

निवेश करने के लिए मार्केट में कई तरह के निवेश साधन मौजूद हैं, जिनमें निवेशक पैसा लगा के लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। यहां हमने मार्केट में उपलब्ध कुछ मेजर निवेश साधनों का लिस्ट दिया है, (स्रोत – पॉलिसी बाजार)

कम जोखिम वाले निवेश के साधन (Low risk investment options in Hindi)

  • बैंक में जमा धन
  • एलआईसी पॉलिसी
  • बांड
  • गवर्नमेंट सिक्योरिटी
  • रियल एस्टेट प्रॉपर्टी
  • सोना, चांदी
  • फिक्स्ड डिपॉजिट म्यूच्यूअल फण्ड
  • पोस्ट ऑफिस जमा
  • प्रोविडेंट फण्ड (PF)
  • रिकरिंग डिपॉजिट

ज्यादा जोखिम वाले निवेश के साधन (High risk investment options in Hindi)

  • स्टॉक्स
  • शेयर मार्केट
  • म्यूच्यूअल फण्ड
  • क्रिप्टो करेंसी
  • हेज फण्ड
  • इनवर्स एंड लिवरेज
  • प्राइवेट कंपनी में इन्वेस्टमेंट

2023 में पैसा कहां इन्वेस्ट करें (Where to invest money in Hindi)

आपके इस सवाल का जवाब है, आपको ऐसी जगह इन्वेस्टमेंट करना चाहिए जहां से आपको अच्छे रिटर्न मिल सकें और खासकर आपको वहां पर इन्वेस्ट करना चाहिए जहां आपको inflation से अधिक रिटर्न मिल सके।

2023 में आप बहुत सारे जगहों पर अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं –

  • रियल स्टेट संपत्ति में पैसा इन्वेस्ट करें
  • स्टॉक मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करें
  • फिक्स डिपॉज़िट में पैसा इन्वेस्ट करें
  • म्यूचुअल फ़ंड में पैसा निवेश करें
  • गवर्नमेंट स्कीम्स में पैसा इन्वेस्ट करें
  • गोल्ड एंड सिल्वर में इन्वेस्ट करें
  • बिज़नेस मे अपना पैसा लगाये
  • क्रिप्टो में पैसा लगाएं।

भारतीय सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट किसमें करते हैं?

इंडिया में अधिकांश लोग इन 3 चीजों में इंवेस्टमेंट करना पसंद करते हैं-

  • Gold
  • Real Estate
  • Stock Market

निवेश करने के क्या फायदे हैं? (Benefits of Investment in Hindi)

इन्वेस्टमेंट करने के निम्न फायदे होते हैं –

1. Appreciation का लाभ

निवेश करने का सबसे पहला फायदा यह है की समय के साथ आपके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू बढ़ते जाती है।

जब आप बिजनेस में, कंपनी के शेयर्स में या रियल एस्टेट में अपना पैसा निवेश करते हैं तो समय के साथ आपके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू भी बढ़ती रहती है और कुछ सालों बाद निवेश को बेचने पर इसका लाभ मिलता है।

2. इंटरेस्ट का लाभ

निवेश किए हुए पैसों पर जो ब्याज मिलता है उससे फायदा होता है। जैसे – Fixed Deposit, Bond, Mutual Fund आदि। इन सब में आपको 6% से लेकर 12% तक आसानी से Return मिल सकते हैं।

3. डिविडेंड इनकम का लाभ

डिविडेंड वह पैसा होता है जो कंपनियां प्रॉफिट शेयरिंग करने के मकसद से अपने शेयर होल्डर को बांटती है। तो अगर आप डिविडेंड देने वाले शेयर में निवेश हैं तो शेयर प्राइस की ग्रोथ के साथ-साथ डिविडेंड इनकम का भी लाभ मिलेगा।

4. रेंटल इनकम का लाभ

भारत में रियल एस्टेट में निवेश करना सबसे भरोसेमंद माना जाता है। रियल एस्टेट में आपको दो तरीके से फायदा मिलता है पहला है Capital appreciation का फायदा जिसमें रियल एस्टेट संपत्ति के दाम में वृद्धि होने पर फायदा होता है

और दूसरा है Rental income का का फायदा जिसमें House, Shop, flat और building आदि को किराए पर दे देते हैं तो प्रतिमाह Rent का पैसा मिलता है।

निवेश और बचत के बीच क्या अंतर है?

निवेश, भविष्य में अच्छे रिटर्न की उम्मीद के साथ स्टॉक, बॉन्ड, कमोडिटीज या रियल एस्टेट आदि खरीदना है। जबकि बचत, पैसे जमा करके रखना। भविष्य के लिए पैसों को अलग रखना है।

निवेश में पैसा समय के साथ धीरे-धीरे बढ़ता है। बचत में पैसा समय के साथ नही बढता है।

निवेश किए हुए पैसों से रिटर्न प्राप्त होता है मुनाफा कमाया जाता है। बचत से किसी भी प्रकार का रिटर्न या मुनाफा नहीं कमाया जा सकता है।

निवेश एक लॉन्ग टर्म एक्टिविटी है जो बड़े वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करती है। बचत सामान्य तौर पर छोटे वित्तीय लक्ष्य को पूरा करने के लिए होती है।

निवेश के साथ कुछ जोखिम भी जुड़े होते हैं। जैसे- गलत जगह इन्वेस्टमेंट करने पर पैसा डूब भी सकता है। जबकि बचत में कम या शून्य जोखिम होता है।

FAQ Investment Meaning in Hindi

प्रश्न: इन्वेस्टमेंट क्या है?

इन्वेस्टमेंट का अर्थ होता है। किसी चीज में पैसे लगाना ताकि भविष्य में ज्यादा पैसे मिल सकें।

प्रश्न: इन्वेस्टमेंट करना क्यों जरूरी है?

इन्वेस्टमेंट करना इसलिए जरूरी है ताकि हम inflation से बच सकें और अमीर हो सकें।

प्रश्न: सबसे ज्यादा रिटर्न कौनसे निवेश में मिलता है?

सबसे ज्यादा रिटर्न शेयर मार्केट में किए गए निवेश से मिलता है।

प्रश्न: अमीर लोग निवेश क्यों करते हैं?

अमीर लोग पैसे से पैसा बनाने के लिए निवेश करते हैं।

प्रश्न: पहली बार कितना निवेश करना चाहिए?

शुरुआत हमेशा छोटे संख्या से करनी चाहिए और जैसे-जैसे आपका नॉलेज एंड एक्सपीरियंस बढ़ता है उसी अनुसार निवेश की राशि को भी बढ़ाते जाना चाहिए।

प्रश्न: शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं?

शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आपको एक डीमेट अकाउंट की जरूरत पड़ेगी। डीमेट अकाउंट के माध्यम से ही शेयर मार्केट में निवेश किया जाता है।

प्रश्न: कौनसा निवेश सुरक्षित है?

फिक्स्ड डिपॉजिट, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, नेशनल पेंशन स्कीम और सोना भारत में सुरक्षित निवेश माने जाते हैं।

प्रश्न: निवेश करना चाहिए या नहीं?

हां आपको निवेश जरूर करना चाहिए क्योंकि निवेश करना आपके लिए लॉन्ग टर्म में बेहद फायदेमंद होता है। निवेश करना आपके पैसे को काम पर लगाने और धन का निर्माण करने का एक प्रभावी तरीका है।

प्रश्न: निवेश कंपनी क्या है

निवेश कंपनी एक कॉरपोरेशन या ट्रस्ट होता है जो निवेशकों से पैसा इकट्ठा करके उस पैसे को फाइनेंशियल सिक्योरिटीज जैसे- स्टॉक, बॉन्ड, कमोडिटी आदि में लगाती है।

प्रश्न: हमे निवेश क्यों करना चाहिए?

हमें पैसे से पैसा बनाने के लिए निवेश करना चाहिए।

प्रश्न: कौनसा निवेश सबसे ज्यादा पैसा बनाता है

स्टॉक्स को उच्चतम रिटर्न देने वाला निवेश माना जाता है। इसलिए कंपनी के स्टॉक्स पर किया गया निवेश सबसे ज्यादा पैसा बनाता है।

Conclusion of Investment meaning in Hindi

आशा करता हूं की Investment Meaning in Hindi के ऊपर यह लेख आपको पसंद आया होगा. जिसमें मैंने विस्तार से आपको Investment के बारे में पूरी जानकारी दी है।

इसी तरह के और भी बेहतरीन लेख पढ़ने के लिए हमारे साइट पर मौजदू अन्य लेखों को भी आप पढ़ सकते हैं.


Related Post:

जानें शेयर मार्केट क्या है?

जानिए रियल एस्टेट क्या है?

Sip क्या है हिंदी में जानकारी

जानिए म्यूचुअल फंड क्या है?

What is Dividend meaning in Hindi

बेस्ट डिजिटल एसेट्स अमीर बनने के लिए।


Other Post:

डीमैट अकाउंट का मतलब क्या होता है?

Meta Force Business की पूरी जानकारी

How Elon Musk make Money 💰

Digital Rupee | क्या है डिजिटल रुपया?

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2023 में 

Zero Investment business ideas

जानें पर्सनल लोन के फायदे और नुकसान


Rate this post

Leave a Comment