इन्वेंटरी क्या है? | Inventory Meaning In Hindi 2024

Inventory Meaning in Hindi With Example | इन्वेंटरी का अर्थ | इन्वेंटरी के प्रकार | समानार्थी और विलोम शब्द | Types of Inventory in Hindi | direct inventory | indirect inventory | FAQ

नमस्कार दोस्तों आपका wealthgif.com पर एक बार फिर से स्वागत है. दोस्तों आज के लेख में हम जानेंगे की inventory क्या होती है! हिंदी भाषा में इसका क्या अर्थ होता है, और यह कितने types की होती है?

और साथ ही इन्वेंटरी से जुडे कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में भी जानेंगे…

Inventory Meaning in Hindi : मीनिंग, परिभाषा, प्रकार सहित (संपूर्ण जानकारी)

इसलिए अगर आप इन्वेंटरी के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढियेगा। तो आइए शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं कि Inventory का hindi meaning क्या है?

Inventory Meaning in Hindi

Inventory (इन्वेंटरी) अंग्रेजी भाषा का एक शब्द है जिसका हिंदी में अर्थ होता है ‘माल सूची’

दोस्तों इन्वेंटरी का मतलब होता है, किसी कंपनी के पास रखे प्रोडक्ट्स जिनका अभी विक्रय नहीं हुआ है और साथ ही वे रॉ मटेरियल जिनसे अभी प्रोडक्ट नहीं बनाया गया है।

इसे और भी सरल भाषा में बताएं तो, वह गुड्स या मटेरियल जो कंपनी के गोदाम या स्टोरेज में अभी पडा हुआ है वह ‘इन्वेंटरी’ कहलाता है।

इन्वेंटरी को हम स्टॉक भी कह सकते हैं क्योंकि स्टॉक का मतलब होता है (स्टोर किया हुआ या रखा हुआ सामान). और इन्वेंटरी भी स्टोर किए हुए समान को ही कहते हैं।

आम बोलचाल में हम कहते हैं हमारे पास इतना समान अभी स्टॉक में रखा है, इसी चीज को बिजनेस की भाषा में इन्वेंटरी कहा जाता है. जैसे अभी इतना इन्वेंटरी हमारे पास मौजूद है।

यह जरूरी नहीं है कि इन्वेंटरी केवल कंपनियों का ही होता हो. किराने के दुकान का भी इन्वेंटरी हो सकता है, कपड़े के दुकान का भी इन्वेंटरी हो सकता है, हमारे घर में भी इन्वेंटरी हो सकता है. कहने का तात्पर्य है की इन्वेंटरी का प्रयोग हर जगह और हर क्षेत्र में होता है यह केवल बिजनेस या कंपनी तक सीमित नहीं है।

इन्वेंटरी का हिंदी मीनिंग जानने के बाद चलिए अब जानते हैं Inventory शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई थी,

इन्वेंटरी शब्द की उत्पत्ति

Inventory शब्द की उत्पत्ति 15वीं सदी की शुरुआत में लैटिन शब्द inventaire से हुई है। जिसका अर्थ होता सामानों की विस्तृत सूची

Hindi Meanings of Inventory | इन्वेंटरी के हिंदी मीनिंग

  • सूची
  • भंडार
  • सामान
  • स्टॉक
  • वस्तुसूची
  • फेहरिस्त
  • विस्तृत सूची
  • माल सूची
  • संख्यापत्र
  • विवरण
  • माल
  • वस्तु विवरण
  • तालिका
  • आविष्कार करना
  • गढ़ना
  • आविष्कार
  • इजाद

Antonyms of inventory इन्वेंटरी के विलोम शब्द

  • Overstock
  • Understock
  • Irregular
  • Debt
  • Scarcity
  • Lack
  • Deficiency

Synonyms of Inventory इन्वेंटरी के समानार्थी शब्द

  • Catalog
  • Backlog
  • Register
  • List
  • Stock
  • Stockpile
  • Store
  • Stock book
  • Catalogue
  • Checklist
  • Take-stock
  • Reserve
  • Record
  • Itemization
  • Accounting
  • Compendium
  • Armory

Inventory Sentence Examples

इन्वेंटरी शब्द को और अच्छे से समझने के लिए नीचे हमने वाक्यों के कुछ उदाहरण दिए हैं,

(1) Inventory is a good thing.

(2) shortage of inventory is a major problem.

(3) Our inventory is very limited.

(4) l need you to check the inventory.

(5) Can you please check your inventory

(6) Some canceled orders; others even shipped inventory back to indore

Inventory Releted words

इन्वेंटरी से संबधित महत्वपूर्ण शब्द और उनके हिंदी अर्थ,

• inventory management = मालसूची प्रबंधन

• inventory levels = सूची स्तर

• inventory items = सूची मद

• inventory data = सूची डाटा

• inventory records = सूची रिकॉर्ड

• inventory report = सूची रिपोर्ट

• inventory number = सूची संख्या

• inventory list = इन्वेंटरी सूची

• inventory search = सूची खोज

• inventory information = सूची जानकारी

• inventory allocation = तालिका

• inventory valuation = मालसूची मूल्यांकन

• inventory software = वस्तुसूची साॅफ्टवेयर

• inventory control = तालिका नियंत्रण

• inventory model = तालिका मॉडल

• inventory cycle = तालिका चक्र

• inventory cost = तालिका लागत

इन्वेंटरी की परिभाषाएं

Definitions of Inventory in Hindi

Inventorycovers all the goods and materials that an organisation owns or holds and which a business intend to add value before selling.

-goff Relph & Cathrine milner

Inventory is the collection of unsold products waiting to be sold.

inventory is the goods available for sale and raw materials used to produce goods available for sale.

इन्वेंटरी या स्टॉक ऐसा माल और सामग्री है जो एक व्यवसाय में खर्च करने के लिए रखता है।

किसी कंपनी के माल का वह संग्रह जो अभी उत्पादन या बेचने के लिए रखा हुआ है, इन्वेंटरी कहलाता है।

-stockmarkethindi.in

किसी बिजनेस या इंडस्ट्री में लगने वाले समानों एवं उनकी सूची को माल-सूची या इन्वेण्टरी (Inventory) कहते हैं।

-Shabdkosh.com

इन्वेंटरी के प्रकार (Types of Inventory in Hindi)

वैसे तो इन्वेंटरी कई प्रकार की होती है. लेकिन मुख्य रूप से इसे 3 प्रकारों में बांटा गया है जो निम्नानुसार हैं;

1. कच्चा माल : Raw Material

2. अधकच्छा माल : Work-in-progress

3. तैयार माल : Finished goods

चलिए अब इन्वेंटरी के इन 3 प्रकारों के बारे में एक-एक करके जान लेते हैं–

1. Raw Material Inventory in Hindi

• इन्वेंटरी की पहली केटेगरी को रॉ मटेरियल कहा जाता है।

• रॉ मटेरियल अर्थात वह सामग्री जिससे कंपनी अपना प्रोडक्ट बनाती है।

• पर कंपनी ने अभी इसे यूज करना शुरू नहीं किया है यह सामग्री अभी स्टॉक में रखा हुआ है।

• उदाहरण के लिए लकड़ी से टेबल कुर्सी आदि फर्नीचर बनाने वाली कंपनी के लिए लकड़ी एक रॉ मटेरियल होगा. और बिस्किट तथा ब्रेड बनाने वाली कंपनी के लिए गेहूं एक रॉ मटेरियल होगा।

Raw Material को 2 कैटेगरीज में बांटा गया है –

  1. Direct material
  2. Indirect material

आइए इन दोनों कैटेगरीज को एक-एक करके समझते हैं,

1. Direct material inventory in Hindi

यह वह मटेरियल होता है जिसे फाइनल प्रोडक्ट को प्रोड्यूस करने के लिए यूज किया जाता है।

उदाहरण के लिए लकड़ी और फैब्रिक. लकड़ी का यूज़ टेबल, कुर्सी जैसे फर्नीचर बनाने के लिए किया जाता है और फैब्रिक का यूज कपड़े बनाने के लिए किया जाता है.

2. Indirect material inventory in Hindi

यह ऐसे मटेरियल होते हैं जिनका उपयोग संपूर्ण उत्पादन प्रक्रिया के दौरान किया जाता है (throughout production process) लेकिन ये कभी भी फाइनल प्रोडक्ट का हिस्सा नही बनते हैं।

उदाहरण के लिए ऑयल और ग्रीस. जो मशीनरी को चलाने के लिए यूज किया जाता है. दूसरा उदाहरण है फैक्ट्री में यूज होने वाला लाइट बल्ब. तीसरा उदाहरण है ऑफिस मटेरियल.

इनडायरेक्ट मटेरियल प्रोडक्शन प्रोसेस को Run करने में मदद करते हैं लेकिन कभी भी फाइनल प्रोडक्ट का पार्ट नहीं बनते हैं।

Inventory Meaning in Hindi : मीनिंग, परिभाषा, प्रकार सहित (संपूर्ण जानकारी)

In Short: 

  • direct material जिससे फाइनल प्रोडक्ट बनेगा।
  • indirect material यह फाइनल प्रोडक्ट का हिस्सा नहीं बनेगा लेकिन यह मदद करेगा प्रोडक्शन प्रोसेस को Run करने के लिए ताकि फाइनल प्रोडक्ट को प्रोड्यूस किया जा सके।
  • इन सब को RM – Raw Material कहा जायेगा।

2. Work-in-progress Inventory in Hindi

• इन्वेंटरी की दूसारी कैटेगरी को work-in-progress कहा जाता है।

• work-in-progress का मतलब है ऐसे मटेरियल जो अभी प्रोडक्शन प्रोसेस में है

• ऐसे रॉ मटेरियल जिन पर काम स्टार्ट हो गया है पर वे अभी फाइनल प्रोडक्ट में कन्वर्ट नहीं हुए हैं।

• उदाहरण के लिए टेबल कुर्सी आदि फर्नीचर बनाने के लिए काम चालू हो गया है. लकड़ी की कटाई छंटाई हो रही है. उस पर डिजाइन बन रहे हैं. पेंटिंग, पॉलिशिंग का काम चालू है।

• यह ऐसे गुड्स होते हैं जो रॉ मटेरियल और फिनिश्ड गुड्स के बीच में होते हैं मतलब जो प्रोडक्शन प्रोसेस में होते है।

• जैसे ही मैन्युफैक्चरर प्रोडक्शन प्रोसेस को स्टार्ट करता है उसके बाद ये आइटम रॉ मटेरियल में consider नहीं की जाती है. इन गुड्स या मटेरियल को वर्क-इन-प्रोग्रेस में consider किया जाता है और तब तक consider किया जाता है जब तक की इन्हें फाइनल प्रोडक्ट में कन्वर्ट नहीं कर दिया जाता।

Inventory Meaning in Hindi : मीनिंग, परिभाषा, प्रकार सहित (संपूर्ण जानकारी)

• इन सब को WIP – work-in-progress कहा जायेगा।

3. Finished Goods Inventory in Hindi

• इन्वेंटरी की तीसरी केटेगरी को Finished Goods कहा जाता है

• यानी कि कंपनी के वे प्रोडक्ट जो बनकर तैयार है पर उन्हें अभी Sell नहीं किया गया है।

• उदाहरण के लिए टेबल कुर्सी आदि फर्नीचर बनकर कंप्लीट हो चुके हैं। इन्हें गोदाम में स्टोर करके रखा गया है। इन्हें Finished goods कहा जायेगा।

• इन सब को FG – Finished goods कहा जायेगा।

इन्वेंटरी का मतलब

इन्वेंटरी के तीनों प्रकारों के बारे में जानने के बाद हम यह कह सकते हैं कि, इन्वेंटरी का मतलब होता है; Raw material work-in-progress मटेरियल और Finished goods.

रॉ मटेरियल, फिनिश्ड गुड्स और वर्क-इन-प्रोग्रेस अर्थात सेमी फिनिश्ड गुड्स इन तीनो को इन्वेंटरी कहते हैं।

इन्वेंटरी का महत्व

1. एक कंपनी के लिए इन्वेंटरी ही वह प्रोडक्ट है जिसे कंपनी मार्केट में बेचकर मुनाफा कमाती है और अगर कंपनी सही टाइम पर डिमांड के हिसाब से अपनी इन्वेंटरी तैयार नहीं रखेगी तो कंपनी को अपने बिजनेस में बहुत अधिक घाटा हो सकता है।

2. अगर कंपनी अपनी इन्वेंटरी का अच्छे से मैनेजमेंट करती है तो उसे अपने प्रोडक्ट्स के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है, जैसे कि,

कौन सा प्रोडक्ट तेजी से बिक रहा है और कौन सा प्रोडक्ट अच्छे से नहीं बिक रहा. कौन से प्रोडक्ट में उन्हें अधिक मुनाफा हो रहा है अथवा किस प्रोडक्ट की वजह से उन्हें नुकसान हो रहा है।

4. और समय-समय पर इन्वेंटरी चेक करते रहने से stockout और overstocking की समस्या का पता चलता है जिसका सही मैनेजमेंट करके इस समस्या को दूर किया जा सकता है.

5. इन जैसी ढेरों यूज फुल इनफार्मेशन से कंपनियों को अपने बिजनेस को सही से प्लान करने में बहुत मदद मिलती है।

आशा करता हूं अब आप अच्छे से समझ गए होंगे की, बिजनेस में इन्वेंटरी मैनेजमेंट करना क्यों जरूरी है और इसका बिजनेस में क्या महत्व होता है।

इन्वेंटरी के महत्व के बारे में जानने के बाद आइए अब जानते हैं किसी कंपनी के इन्वेंटरी को आप किस तरह से चेक कर सकते हैं?

कंपनी की इन्वेंटरी कैसे चेक करें?

आप किसी भी कंपनी की इन्वेंटरी को उसके annual or quarterly report में बैलेंस शीट के अंदर करंट असेट्स के सेक्शन में देख सकते हैं।

इन्वेंटरी किसी कंपनी के लिए Current Asset होती है और इसे पैसों की रूप में Show किया जाता है।

क्या इन्वेंटरी सभी कंपनियों की होती है?

सभी कंपनियों में इन्वेंटरी नहीं होता है. इन्वेंटरी केवल उन्हीं कंपनियों की होती है जो फिजिकल प्रोडक्ट बनाती हैं सर्विस बेस्ड कंपनियों में इन्वेंटरी नहीं होता क्योंकि वे फिजिकल प्रोडक्टस् नहीं बनाती है इसलिए उनके लिए इन्वेंटरी का कोई मतलब नहीं बनता।

उदाहरण के लिए. गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट की 2019- 20 की फाइनेंसियल रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की इन्वेंटरी 2019-20 में 1590.40 करोड़ रुपए थी।

इस तरह से हम किसी भी प्रोडक्ट बेस्ड कंपनी की इन्वेंटरी को चेक कर सकते हैं।

इन्वेंटरी का उद्देश्य

इन्वेंटरी का एकमात्र उद्देश्य (sole purpose) होता है गुड्स को कस्टमर्स को Sell करना ताकि प्रॉफिट कमाया जा सके।

इन्वेंटरी मैनेजमेंट टेक्नीक्स

यहां हमने इन्वेंटरी मैनेजमेंट के 15 टेक्नीक्स का लिस्ट दिया है, जो निम्नानुसार हैं;

  1. FIFO (First-in First-out)
  2. LIFO (Last-in Last-out)
  3. EOQ (Economic order quantity)
  4. ABC Analysis
  5. VED classification
  6. FAN Inventory
  7. Dropshipping
  8.  Contingency Planning
  9.  Accurate Forecasting
  10. Set PAR Leves
  11.  Inventory kitting
  12. Just-in-Time
  13. Perpetual inventory
  14. Batch traking
  15.  MRP (Material requirement planning)

FAQ

प्र: इन्वेंटरी क्या है?

जो भी कच्चा माल या तैयार माल कंपनी के स्टोरेज में पड़ा है लेकिन अभी बिका नहीं है उसे ‘inventory‘ कहा जाता है।

प्र: इन्वेंटरी का क्या मतलब होता है?

इन्वेन्टरी (Inventory) अंग्रेजी भाषा का एक शब्द है जिसका हिंदी में मतलब होता है 'माल सूची' (goods list)

प्र: दुकान में इन्वेंटरी का मतलब?

दुकान में ऐसा माल जो अभी तक बिका नहीं है उसे इन्वेंटरी कहते हैं।

Conclusion of Inventory Meaning in Hindi

तो दोस्तों यह था हमारा आज का लेख Inventory meaning in Hindi के ऊपर जिसमे आपने जाना की inventory kya hai, कितने प्रकार प्रकार की होती है, हिंदी में इन्वेंटरी का क्या अर्थ होता है और साथ ही बिजनेस में इन्वेंटरी मैनेजमेंट करना क्यों जरूरी होता है।

हम आशा करते हैं की आपको यह लेख पसंद आया होगा इसी तरह के और भी अच्छे अच्छे लेख पढ़ने के लिए आप हमारे साइट पर मौजूद अन्य ब्लॉग्स को भी आप पढ़ सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

• Management Meaning in Hindi (जानिए मैनेजमेंट शब्द का अर्थ हिंदी में)

Trading in Hindi (जानिए शेयर मार्केट में ट्रेडिंग क्या होता है)

Portfolio Meaning in Hindi (पोर्टफोलियो का हिंदी में अर्थ)

Rate this post

Leave a Comment