Stock broker kya hota hai : जानिए स्टॉक ब्रोकर क्या है?

Stock broker का मतलब | टॉप 20 स्टॉक ब्रोकर्स इन इंडिया | स्टॉक ब्रोकर के प्रकार | स्टॉक ब्रोकर का काम | स्टॉक ब्रोकर बनने के रिक्वायरमेंट्स | ब्रोकरेज फर्म | स्टॉक ब्रोकर का वेतन | भारत में सबसे सस्ता ब्रोकरेज | FAQ

फाइनेंस की दुनिया में, स्टॉक ब्रोकर स्टॉक और अन्य प्रतिभूतियों की खरीदी-बिक्री को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। एक स्टॉक ब्रोकर लाइसेंस प्राप्त पेशेवर है जो निवेशकों और शेयर बाजार के बीच मध्यस्थ (intermediary) के रूप में कार्य करता है।

Stock broker kya hota hai : जानिए स्टॉक ब्रोकर क्या है?

एक स्टॉक ब्रोकर अपने ग्राहकों के लिए रिसर्च, एनालिसिस और ट्रेड एक्जीक्यूशन जैसी विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है।

आज के लेख Stock broker kya hota hai में, हम जानेंगे कि स्टॉक ब्रोकर क्या है, वे क्या करते हैं, और कौन एक स्टॉक ब्रोकर बन सकता है। तो आइए शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं –

स्टॉक ब्रोकर क्या है? (What is a stock broker in hindi)

एक स्टॉक ब्रोकर लाइसेंस प्राप्त पेशेवर है जो निवेशकों के लिए शेयर खरीदने और बेचने का कार्य करता है।

स्टॉक ब्रोकर एक पेशेवर होता है जिसे ग्राहकों की ओर से प्रतिभूतियों (स्टॉक, बॉन्ड, कमोडिटी आदि) को खरीदने और बेचने के लिए लाइसेंस दिया जाता है। वे ब्रोकरेज फर्मों के लिए काम करते हैं, जो ऐसी कंपनियां हैं जो individuals, corporations और institutions को इन्वेस्टमेंट सर्विसेज प्रोवाइड करते हैं।

स्टॉक ब्रोकर्स को वित्तीय बाजारों और उनमें ट्रेड होने वाली विभिन्न प्रतिभूतियों (स्टॉक, बॉन्ड, ऑप्शंस) की गहरी समझ होती है.

Brokerage firm kya hai

ब्रोकरेज फर्म एक कंपनी है जिसमें स्टॉक ब्रोकर और स्टॉक मार्केट से जुड़े अन्य विशेषज्ञ निवेशकों को ब्रोकर सर्विस प्रदान करते हैं।

वैसे तो, स्टॉक ब्रोकिंग का काम करने वाले व्यक्ति को स्टॉक ब्रोकर कहा जाता है लेकिन कई बार एक बहुत बड़ी कंपनी को भी स्टॉक ब्रोकर के नाम से संबोधित किया जाता है। जैसे की – जिरोधा एक स्टॉक ब्रोकरेज कंपनी है लेकिन इसे कई बार भारत का नंबर वन स्टॉक ब्रोकर के नाम से संबोधित किया जाता है।

अब तक आपने जान लिया की स्टॉक ब्रोकर एक लाइसेंस प्राप्त पेशेवर व्यक्ति होता है जो लोगों के लिए शेयर्स खरीदने और बेचने का कार्य करता है। वह एक ब्रोकरेज कंपनी में या ब्रोकरेज कंपनी के लिए काम करता है।

और ब्रोकरेज फर्म एक कंपनी होती है जिसमें ब्रोकर्स काम करते हैं तथा निवेशकों को इन्वेस्टमेंट और ब्रोकरेज से जुड़ी सेवाएं प्रदान करते हैं। कई बार इन ब्रोकरेज फर्मों को स्टॉक ब्रोकर से भी संबोधित किया जाता है

Top 20 Share Brokers in India list

  1. Zerodha
  2. Groww
  3. Angel One
  4. Upstox
  5. ICICIdirect
  6. HDFC Securities
  7. Kotak Securities
  8. Motilal Oswal
  9. Sharekhan
  10. 5paisa
  11. Paytm Money
  12. SBI Securities
  13. IIFL Securities
  14. AxisDirect
  15. Geojit
  16. Nuvama (Edelweiss)
  17. Choice Broking
  18. Fyers
  19. SMC Global
  20. Alice

भारत के टॉप स्टॉक ब्रोकरेज फर्मों के नाम

यहां हमने एक्टिव क्लाइंट्स के आधार पर भारत के टॉप 20 स्टॉक ब्रोकरेज फर्मों के नामों की लिस्ट दी है.


1. ब्रोकर नाम – Zerodha

एक्टिव क्लाइंट – 6,392,902


2. ब्रोकर नाम – Groww

एक्टिव क्लाइंट – 5,373,705


3. ब्रोकर नाम – Angel One

एक्टिव क्लाइंट – 4,281,951


4. ब्रोकर नाम – Upstox

एक्टिव क्लाइंट – 2,880,604


5. ब्रोकर नाम – ICICIdirect

एक्टिव क्लाइंट – 2,333,088


6. ब्रोकर नाम – HDFC Securities

एक्टिव क्लाइंट – 1,063,911


7. ब्रोकर नाम – Kotak Securities

एक्टिव क्लाइंट – 923,785


8. ब्रोकर नाम – Motilal Oswal

एक्टिव क्लाइंट – 805,125


9. ब्रोकर नाम – Sharekhan

एक्टिव क्लाइंट – 694,334


10. ब्रोकर नाम – 5paisa

एक्टिव क्लाइंट – 652,353


11. ब्रोकर नाम – Paytm Money

एक्टिव क्लाइंट – 646,387


12. ब्रोकर नाम – SBI Securities

एक्टिव क्लाइंट – 516,083


13. ब्रोकर नाम – IIFL Securities

एक्टिव क्लाइंट – 480,984


14. ब्रोकर नाम – AxisDirect

एक्टिव क्लाइंट – 333,638


14. ब्रोकर नाम – Geojit

एक्टिव क्लाइंट – 235,600


16. ब्रोकर नाम – Nuvama (Edelweiss)

एक्टिव क्लाइंट – 218,206


17. ब्रोकर नाम – Choice Broking

एक्टिव क्लाइंट – 211,464


18. ब्रोकर नाम – Fyers

एक्टिव क्लाइंट – 172,712


19. ब्रोकर नाम – SMC Global

एक्टिव क्लाइंट – 153,078


20. ब्रोकर नाम – Alice blue

एक्टिव क्लाइंट – 142,016

Source:- chittorgarh.com (2023)


स्टॉक ब्रोकर कितने तरह के होते हैं? (Types of stock brokers in hindi)

यहां पर स्टॉक ब्रोकर से हमारा तात्पर्य ब्रोकरेज फर्म से है। स्टॉक ब्रोकर/ब्रोकरेज फर्म मुख्यतः तीन तरह के होते हैं –

  1. Full Service Stock Broker
  2. Discount Stock Broker
  3. Banks

आइए अब स्टॉक ब्रोकर्स के इन तीनों प्रकारों को एक-एक कर जानते हैं –

1. Full Service Stocks Broker

इन ब्रोकर्स को फुल सर्विस ब्रोकर इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये अलग-अलग तरह के सर्विस प्रदान करते हैं। जैसे की – पहला- एक रिलेशनशिप मैनेजर प्रोवाइड करते हैं जो कस्टमर के सवालों का जवाब देते हैं, दूसरा- फ्री कॉल एंड ट्रेड फैसिलिटी प्रोवाइड करते हैं जिसमें कॉल करके कौनसे कंपनी का कितना शेयर खरीदना है यह बता सकते हो और आपका ट्रेड एक्जीक्यूट कर दिया जायेगा।

और अंत में स्टॉक रिकमेंडेशन टिप्स प्रोवाइड करते हैं, जैसे की – आपको कौनसे शेयर्स खरीदने और बेचने चाहिए इससे संबधित सुझाव देते हैं।

क्योंकि ये इतने सारे सर्विस प्रोवाइड करते हैं इसलिए इनका ब्रोकरेज फीस भी ज्यादा होता है। फुल सर्विस ब्रोकरेज फर्म की देश में बहुत सारी शाखाएं होती हैं।

फुल सर्विस ब्रोकरेज फर्म के उदाहरण हैं – मोतीलाल ओसवाल, शेरखान, आई.आ.ईएफ.एल. edelweiss आदि।

2. डिस्काउंट ब्रोकर

इनको डिस्काउंट ब्रोकर इसलिए कहा जाता है क्योंकि इनकी ब्रोकरेज फीस बहुत कम होता है या कहें सबसे कम होता है।

डिस्काउंट ब्रोकर फुल सर्विस ब्रोकर की तरह रिलेशनशिप मैनेजर प्रोवाइड नही करते। आपको कोई सवाल है तो आपको उन्हें ईमेल करना पड़ेगा या उनके सपोर्ट पेज में जाकर चैट करना पड़ेगा।

डिस्काउंट ब्रोकर्स का मेन फोकस टेक्नोलॉजी होता है ये ऐप्स पर अपनी सर्विसेज प्रोवाइड करते हैं इसलिए इनकी ऑफलाइन शाखाएं बहुत कम होती है।

डिस्काउंट ब्रोकर्स के उदाहरण हैं – जेरोधा, अपस्टॉक्स 5पैसा आदि।

3. Banks

जिस तरह से ब्रोकरेज कंपनी के पास से डीमेट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन किया जाता है ठीक वैसे ही बैंकों से भी डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट ओपन किए जा सकते हैं। और स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग किया जा सकता है।

बात करें इनके ब्रोकरेज फीस की तो इनका ब्रोकरेज फीस फुल सर्विस ब्रोकर्स से भी ज्यादा होता है और इसका कारण किसी को पता नहीं।

आपको कौनसा स्टॉक ब्रोकर चुनना चाहिए?

हमारे अनुसार आपको डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर चुनना चाहिए क्योंकि कई डिस्काउंट ब्रोकर में डीमेट अकाउंट फ्री में ओपन हो जाता है, इनका ट्रेडिंग फीस बहुत कम होता है और अंत में आप इनके ऐप्स के माध्यम से आसानी से शेयर्स Buy और Sell कर सकते हैं।

एक स्टॉक ब्रोकर क्या काम करता है? (What does a stock broker do in Hindi)

एक स्टॉक ब्रोकर अपने क्लाइंट के behalf में स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करता है।

एक स्टॉक ब्रोकर का प्राइमरी रोल होता है स्टॉक मार्केट में जाकर ग्राहकों की ओर से प्रतिभूतियों की खरीदी और बिक्री करना है। कस्टमर के ट्रेडिंग रिलेटेड जो भी आर्डर होते हैं उन्हें एक्जीक्यूट करना।

कोई भी निवेशक स्टॉक एक्सचेंज मे जाकर खुद से डायरेक्ट शेयर्स नही खरीद सकता, उसे शेयर्स खरीदने के लिए डीमेट अकाउंट की जरूरत पड़ती है और यह डीमेट अकाउंट स्टॉक ब्रोकर के पास ओपन होता है. इसलिए Stock Exchange और Investors के बीच Stock Broker एक मध्यस्थ (intermediary) का काम करता है.

इसके अलावा वे विभिन्न तरह की सेवाएं भी प्रदान करते हैं जो निवेशकों को सूचित निवेश निर्णय लेने में मदद करते हैं।

स्टॉक ब्रोकर अपने ग्राहकों को निम्न सेवाएँ प्रदान करते हैं –

1. निवेश सलाह

स्टॉक ब्रोकर ग्राहकों को उनके वित्तीय लक्ष्यों, जोखिम सहिष्णुता और इन्वेस्टमेंट होराइजन के आधार पर निवेश सलाह देते हैं। वे बाजार के रुझानों का विश्लेषण करते हैं और कस्टमर्स को सिफारिशें प्रदान करते हैं जिसके आधार पर प्रतिभूतियों को खरीदा या बेच जा सकता है।

2. व्यापार निष्पादन

स्टॉक ब्रोकर ग्राहकों की ओर से ट्रेडों को निष्पादित (एक्जीक्यूट) करते हैं। वे ऑर्डर देने के लिए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि ट्रेडों को बेस्ट पॉसिबल कीमतों पर निष्पादित किया जाए।

3. अनुसंधान और विश्लेषण

स्टॉक ब्रोकर प्रतिभूतियों (स्टॉक, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि) पर गहन रिसर्च और एनालिसिस करते हैं और ग्राहकों को विस्तृत रिपोर्ट प्रदान करते हैं। वे फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स, मार्केट ट्रेंड्स और इकोनॉमिक इंडिकेटर्स का विश्लेषण करने के लिए विभिन्न उपकरणों और संसाधनों का उपयोग करते हैं।

4. अकाउंट मैनेजमेंट

स्टॉक ब्रोकर अपने क्लाइंट्स के अकाउंट का मैनेजमेंट करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि क्लाइंट का निवेश पोर्टफोलियो डाइवर्सिफाइड और संतुलित रहें। साथ ही वे पोर्टफोलियो के परफॉर्मेंस की सतत निगरानी करते रहते हैं और आवश्यकतानुसार एडजस्टमेंट भी करते हैं।

स्टॉक ब्रोकर बनने के क्या रिक्वायरमेंट्स हैं?

स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए एक व्यक्ति को कुछ रिक्वायरमेंट्स को पूरा करना होता है जो निम्नानुसार हैं

1. एजुकेशन

सामान्यतः किसी ब्रोकरेज फर्म में स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए आपके पास फाइनेंस, इकोनॉमिक या संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं कुछ ब्रोकरेज फर्मों को एडवांस्ड डिग्रीधारी कैंडिडेट चाहिए होते हैं जैसे कि master’s in business administration (MBA)

वहीं अगर आप स्वतंत्र रूप से कार्य करना चाहते हैं तो एजुकेशन ज्यादा की रिक्वायरेम्ट्स नही होती। भारत में स्टॉक ब्रोकर के रूप में रजिस्ट्रेशन हेतु कम से कम हायर सेकेंडरी कॉलेज (HSC) या 10+2 पास होना जरूरी होता है।

2. लाइसेंस

स्टॉक ब्रोकर के रूप में कार्य करने के लिए आपके पास लाइसेंस होना चाहिए।

3. एक्सपीरियंस

यदि आप किसी ब्रोकरेज फर्म में ब्रोकर बनना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि अधिकांश ब्रोकरेज फर्मों को ऐसे कैंडिडेट चाहिए होते हैं जिनका financial industry में कम से कम एक से दो साल का अनुभव हो। कुछ फर्मों को अधिक अनुभव वाले पर्सन की आवश्यकता हो सकती है, खासकर वरिष्ठ पदों के लिए।

4. स्किल

स्टॉक ब्रोकर्स के पास मजबूत एनालिटिकल और कम्युनिकेशन स्किल होना चाहिए। उन्हें वित्तीय डेटा का विश्लेषण करने और ग्राहकों को निवेश सिफारिशों के बारे में समझने और कम्युनिकेट करने में सक्षम होना चाहिए।

5. व्यक्तिगत गुण

सफल स्टॉक ब्रोकर को highly motivated, विस्तार-उन्मुख और दबाव में भी अच्छी तरह से काम करने में सक्षम होना चाहिए।

भारत के टॉप स्टॉक ब्रोकर इंस्टिट्यूट के नाम (Top Stock Broker Institute in hindi)

भारत में ऐसे बहुत से संस्थान मौजूद हैं जहां स्टॉक ब्रोकिंग से संबधित कोर्स कराए जाते है. ऐसे ही स्टॉक ब्रोकिंग कोर्स प्रदान करने वाले कुछ शीर्ष संस्थानो के नाम हमने यहां दिया है –

  1. Institute Of Company Secretaries Of India
  2. Institute Of Capital Market Development
  3. All India Centre For Capital Market Studies
  4. Mumbai Stock Exchange Training Institute
  5. Institute Of Financial And Investment Planning
  6. Institute Of Chartered Financial Analysts Of India
  7. The Orion Institute Of Capital Market
  8. The UTI Institute Of Capital Market

स्रोत -sonuinfotechy.com

भारत में स्टॉक ब्रोकर का वेतन कितना होता है? (Stock broker salary in India)

स्टॉक ब्रोकर को उनके ग्राहकों से मिलने वाले ब्रोकरेज कमीशन से कमाई होती है इसलिए स्टॉक ब्रोकर्स की कोई फिक्स सैलरी नहीं होती। स्टॉक ब्रोकर की कमाई ग्राहकों की संख्या पर और उनके ट्रेडिंग संख्या पर निर्भर करता है।

जब भी उनके ग्राहक स्टॉक खरीदते या बेचते हैं, तो उन्हें एक निश्चित राशि का कमीशन मिलता है। ग्राहकों की संख्या जितनी अधिक होगी, और वे जितना ज्यादा ट्रेड एक्जीक्यूट करेंगे कमीशन उतना ही अधिक होगा।

हां अगर कोई पर्सन किसी ब्रोकरेज फर्म में ब्रोकर के तौर पर नौकरी करता है तो उसे फर्म से फिक्स सैलरी मिल सकती है।

सबसे सस्ता ब्रोकरेज कौनसा है?

tradersbarin.in में छपे लेख के अनुसार भारत में ऑनलाइन डिस्काउंट ब्रोकर्स में पेटीएम मनी का ब्रोकरेज फीस सबसे सस्ता है। पेटीएम मनी 10 रुपए प्रति ट्रेड का ब्रोकरेज चार्ज ऑफर करता है, जो इंट्रा डे में सबसे कम है।

अन्य डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्म जैसे जेरोधा, अपस्टॉक, एंजल वन आदि का प्रति आर्डर ब्रोकरेज फीस 20 रुपए है।


यहां 👇 हमने एक यूट्यूब वीडियो को पिन किया है जिसमें stock broker के बारे में काफी अच्छे से बताया गया है। इसे क्लिक करके जरूर देखें।


Faq about Stock broker kya hota hai

प्रश्न: स्टॉक ब्रोकर क्या है?

स्टॉक ब्रोकर लाइसेंस प्राप्त पेशेवर है जो निवेशकों और शेयर बाजार के बीच मध्यस्थ के रूप में कार्य करता है।

प्रश्न: स्टॉक ब्रोकर कौन बन सकता है?

कोई भी व्यक्ति जिसका उम्र 21 वर्ष से अधिक है, 10+2 क्लास पास है, मिनिमम 2 वर्ष का अनुभव है स्टॉक ब्रोकर बन सकता है।

प्रश्न: भारत में नंबर 1 ब्रोकर कौन है?

एक्टिव क्लाइंट्स के आधार पर जेरोधा डिस्काउंटब्रोकर भारत का नंबर वन ब्रोकर है।

Conclusion Of Stock broker kya hota hai

उम्मीद है आपको हमारा Stock broker kya hota hai और Stock broker kya hai के ऊपर यह लेख पसंद आया होगा। आप इसी तरह के और भी स्टॉक मार्केट रिलेटड Article पढ़ना चाहते हैं तो wealtgif.com ब्लॉग पर बाकी पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

• stock exchange meaning in hindi 

• गांव में पैसे कमाने के तरीके

• शेयर चैट ऐप से पैसे कमाने के तरीके

• पर्सनल लोन की जानकारी Hindi में

• फाइनेंस क्या है? परिभाषा सहित जानकारी

Rate this post

Leave a Comment