Best share market books in hindi | बुक लिस्ट | Deatailed information | इन किताबों को क्यों पढ़े | कहां से पढ़े | FAQ
सभी सक्सेसफुल इन्वेस्टर्स शेयर बाजार में सफल होने के लिए एक ही advice देते हैं और वह है शेयर बाजार और इन्वेस्टिंग से जुड़ी ढेर सारी किताबें पढ़ने की।
क्योंकि किताबे सबसे उत्तम जरिया है सीखने की। किताबों से हमे वह जानकारी मिलती है जिसे सीखने में विशेषज्ञों ने अपने जीवन के कई साल लगाए होते हैं। उनकी सालों की मेहनत से अर्जित ज्ञान का निचोड़ हमें पुस्तकों में मिलता है
आज के लेख best share market books in Hindi में हम जानेंगे कि शेयर बाजार से संबंधित बेस्ट बुक्स कौन-कौन सी हैं जो आपको जरूर पढ़नी चाहिए। जो आपको शेयर बाजार में सही रास्ता दिखाने और सक्सेसफुल बनने में मदद करेंगे।
तो आइए शुरू करते हैं..
Top 5 Share Market Books in Hindi
किसी महान शख्स ने कहा है कि शेयर बाजार में गलतियां करके सीखने से अच्छा है आप दूसरों की गलतियों से सीखे ।
और दूसरों की गलतियों से कैसे सीख सकते हैं? वह आप सीख सकते हैं शेयर बाजार से संबंधित बुक्स को पढ़कर…
यहां बताए गए किताबों को पढ़कर आप थोड़े ही समय में शेयर मार्केट के अनुभवी व्यक्तियों के ज्ञान को आत्मसात कर सकते हैं और इन बुक्स को पढ़कर और समझकर शेयर बाजार में 99% लोगों से ज्यादा स्मार्ट बन सकते हैं।
Share Market Books in Hindi:
1. रिच डैड पूअर डैड
2. द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर
3. वैल्यू इन्वेस्टिंग एंड बिहेवियरल फाइनेंस
4. वन अप ऑन वॉल स्ट्रीट
5. बफेट एंड ग्राहम से सीखें शेयर मार्केट में निवेश करना
Best Share Market Books in Hindi
आइए अब इन पांचों बुक्स के बारे में एक-एक करके डिटेल में जानते हैं.
1. रिच डैड पूअर डैड बुक
हमारा यह सुझाव है की शेयर बाजार के बारे में सीधे बुक्स पढ़ने से पहले आप उन Concepts और Principles के बारे में जान लें जिसके आधार पर शेयर बाजार चलता है. पहले आप अपना बेसिक्स को क्लियर करें।
यदि आप सीधा यह जानने बैठ जाओगे की कौनसी कंपनी अच्छा है, कौनसी कंपनी का शेयर अच्छा या बुरा है, शेयर की कीमत कैसे ऊपर नीचे होती है वगेरह-वगेरह तो आप चीजों को ठीक से समझ नही पाओगे।
इसलिए शेयर बाजार के बारे में पढ़ने से पहले यह जरूरी है की आप जानें मनी क्या है? यह कैसे वर्क करता है? कंपाउंडिंग क्या है? कैसे काम करता है? इकोनॉमी कैसे काम करता है? सेविंग करने के क्या इफेक्ट होते हैं आदि
और दूसरा इंपॉर्टेंट सुझाव ये है की पहले आप थोड़ा एक्स्ट्रा money कमा लें फिर उस पैसे को शेयर बाजार में लगाएं। क्योंकि आपके पास पैसा होना चाहिए तभी आप उस पैसे को शेयर बाजार में इन्वेस्ट कर पाओगे। ऐसा तो नहीं होगा ना की आप बैंक से लोन ले रहे हो शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के लिए।
कहने का तात्पर्य है की सबसे पहले आपको पैसे से जुड़ी जानकारियां लेनी है और थोड़ा बहुत पैसे कमाना फिर उसके बाद शेयर बाजार से संबधित बुक्स पढ़नी है।
और हमारे द्वारा सुझाई गई नंबर एक किताब Rich Dad Poor Dad में आपको पैसे के बारे में बहुत सी रोचक बातें जानने को मिलेगा।
इस किताब में आपको जानने को मिलेगा की जो लोग सच में अमीर होते हैं वो किस तरह से अमीर बनते हैं, वो किस तरह से सोचते हैं, पैसों के प्रति उनका सोच कैसा होता है।
वो लोग बाकी लोगों से ऐसा क्या अलग करते हैं की पैसा उनके प्रति आकर्षित होता है। जबकि ज्यादातर लोग मेहनती होने के बावजूद भी गरीबी में जी रहे हैं। पैसा उनके लिए किस तरह से काम करता है आदि चीजें आपको इस बुक में जानने को मिलेगा।
इस बुक से अपको जीवन में पैसा और पैसे के महत्व के बारे में जानने को मिलेगा।
रिच डैड पूअर डैड बुक में संपत्ति,देनदारी, इनकम स्टेटमेंट, बैलेंस शीट, money, फाइनेंशियल मैनेजमेंट आदि बेहद महत्वपूर्ण टॉपिक्स को बेहद ही सरल भाषा में समझाया गया है।
रिच डैड पूअर डैड पर्सनल फाइनेंस की नंबर एक पुस्तक मानी जाती है जिसके लेखक रॉबर्ट कियोसकी हैं। जिन्होंने इस बुक के अलावा भी कई सारी बेस्ट सेलर बुक्स लिखी हैं।
इन सबके अलावा रिच डैड पूअर डैड आपको यह सिखाती है की आपको इन्वेस्टमेंट करना क्यों जरूरी है और आपको इन्वेस्टमेंट करना कौनसे समय पर सीखना चालू कर देना चाहिए।
और अंत में यह किताब अपको बहुत ही सरल तरीके से Financial management करना सिखाएगा।
2. द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर बुक
हमारे Best Share Market Books in Hindi लिस्ट की दूसरी किताब है- The intelligent investor.
द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर शेयर मार्केट सीखने के लिए सबसे बेस्ट बुक है।
इसे इन्वेस्टिंग की दुनिया का बेस्ट किताब मारा जाता है हर कोई कहता है कि अगर आपको इन्वेस्टिंग सीखनी है तो इस किताब को जरूर पढ़ें।
कई एक्सपोर्ट्स तो यहां तक कहते हैं कि इस किताब को हर बिजनेस स्कूल या कॉमर्स कॉलेज में टेक्स्ट बुक की तरह पढ़ाया जाना चाहिए।
द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर किताब को इन्वेस्टिंग का बाइबिल भी कहा जाता है। यह बुक हर एक इन्वेस्टर को जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि यह आपकी इन्वेस्टिंग जर्नी में बहुत हेल्प करेगा।
इस किताब के लेखक हैं इन्वेस्टिंग के पहले गुरु माने जाने वाले, विश्विख्यात निवेशक बेंजामिन ग्राहम. जो वारेन बफेट के गुरु भी हैं।
द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर बुक में बेंजामिन ग्राहम हमें एक स्मार्ट और कॉमन सेंस वाला इस इन्वेस्टर बनना सिखाते हैं। इस किताब में बेंजामिन ग्राहम कहते हैं कि हमें शेयर्स वैसे ही Buy करने चाहिए जैसे हम शॉपिंग करते हैं। जैसे- सेल लगने पर खरीदारी करते हैं।
ठीक वैसे ही शेयर्स हमें तब खरीदनी चाहिए जब उनकी कीमत कम हो और शेयर्स सस्ते तभी मिलते हैं जब स्टॉक मार्केट क्रैश हो गया हो।
The intelligent investors books key points in Hindi
• इस बुक में आपको जानने को मिलेगा कि इन्वेस्टर्स और स्पैकुलेटर्स में क्या अंतर होता है कई बार लोगों को पता ही नहीं होता कि वे इन्वेस्ट कर रहे हैं या स्पैकुलेट कर रहे हैं उन्हें लगता तो है कि वे इन्वेस्ट कर रहे हैं पर एक्चुअल में ऐसा होता नहीं है। किताब में इस बारे में आपको डिटेल में जानने को मिलेगा।
• इस बुक में आपको मिस्टर मार्केट कांसेप्ट के बारे में जानने को मिलेगा जो बहुत ही रोचक कांसेप्ट है। इस कांसेप्ट में आपको यह जानने को मिलेगा कि किस टाइम/दिन पर आपको शेयर खरीदना है और किस टाइम/दिन पर शेयर बेचना है। कभी भी मार्केट के मूड के हिसाब से/भेड़ चाल में नहीं चलना है बल्कि उसके विपरीत काम करना है।
• इस बुक में आपको margin of safety कांसेप्ट के बारे में सीखने को मिलेगा जो इस बुक का एक और गजब का कांसेप्ट है।
• चौथी मुख्य जी जो आपको इस बुक में जानने को मिलेगा वह है IPOs के बारे में। जैसे कि आईपीओ क्या है? आईपीओ में इन्वेस्ट क्यों नहीं करना चाहिए आदि।
• इन सबके अलावा और भी काफी सारी महत्वपूर्ण जानकारियां इस बुक में जानने और सीखने के लिए मौजूद है।
3. वैल्यू इन्वेस्टिंग एंड बिहेवियरल फाइनेंस बुक
दोस्तों हमारे लिस्ट की तीसरी किताब है Value investing and behavioural finance जिसे लिखा है देश के सबसे बड़े वैल्यू इन्वेस्टर्स में से एक पराग पारिख ने।
वैसे तो यह बुक अभी फिलहाल हिंदी में अवेलेबल नही है लेकिन फिर भी इसे हमने इस लिस्ट में रखा है। आप ऑडियो बुक के माध्यम से या बुक summary के द्वारा या यदि आपको इंग्लिश समझ में आती है तो इस बुक को आप read कर सकते हैं।
इन्वेस्टमेंट करते समय कई बार निवेशक जाने अनजाने में बहुत सारी गलतियां करते हैं और उनमें से अधिकांश गलतियां साइकोलॉजिकल और बिहेवियरल होते हैं।
इन गलतियों के पीछे के साइकोलॉजी को ना समझ पाने के कारण निवेशक स्मार्ट और समझदार होते हुए भी कई बार गलत निर्णय लेते हैं जिससे उन्हें लॉस होता है।
किताब में लेखक ने निवेशकों के उन सभी बिहेवियरल मिस्टेक्स या गलतियों के बारे में विस्तार से बताया है। बुक को पढ़कर आप उन गलतियों के बारे में जान पाओगे और उन गलतियों को दोहराने से बचोगे।
बिहेवियर मिस्टेक के अलावा स्टॉक मार्केट में सफल होने के लिए आवश्यक बिहेवियर के बारे में भी विस्तार से बताया गया है।
वैल्यू इन्वेस्टिंग और बिहेवियरल फाइनेंस बुक शेयर मार्केट सीखने के लिए सबसे बेस्ट किताबों में से एक है।
इसके अलावा शेयर बाजार में स्टॉक्स का वैल्यू क्यों होता है उस चीज को भी इस बुक में बहुत ही सरल तरीके से समझाया गया है।
और इसमें पराग पारिख ने भारतीय शेयर बाजार की वर्किंग को भी बताया है। भारतीय स्टॉक मार्केट को समझने के लिए यह बुक बहुत ज्यादा अच्छी है आपको इसे जरूर पढ़ना चाहिए
वैल्यू इन्वेस्टिंग और बिहेवियरल फाइनेंस किताब में शामिल अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक
• realisation trap
• loss aversion theory
• average price theory
• false consensus effect
• ambiguity effect
• Hallo effect (1 factor decision)
• herd mentality and contrarian investing
4. वन अप ऑन वॉल स्ट्रीट बुक
दोस्तों हमारी Best Share Market Books in Hindi लिस्ट की तीसरी किताब है one up on Wall Street जिसे अमेरिका के बेस्ट म्यूच्यूअल फंड मैनेजर पीटर लिंच ने लिखा है।
इस बुक में बताई गई बातों को भारतीय शेयर बाजार में भी स्टॉक सिलेक्ट करने के लिए बहुत ही उपयुक्त माना जाता है।
इस किताब में कुल 20 अध्याय है जो शेयर बाजार के अलग-अलग पहलुओं को समझाता है।
वन अपॉन वॉल स्ट्रीट बुक से यह सीखने को मिलता है की एक्चुअल में आपको इन्वेस्टमेंट कैसे करना चाहिए।
पीटर लिंच के अनुसार, स्टॉक चूज करने के लिए बुद्धिमता से ज्यादा हमारा एटीट्यूड मायने रखता है जब हम स्टॉक्स को घरेलू सामान की तरह खरीदने लगते हैं तो हम स्टॉक मार्केट में बहुत अच्छे प्रॉफिट बना सकते हैं।
किताब में लेखक ने फोर्ड मोटर, वॉलमार्ट और अमेजॉन जैसी कंपनियों के ऊपर डिटेल में केस स्टडी दी है जिसे पढ़ने के बाद आपको कई तरह की रोचक चीजें जानने को मिलेगा।
5. बफेट और ग्राहम से सीखें शेयर मार्केट में निवेश करना बुक
हमारे बेस्ट शेयर मार्केट बुक लिस्ट की पांचवी किताब है बफ़े और ग्राहम से सीखें शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना.
इस किताब के लेखक हैं मिस्टर आर्यमन डालमिया जो एक भारतीय लेखक हैं. उन्होंने भारतीय स्टॉक मार्केट के संदर्भ का यूज करते हुए बहुत ही आसान भाषा में चीजों को बेहतरीन ढंग से समझाया है।
इस किताब में बताए गए सभी निवेश के सिद्धांत इन्वेस्टिंग के गुरु माने जाने वाले मिस्टर वारेन बफ़े और उनके टीचर बेंजीमन ग्राहम के सिद्वान्तों पर आधारित हैं।
लेखक ने इस किताब में निवेश के मूलभूत सिद्धांतों को वास्तविक उदाहरणों के साथ समझाया है इसलिए पाठकों को इसे पढ़ने में ज्यादा कठीनाई नही आती है।
इन सबके अलावा और भी ढेर सारी महत्वपूर्ण चीजें इस बुक में जानने और सीखने के लिए मौजूद है।
बेस्ट शेयर मार्केट बुक्स के बारे में जानने के बाद आइए अब भारतीय लेखकों द्वारा लिखित शेयर बाजार संबधित कुछ बेहतरीन किताबों के बारे में जानते हैं..
What are the best books on Stock Market written by Indian authors?
भारतीय लेखकों द्वारा शेयर बाजार के ऊपर लिखी गई कुछ बेस्ट किताबें निम्नानुसार हैं –
1. शेयर मार्केट गाइड बुक
2. वैल्यू इन्वेस्टिंग एंड बिहेवियरल फाइनेंस बुक
3. Stocks to Riches by Parag Parikh.
4. बफ़े और ग्राहम से सीखें शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना बुक
5. इंवेस्टोनॉमी बुक
6. शेयर बाजार में कैसे नुकसान से बचें और धनवान बने बुक
7. ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसों का पेड़ कैसे लगाए बुक
8. टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान बुक
9. गाइड तो इंडियन स्टॉक मार्केट बुक
10. टेक्निकल एनालिसिस और कैंडल स्टिक की पहचान बुक
क्या मैं किताबों से शेयर बाजार सीख सकता हूं?
हां बिलकुल, सभी सक्सेसफुल निवेशक शेयर बाजार के बारे में सीखने के लिए यही advice देते हैं की आपको ज्यादा से ज्यादा शेयर बाजार और इन्वेस्टिंग से जुड़ी किताबें पढ़नी चाहिए।
किताबें शेयर मार्केट के बारे में जानने और सीखने के लिए सबसे बेस्ट माध्यम हैं। जितना ज्यादा आप बुक पढ़ेंगे आपका कॉन्सेप्ट उतना अधिक क्लियर होते जायेगा।
यहां ध्यान रखने योग्य बात यह है की आपको किताबें पढ़ने के अलावा उस नॉलेज को प्रैक्टिस में भी लाना है। जो आपने पढ़ा है उसे असल दुनिया में यूज करें तभी आपको फायदा होगा। केवल किताब पढ़ लेने से कुछ नहीं होगा।
हिंदी में शेयर मार्केट की किताबों को कहाँ से पढ़ें?
हिंदी में शेयर मार्केट की किताबें पढ़ने के लिए आप या तो इन्हें खरीद कर पढ़ सकते हैं या किसी वेबसाइट से फ्री में पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।
अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसे वेबसाइट में आपको शेयर मार्केट से जुड़ी किताबें आसानी से मिल जायेगी। ओरिजनल और पेपर बैक वाली किताब को ऑनलाइन आर्डर करके घर पर मंगाकर इन्हें पढ़ सकते हैं।
पीडीएफ बुक के मुकाबले ओरिजनल पेपर बैक वाली किताबें पढ़ने के लिए सबसे अच्छी होती है।
और यदि आपको किताब पीडीएफ फॉर्म में चाहिए तो अमेजॉन किंडल में आपको ये सब किताबें पीडीएफ फॉर्म में मिल जायेगी वहां से खरीद कर आप इन्हे पढ़ सकते हैं।
इन सबके अलावा ऑनलाइन भी कुछ ऐसी वेबसाइट्स मौजूद हैं जहां आपको शेयर मार्केट से जुड़ी किताबें फ्री में पढ़ने को मिल जायेगी। आपको बस गूगल में जाकर सर्च करना है और इन्हें डाउनलोड कर लेनी है।
FAQ: Share Market Books in Hindi
[sc_fs_multi_faq headline-0=”p” question-0=”प्रश्न: शेयर मार्केट सीखने के लिए कौन सी किताब पढ़े?” answer-0=”शेयर मार्केट सीखने के लिए द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर बुक पढ़े यह शेयर मार्केट सीखने के लिए एक बेहतरीन किताब मानी जाती है।” image-0=”” headline-1=”p” question-1=”प्रश्न: शेयर मार्केट बिगिनर्स के लिए हिंदी में सबसे बेस्ट बुक कौनसी है।” answer-1=”शेयर मार्केट गाइड किताब शेयर मार्केट बिगिनर्स के लिए एक अच्छी किताब है। इसके लेखक हैं श्रीमती सुधा श्रीमाली।” image-1=”” headline-2=”p” question-2=”प्रश्न: क्या शेयर बाजार एक जुआ है” answer-2=”ऐसा बिलकुल नहीं है, शेयर बाजार कोई जुआ नही है। शेयर बाजार में लाभ या हानि आपके प्रॉपर नॉलेज और टाइमिंग पर निर्भर करता है” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]
Final words: Share Market Books in Hindi
अंत में, मैं यही कहूंगा कि स्टॉक मार्केट के बारे में सीखना एक निरतंर प्रक्रिया है जो कभी खत्म नहीं होता। इसमें हर गुजरते दिन के साथ आपको कुछ नया जानने और सीखने को मिलेगा है। इस अनवरत प्रक्रिया में किताबें और मैगज़ीन आपके लिए नॉलेज प्राप्त करने का सबसे बढ़िया स्रोत साबित हो सकते हैं।
तो दोस्तों यह था हमारा आज का लेख Share Market Books in Hindi के ऊपर जिसमें आपने best share market books के बारे में पूर्ण विस्तार से जाना।
आशा करता हूं की आपको यह लेख पसंद आया होगा इसी तरह के और भी शेयर मार्केट से जुड़े लेख हमारे साइट पर देखने को मिल जायेंगे उन्हे भी पढ़ने का आनंद जरूर लें।
अन्य संबधित लेख:
• Share Market Kya Hai (जानें शेयर मार्केट क्या है और कैसे चलता है)
• Intraday trading in Hindi (इंट्रा डे ट्रेडिंग के बारे में जानकारी और टिप्स – 2023)
• Nifty 50 ETF (जानिए निफ्टी 50 ETF क्या है)