टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी हिंदी में 2023

टेलीग्राम से पैसा कमाने के तरीके- 1.स्पॉन्सरशिप 2.एफिलिएट कमीशन 3.Refer and Earn 4.मेंबरशिप/सब्सक्रिप्शन फीस | कितना कमा सकते हैं | टेलीग्राम क्या है | महत्वपूर्ण टिप्स | FAQs

Telegram se paise kaise kamaye

how to earn money from telegram: नमस्कार दोस्तों, आपका हमारे वेबसाइट wealthgif में स्वागत है. आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम चर्चा करने वाले हैं कि आप टेलीग्राम की मदद से किस तरह से पैसा कमा सकते हैं.

इस ब्लॉग पोस्ट में आपको जानने को मिलेगा – टेलीग्राम से पैसा कमाने के क्या-क्या तरीके हैं एवम ऐसी कौन-कौन सी कैटेगरीज है जिनसे पैसा कमाया जा सकता है और आखिर, कितना कमाया जा सकता है.

अतः आप से मेरा अनुरोध है कि इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.

क्या सच में टेलीग्राम से पैसे कमाए जा सकते हैं?

जी हां दोस्तों, आपको यकीन करने में शायद थोड़ा मुश्किल हो लेकिन यह शत प्रतिशत मुमकिन है. आप टेलीग्राम में काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. भारत में ऐसे कई सारे लोग हैं जो टेलीग्राम से महीने के 50-60 हजार तक कमा रहे हैं.

लेकिन मैं आपको एक बात साफ-साफ बता दूं कि टेलीग्राम खुद से एक भी रुपया नहीं देता है. आपको इसमें काम करके खुद से पैसे कमाने रहते हैं टेलीग्राम बस एक माध्यम है. ऐसा नहीं है कि आप टेलीग्राम पर काम करोगे तो टेलीग्राम आपको हर महीने सैलरी देगा. ऐसा बिलकुल भी नहीं है.

टेलीग्राम बस एक माध्यम है उस माध्यम का उपयोग करके आपको ऑडियंस बिल्ड करनी है और अलग-अलग तरीकों से लोगों को सर्विस देना है और उसके बदले में आपको पैसा मिलेगा.

टेलीग्राम पर मेहनत से और लगन से काम कीजिए और इस ब्लॉग पोस्ट में, आपको जो तरीके बताने वाला हूं उन्हें फॉलो कीजिए उसके बाद आप भी टेलीग्राम से पैसे Eearn कर पाओगे.

टेलीग्राम से कितना पैसा कमा सकते हैं?

सच बताऊं तो यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितना कमा सकते हो. टेलीग्राम से पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है. आप जितना मेहनत करोगे, जितना दिमाग लगाओगे उतना अधिक कमा सकते हो. 

आप दिन के पांच सौ से 1 हजार रुपए लेकर महीने के 50 हजार से 1 लाख रुपए तक भी कमा सकते हो.

कई सारे लोग हैं जो इस ऐप की मदद से ढेर सारे पैसा कमा रहे हैं. अगर वे कमा रहे हैं तो जाहिर सी बात है आप भी कमा सकते हो. बस जरूरत है तो तो सीखने की और उस पर काम करने की.

Telegram se paise kamane ke tarike जानने से पहले आइए जान लेते हैं की टेलीग्राम ऐप क्या है।

टेलीग्राम क्या है?

टेलीग्राम एक मोबाइल ऐप है जो काफी ज्यादा पॉपुलर है. मोबाइल फोन के द्वारा इसका इस्तेमाल करते हैं.

इस ऐप का गूगल प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग है. एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसके बारे में रिव्यु दिया है एवं इस ऐप को एक बिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है.

इसमें आप ग्रुप बना सकते हैं व्हाट्सएप की तरह किसी को पर्सनल मैसेज भेज सकते हैं और यहां पर आप यूट्यूब की भांति चैनल भी बना सकते हैं. जिसे बनाना बहुत ही आसान होता है.

टेलीग्राम को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर चले जाना है और वहां टेलीग्राम लिखकर सर्च करना है.

सर्च करने के बाद आपको नीला कलर का टेलीग्राम एप दिख जाएगा इसे डाउनलोड कर लें. लोड होने के बाद इसमें अपना फोन नंबर वगैरह डालकर इसे लोगिन कर लें.

पैसे कमाने के लिए आपको टेलीग्राम पर चैनल बनाना पड़ेगा. टेलीग्राम पर दो तरह के चैनल बनते हैं.

पहला होता है – Public channel और दूसरा होता है – private channel.

पब्लिक चैनल में कोई भी व्यक्ति आसानी से जुड़ सकता है उसे देख सकता है. जबकि प्राइवेट चैनल में सिर्फ वही व्यक्ति जुड़ सकता है जिसे जुड़ने के लिए लिंक दिया जाए या उसके रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट किया जाए.

टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके –

टेलीग्राम से पैसा कमाने के मुख्यतः 4 तरीके हैं;

1. स्पॉन्सरशिप

2. एफिलिएट कमीशन

3. Refer and earn

4. मेंबरशिप/सब्सक्रिप्शन फीस

अब आपने पैसे कमाने के तरीके तो जान लिए लेकिन इन तरीकों का उपयोग कैसे करना है इसके लिए नीचे मैं आपको कुछ ऐसे कैटिगरीज बताने वाला हूं जिसमें आप चैनल क्रिएट करके, इन तरीकों को उसमें अप्लाई करके पैसा कमाओगे.

how to earn money from telegram channel

1. मूवी और वेब सीरीज रिलेटेड चैनल से

पहला केटेगरी है आपको मूवी और वेब सीरीज रिलेटेड एक पब्लिक चैनल बनाना है जिसमें आप लेटेस्ट मूवीज और वेब सीरीज के लिंक्स प्रोवाइड करेंगे.

how to earn money from telegram by uploading movies:

अगर आप मूवी रिलेटेड चैनल बनाते हैं. जिसमें आप मूवीज के लिंक प्रोवाइड करते हो, तो आप इसमें दो तरीके से पैसा कमा सकते हैं,

पहला तरीका यह है कि आप जब भी किसी मूवी का लिंक प्रोवाइड करेंगे अपने चैनल पर तो आप शॉर्टलिंक टूल की मदद से शॉर्टलिंक क्रिएट कर ले. ऑनलाइन आपको बहुत सारे शॉर्टलिक वेबसाइट मिल जाएंगे.

शॉर्टलिंक से होता यह है कि जब यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है, तो जो शॉर्टलिंक वाली वेबसाइट है वह यूजर को पहले विज्ञापन दिखाती है और उसके बाद फिर मेन लिंक तक पहुंचाती है.

बीच में जो विज्ञापन आएगा उसका पैसा आपको मिलेगा.

यह तरीका बहुत पुराना है बहुत समय से चलते आ रहा है. लेकिन 2022-23 में इससे उतना ज्यादा कमाई नहीं होता है.

क्योंकि अब ऑडियंस भी स्मार्ट हो गई है शॉर्टलिंक वाली लिंक पर क्लिक करने से बचती है. क्योंकि उस पर क्लिक करना और मेन लिंक तक पहुंचना थोड़ा इरिटेटिंग होता है.

लेकिन अगर आप किसी न्यू ब्लॉकबस्टर मूवी का लिंक प्रोवाइड करते हो और और उस लिंक से मूवी कैसे डाउनलोड करना है उसका ट्यूटोरियल वीडियो भी साथ में दिए रहते हो तो यह तरीका अभी भी बहुत अच्छे से वर्क करता है.

अब इसके दूसरे तरीके के बारे में बात करते हैं, यहां पर लोग यह तरीका अपनाते हैं कि पहले पब्लिक चैनल बनाते हैं, फिर पब्लिक चैनल पर लेटेस्ट मूवीज, लेटेस्ट वेब सीरीज की लिंक्स प्रोवाइड करते हैं

और धीरे – धीरे सब्सक्राइबर्स बढ़ाते हैं. एक अच्छा-खासा ऑडियंस बिल्ड करते हैं.

और फिर जब उनके पब्लिक चैनल पर काफी ज्यादा लोग जुड़ जाते हैं तब उसके बाद फिर एक प्राइवेट चैनल बनाते हैं और पब्लिक चैनल के ऑडियंस को प्राइवेट चैनल में डायवर्ट करते हैं.

प्राइवेट चैनल में लेटेस्ट मूवीज वेब सीरीज के डायरेक्ट डाउनलोड लिंक प्रोवाइड करते हैं कई सारे चैनल तो डायरेक्ट पूरा का पूरा मूवी ही चैनल पर अपलोड कर देते हैं

ऑडियंस को चैनल पर ही पूरा मूवी मिल जाता है उन्हें किसी वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती.

प्राइवेट चैनल में जुड़ने के लिए लोगों से पेटीएम और गूगल पे वगैरह से सब्सक्रिप्शन या मेंबरशिप फीस लेते हैं और इस तरह से मूवी रिलेटेड टेलीग्राम चैनल से पैसा कमाया जाता है.

मूवी के लिंक्स कैसे ढूंढे?

a. मूवीज और वेब सीरीज के लिंक्स आपको टेलीग्राम पर ही मिल जाएंगे. दूसरे चैनल से लिंक कॉपी करके उसे अपने चैनल में डाल दो, कॉपी पेस्ट कर दो.

b. यूट्यूब पर काफी सारे लोग नए मूवीज डाउनलोड करने के तरीके बता देते रहते हैं वहां से भी आपको लेटेस्ट मूवीज के लिंक से मिल जाएंगे.

c. मूवी लिंक्स ढूंढने का तीसरा तरीका है गूगल में जाकर अलग-अलग वेबसाइट में मूवी को ढूंढना. वहां से मूवी को डाउनलोड कर लो फिर उसे किसी ऑनलाइन फाइल शेयरिंग ड्राइव में अपलोड कर दो और फिर उस लिंक को टेलीग्राम चैनल में शेयर कर दो.

महत्वपूर्ण टेलीग्राम टिप्स –

जब भी कोई नया मूवी या नया वेब सीरीज आता है तो अपने चैनल का नाम उस लेटेस्ट मूवीज या वेब सीरीज के नाम पे रख दो ताकि जब भी लोग इस मूवी को सर्च करें तो उन्हें आपका चैनल दिखाई दे.

इससे होगा यह की ज्यादा से ज्यादा लोग सर्च करके आपके चैनल में आएंगे कुछ दिन तक चैनल के नाम को ऐसे ही रहने देना और जब नया मूवी रिलीज होता है तो फिर से चैनल का नाम बदल कर उस न्यू मूवी के नाम पर रख देना.

2. Earning apps रिलेटेड चैनल से

पैसा कमाने की दूसरे कैटेगरी के बारे में बात करें तो दूसरा कैटेगरी है Earning एप्स की.

Earning apps रिलेटेड चैनल बनाकर भी आप टेलीग्राम से अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं. इस कैटेगरी में पैसा कमाने के के दो तरीके हैं पहला है refer and earn और दूसरा तरीका है स्पॉन्सरशिप.

आप Earning ऐप से रिलेटेड टेलीग्राम चैनल बनाते हो तो आपको तीन काम करने होंगे –

पहला काम है आपको नए-नए earning apps के बारे में जानकारियां लोगों को देना होगा.

और दूसरा काम है earning apps का डाउनलोड लिंक प्रोवाइड करना होगा जो आपका रेफरल लिंक होगा और तीसरा काम है उस earning app का जो पेमेंट प्रूफ है उसका स्क्रीनशॉट भी चैनल में दिखाना होगा इससे लोगों का विश्वास बढ़ेगा.

उस पेमेंट प्रूफ को देखकर जब भी लोग आपके रेफरल लिंक से उस ऐप को डाउनलोड करेंगे तो आपको रेफरल का पैसा मिलेगा जो बहुत ज्यादा होता है.

Per download या एक डाउनलोड पर कम पैसा जरूर मिलता है लेकिन जब सैकड़ों हजारों लोग इसे डाउनलोड करते हैं तो पैसा मल्टीप्लाई होकर बहुत ज्यादा हो जाता है.

इस तरह के अर्निंग रिलेटेड चैनल्स में आजकल स्पॉन्सरशिप भी मिलने लगा है क्योंकि मार्केट में अर्निंग रिलेटेड बहुत सारी ऐप्स मौजूद हैं,

जो अब टेलीग्राम पर भी स्पॉन्सरशिप देती है अतः आप चैनल में रेफरल से भी पैसा कमाओगे और स्पॉन्सरशिप से भी कमाओगे.

3. फाइनेंशियल नॉलेज या स्टॉक मार्केट रिलेटेड चैनल से

अब जानते हैं टेलीग्राम से पैसा कमाने के तीसरे कैटेगरी के बारे में, यदि आप फाइनेंस सेक्टर से रिलेटेड काम करते हो या स्टॉक मार्केट का काम करते हो तो आप इससे भी टेलीग्राम पर पैसा earn कर सकते हो

इसमें आप दो तरीके से पैसा कमा सकते हैं –

1. पहला कि आप एक पब्लिक चैनल बनाओ उसमें नॉलेज दो और स्पॉन्सरशिप से पैसा कमाओ

एवम् फाइनेंस और स्टॉक मार्केट से रिलेटेड जितनी भी सर्विसेज है उनकी ऐप्स आ गई है. यह एप्स आपको स्पॉन्सरशिप भी देती है.

Example – Groww, upstocks, volt etc.

कई कई बार इन एप्स का रेफर एंड अर्न प्रोग्राम भी चलते रहता है जिसमें अगर ऑडियंस आपके लिंक से इन एप्स को डाउनलोड करती है तो आपको रेफरल का पैसा मिलता है.

2. इसके अलावा आप टेलीग्राम चैनल पर प्राइवेट मेंटरशिप और कोर्स भी बेच कर सकते हो. इससे भी आप को पैसे मिलेंगे.

बोनस टिप – 

कई सारे लोग क्या करते हैं कि पहले इंस्टाग्राम और यूट्यूब में अच्छा खासा ऑडियंस बिल्ड कर लेते हैं.

फिर जब ठीक ठाक ऑडियंस बिल्ड हो जाती है तो ऑडियंस को कहते हैं कि आप मेरे प्राइवेट टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर लो वहां पर मैं आपको डेली इंफॉर्मेशन दूंगा कि कौनसा स्टॉक ऊपर जाने वाला है. कौन सा नीचे जाने वाला है आपके लिए पूरा मेहनत मैं कर दूंगा, कैंडलेस्टिक चार्ट पढ़ दूंगा और आपको सिग्नल दूंगा मार्केट.

और मैंने किन-किन stocks में इन्वेस्ट किया है. मेरी क्या स्ट्रेटजी रहती है ये सब बताऊंगा.

इसके बदले में आप मुझे 500 से 1000 रुपए monthly, annualy or one time फीस देकर मेरे चैनल से जुड़ जाओ. आप यकीन नई करोगे लेकिन इस तरीके से लोग-बाग दबा के पैसे कमा कर रहे हैं.

4. Deals रिलेटेड चैनल से

आप डील्स पर भी काम करके अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं

Deals मतलब, ऐमाज़ॉन, फ्लिपकार्ड, मिशो आदि ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जो ऑफर्स और डिस्काउंट चलते रहते हैं उनके बारे में जानकारियां देना.

इसको करने के लिए आप सबसे पहले ऐमेज़ॉन फ्लिपकार्ट आदि में एफिलिएट का अकाउंट बना लो और जिन प्रोडक्ट्स में अभी ऑफर चल रहे हैं भारी डिस्काउंट चल रहे हैं उन प्रोडक्ट्स का जानकारी अपने चैनल में शेयर कर दो एवम साथ में इस प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक भी अपने टेलीग्राम चैनल में शेयर कर दो.

ऐसा आपको रोज करना है. जब भी कोई पर्सन आपके उस लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको भी उसका कमीशन मिलेगा.

टेलीग्राम पर ऐसे कई चैनल है जो नए-नए deals के बारे में जानकारियां देते हैं. टेलीग्राम पर कई लोग सिर्फ डील्स की जानकारियां देकर एफिलिएट कमिशन से रोजाना ₹1000 तक कमा रहे हैं.

महत्वपूर्ण टिप:

अगर आपको स्पॉन्सरशिप चाहिए तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपको टेलीग्राम चैनल ऐसे केटेगरी में क्रिएट करना है जहां स्पॉन्सरशिप मिलने का चांस ज्यादा हो.

जैसे – money earning deals related category

अगर आपका केटेगरी ऐसा है जहां स्पॉन्सरशिप मिलने का चांस कम है फिर तो आपको स्पॉन्शरशिप से कमाई करने में थोड़ी दिक्कत आ सकती है.

Final Words,

कई सारे लोगों को Telegram से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में पता नही होता है। इस समस्या के समाधान के लिए हमने इस पोस्ट में टेलीग्राम द्वारा पैसे कमाने के सभी आसान तरीकों और कैटेगरीज के बारे में जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है,

इस ब्लॉगपोस्ट में मैने आपको बताया की, आप टेलीग्राम में पब्लिक चैनल के ऑडियंस को प्राइवेट चैनल में ले जाकर फीस भी ले सकते हैं, प्राइवेट मेंबरशिप और कोर्स भी सेल कर सकते हैं. आपको स्पॉन्सरशिप भी मिल जाएगी और आप एफिलिएट लिंक से भी कमा सकते हैं और रेफरल से भी कमा सकते हैं.

यदि आपको यह लेख Telegram App Se Paise Kaise Kamaye पसंद आया या आपको कुछ नया सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

FAQs

Que. टेलीग्राम पर कितने पैसे मिलते हैं ?

Ans टेलीग्राम खुद से एक भी रुपया नहीं देता है. आपको इसमें काम करके खुद से पैसे कमाने रहते हैं लेकीन आप ऊपर दिए गए तरीको से हर महीने 40 - 50 हज़ार रुपये भी कमा सकते हैं।

Que. कौन से देश टेलीग्राम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं?

Ans. इंडिया और ब्राजील

Que. टेलीग्राम Group और Channel में क्या अंतर होता है?

Ans. Telegram ग्रुप में सभी मेंबर्स पोस्ट कर सकते हैं चैनल में सब्सक्राइबर होते हैं और इसमें केवल Admins और Moderators ही पोस्ट कर सकते हैं।

Que . टेलेग्राम द्वारा पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका कौन सा है?

Ans. Affiliate Marketing और Refer एंड Earn तरीका टेलीग्राम से पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके हैं।

Que. टेलीग्राम से पैसे कमाने के कितने तरीके हैं ?

Ans. टेलीग्राम से पैसे कमाने के 4 तरीके हैं - • स्पॉन्सरशिप • एफिलिएट कमीशन • Refer and earn • मेंबरशिप/सब्सक्रिप्शन फीस

Rate this post

Leave a Comment