Assets और Liabilities क्या होते हैं? उदाहरण सहित (पूर्ण जानकारी)

Assets और Liabilities क्या होते हैं: आसान शब्दों में, Assets ऐसी चीजें होती हैं जो आपको पैसा कमा के देती है और liabilities ऐसी चीजें होती हैं जो आपसे खर्चा करवाती है। चलिए इन दोनो के बारे में विस्तार से जानते हैं..

नमस्कार दोस्तों wealthgif.com पर आपका फिर से स्वागत है. दोस्तों आज के लेख Assets and liabilities Meaning in Hindi में हम जानेंगे की एसेट्स और लायबिलिटीज़ क्या होते हैं, कितने प्रकार के होते हैं, इनका क्या महत्व होता है और हमें इनके बारे में जानना क्यों जरूरी है।

Assets और Liabilities से जुड़ी तमाम तरह की जानकारी इस लेख में दिया जा रहा है इसलिए आपसे आग्रह है की इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढियेगा।

तो आइए शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं Assets और Liabilities का meaning क्या है?

Assets and Liabilities meaning in hindi

Asset और liability अंग्रेजी भाषा के शब्द हैं जिनका हिंदी में शाब्दिक अर्थ “संपत्ति” और “देनदारी, कर्जा या ऋण” होता है।

Assets और Liabilities क्या होते हैं?

एसेट्स वे चीजें होती हैं जो आपके जेब में पैसा डालती है और लायबिलिटीज वे चीजें होती है जो आपके जेब से पैसा निकालती है।

चलिए, अब assets and liabilities meaning in hindi के बुनियादी पहलु को एक-एक करके समझते हैं

Assets क्या है? (What is assets in Hindi)

एसेट्स का मतलब होता है कोई भी ऐसी चीज जिससे किसी व्यक्ति, संस्था या कंपनी को आर्थिक लाभ होता है वह एसेट्स कहलाती है।

किसी भी व्यक्ति, संस्था या कंपनी के लिए संपत्ति (assets) एक ऐसी वस्तु है जिसे Own करने पर उन्हें वर्तमान या भविष्य में लाभ होता है।

अगर उन्हें लाभ नहीं हो रहा है या भविष्य में लाभ पहुंचने का कोई चांस नहीं है तो ऐसे में ये चीजें assets नहीं कहलाएगी।

आइए एसेट को कुछ उदाहरणों की मदद से समझने का प्रयास करते हैं – 

उदाहरण – शहर में आपका एक बिल्डिंग है जिसे आपने किराया (रेंट) पर दिया है, आपको हर महीने उस बिल्डिंग से रेंटल इनकम प्राप्त हो रही है. ऐसे में ये बिल्डिंग आपके लिए एक एसेट होगी जो हर महीने आपके जेब में पैसे डाल रही है।

उदाहरण – आपने शेयर बाजार में कंपनियों के शेयर्स, बॉन्ड्स, म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया है तो ये सब चीजें भी आपके लिए एसेट्स होंगी क्योंकि आने वाले समय में जब इनकी कीमतें बढ़ेंगी तो इनसे आपको आर्थिक लाभ होगा।

संपत्ति के अन्य उदाहरण –

  • किसी व्यक्ति के पास पैसे हैं तो उसके लिए पैसे asset है।
  • सोना या चांदी है तो वह उसके लिए asset है।
  • कोई टैक्सी या कमर्शियल वाहन है तो वह उसके लिए एसेट है।
  • Real estate प्रोपर्टी जिससे उसे रेंटल इन्कम प्राप्त होती है वह उसके लिए एसेट है।
  • अगर कोई व्यक्ति फोटोग्राफर है तो उसका camera उसके लिए एक asset है।
  • अगर कोई व्यक्ति Blogger है तो उसकी website उसके लिये एक asset है।
  • कोई व्यक्ति संगीतकार है तो उसके लिए उसका स्किल और वाद्ययंत्र एसेट्स हैं।

Asset’s जो किसी व्यक्ति के पास हो सकते है –

  • कैश
  • बैंक में जमा धन
  • कमर्शियल वाहन
  • रियल एस्टेट प्रॉपर्टी
  • किराए पर दी जाने वाली वस्तुएं
  • सोना, चांदी, गहने
  • स्टॉक्स
  • म्यूचुअल फंड
  • आर्ट कलेक्शन
  • इंश्योरेंस पॉलिसी
  • फिक्स्ड डिपॉजिट
  • नॉलेज
  • स्किल
  • इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी
  • पेटेंट

Assets Meaning in Business in hindi

ऐसी चीजें और रिसोर्सेज जो किसी बिजनेस को Profit generate करने यानी लाभ कमाने में सहायता करते हैं एसेट्स कहलाते है।

उदाहरण के लिए – किसी कंपनी के पास जो स्किल्ड वर्कफोर्स है, खुद का ऑफिस बिल्डिंग है, उसके कंप्यूटर्स, प्रोडक्ट बनाने की मशीनें, फैक्ट्रियां तथा रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज आदि जिनसे कंपनी को पैसा कमाने के लिए मदद मिल रही है वह सब चीजें उस कंपनी के लिए assets हैं।

अन्य उदहारण – गूगल के लिए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का पेटेंट, आईफोन के लिए उसका logo, माइक्रोसॉफ्ट के लिए विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम एसेट्स हैं। ये पेटेंट्स या सर्विसेज उन्हें सालाना बिलियंस ऑफ डॉलर कमा के दे रही हैं और भविष्य में भी देगी।

किसी कंपनी के निम्न चीजें assets हो सकती है –

  • कैश मनी
  • ब्रांड वैल्यू
  • इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी
  • पेटेंट्स
  • ट्रेड मार्क
  • Software’s
  • Processes
  • इन्वेंटरी
  • Land and buildings
  • Equipment
  • प्लांट एंड मशीनरी
  • वाहन
  • Accounts receivable
  • ऑफिस में मौजूद फर्नीचर, कंप्यूटर आदि
  • लॉयल कस्टमर बेस
  • Goodwill

Types of assets in hindi

Assets को अलग-अलग आधार पर बांटा गया है. जैसे की,

Assets कितने समय में रिटर्न देगी, इस आधार पर Assets के दो प्रकार है,

1. Current Asset

2. Non Current Asset.

तथा Asset को उनके भौतिक अस्तित्व के आधार पर दो भागों में बांटा गया है,

1. Tangible Asset

2. Intangible Assets

Current Assets Meaning in Hindi

ऐसे एसेट्स जिन्हे एक वर्ष के भीतर कैश में कन्वर्ट किया जाता है उन्हे current assets कहते हैं।

Current assets को शार्ट टर्म एसेट्स भी कहा जाता है क्योंकि ये शॉर्ट अवधि में आर्थिक लाभ प्रोवाइड करती है। ये ऐसे एसेट्स होती है जिन्हे कोई बिजनेस या ऑर्गेनाइजेशन 1 फाइनेंशियल ईयर कया उससे कम अवधि के लिए अपने पास रखती है क्योंकि अधिक समय तक रखने पर इन एसेट्स की वैल्यू कम होती है।

उदाहरण के लिए. एक कंपनी खाद्य पदार्थ बनाती है जिसे बेचकर उसे मुनाफा होता है। इन खाद्य पदार्थों पर एक्सपायरी डेट लिखा होता है। यदि इन समानो को कंपनी या दुकानदार ज्यादा समय तक अपने पास रखते हैं तो expiry date के बाद इनका वैल्यू शून्य हो जाता है।

समय के साथ धीरे-धीरे इन वस्तुओं का वैल्यू घटने लगता है और expiry date के बाद कोई profit नही मिलता है बल्कि उल्टा नुकसान ही पहुंचाता है।

Current assets ऐसी संपत्तियां हैं जिनसे अगले 12 महीनों या एक बिज़नेस साइकल के अंदर आर्थिक लाभ उत्पन्न होने की उम्मीद होती है।

Example of current assets in hindi

  • नकदी रकम
  • बैंक बैलेंस
  • स्टॉक
  • देनदार
  • प्रोडक्ट
  • कच्चा माल

Non-Current Assets Meaning in Hindi

Non-Current Assets को Fixed assets या long term एसेट्स भी कहा जाता है। ये ऐसी संपत्तियां होती है जिनसे लंबी अवधि तक आर्थिक लाभ होता है और समय के साथ इनकी वैल्यू कम नहीं होती है बल्कि कई cases में समय के साथ इनकी वैल्यू बढ़ती है।

उदाहरण के लिए. आपके पास एक प्रॉपर्टी है जैसे कोई Land (जमीन). और आपको तो पता ही है समय के साथ जमीन का वैल्यू हमेशा बढ़ते रहता है।

इसलिए अगर आप जमीन को लम्बे समय तक अपने पास रखते हैं तो उसका वैल्यू धीरे-धीरे बढ़ता चला जायेगा और long term में आपको profit provide करेगा। इस तरह के assets (सम्पति) को long term assets या fixed assets कहा जाता है।

ये ऐसी संपत्तियां होती हैं जिनसे एक वर्ष से अधिक समय में आर्थिक लाभ मिलने की उम्मीद होती है।

Example of non-current assets in hindi

  • बिल्डिंग
  • कमर्शियल प्रॉपर्टीज
  • जमीन
  • लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट्स
  • लॉन्ग टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट
  • गोल्ड
  • मशीनरी

Tangible Assets Meaning in Hindi

Tangible Assets का मतलब होता है भौतिक संपत्ति. ऐसी संपत्तियां जिसे देख या छू सकते हैं जैसे जमीन, बिल्डिंग,मशीनरी, गोल्ड, गाड़ी, कैश आदि Tangible Assets कहलाती है।

इन Assets को Physical Assets भी कहा जाता है.

Tangible Assets examples in hindi

  • जमीन-जायदाद
  • बिल्डिंग
  • मशीनरी
  • फैक्ट्री
  • सोना, चांदी,
  • गहने
  • गाड़ी
  • नगदी रुपए

Intangible Assets meaning in Hindi

ऐसे एसेट्स जिन्हे हम देख और छू नहीं सकते हैं Intangible Assets कहलाती है। जैसे – Patents, Trademarks, Loan, ब्रांड वैल्यू और Copyright.

आपने किसी को लोन में पैसा दिया है तो ये आपके लिए एक Intangible Assets होगा. जिससे हर महीने ब्याज मिलेगा। एक कंपनी ने किसी डिजाइन अथवा प्रोसेस को पेटेंट करवा लिया है तो ये उसके लिए Intangible Assets होगा

Intangible Assets example in hindi

  • पेटेंट
  • ट्रेडमार्क
  • ब्रांड वैल्यू
  • कॉपीराइट
  • लोन
  • गुडविल

अभी हमने Assets Meaning in Hindi को विस्तारपूर्वक समझा, अब हम आगे Assets के विपरीत Liabilities के बारे में जानेंगे, तो आइए जानते है –

Liabilities kya hai (what is Liabilities in Hindi)

Liability का हिंदी में अर्थ देनदारी, कर्जा या ऋण होता है। Liabilities का मतलब है कि किसी व्यक्ति या बिजनेस के ऊपर किसी तरह का दायित्व है जैसे ऋण जो उसे किसी दूसरे पक्ष को चुकाना है.

Liabilities मतलब ऐसी चीजों से होता है जो आपसे पैसा खर्चा करवाती है। जैसे- घरेलू खर्चें, होम लोन, कार लोन का भुगतान आदि। वे सभी चीजें जो आपसे खर्चे करवाती है आपके लिए वो Liability है।

Liability examples in hindi

  • EMI
  • होम लोन
  • कार लोन
  • घरेलू खर्चें
  • लक्जरी आइटम
  • स्कूल और कॉलेज फीस
  • बिजली बिल
  • घर का किराया

Types of liabilities in hindi

Liabilities दो तरह के होते हैं जो निम्नानुसार हैं

  1. Current Liabilities
  2. Non-Current Liabilities

चलिए Liabilities के इन दोनों प्रकारों को एक-एक कर जानते हैं

Current Liabilities Meaning in Hindi

ऐसे liabilities जिन्हें एक सिमित समय के अंदर यानि की 1 साल या उससे कम समय में चुकाना रहता है उन्हे Current Liabilities कहा जाता है। यह short term liabilities होते है।

उदाहरण के लिए, जैसे आपने किसी रिश्तेदार से कुछ समय के लिए उधार लिया है तो यह ऋण आपके लिए एक Current लायबिलिटी होगी.

Current Liabilities examples in hindi

  • बिजली बिल
  • घर का किराया
  • स्कूल फीस
  • कॉलेज फीस
  • घरेलू सामान
  • टैक्स
  • कर्मचारियों को तनख्वाह
  • दुकान का रेंट पेमेंट

Non-Current Liabilities Meaning in Hindi

ऐसी Liabilities जिन्हें चुकाने की अवधि एक वर्ष से अधिक होती है Non-Current Liabilities कहलाती है। ये लंबी अवधि की देनदारियां होती है जिन्हे धीरे-धीरे करके लंबी अवधि में चुकाना होता है।

उदाहरण के लिए. व्हीकल लोन, होम लोन या बिजनेस लोन जिसे चुकाने में 1 वर्ष से अधिक समय लगता है।

Non-Current Liability examples in hindi

  • लंबी अवधि के ऋण
  • बिजनेस लोन
  • कमर्शियल व्हीकल लोन
  • होम लोन
  • एजुकेशन लोन

Assets and liabilities in hindi

Assets का हिंदी meaning सम्पति होता है जबकि liabilities का हिंदी meaning कर्जा, ऋण होता है। Assets का तात्पर्य उन चीज़ों से होता है जो आपको पैसा कमा के देती है और liabilities का तात्पर्य उन चीजें होती है जो आपसे पैसे खर्च करवाती है।

संपतियों से हमें आर्थिक लाभ होता है जबकि देनदारियां वे ऋण होते हैं जिसे हमें चुकाना होता है। संपत्ति को चार प्रकारों में विभाजित किया गया है जबकि देनदारियां 2 प्रकार की होती है।

Importance of assets and liabilities in hindi

एक बिजनेस के लिए Assets और liabilities जितने आवश्यक हैं उतने ही आवश्यक एक घरेलू व्यक्ति के लिए भी हैं। तभी हम अपने पैसों का मैनेजमेंट ठीक से कर पाएंगे

Assets के रूप में पैसा हमारे पास आता है और Liabilities के रूप में वो पैसा हमारे पास से चला जाता है।

FAQs

प्रश्न: संपत्ति और देनदारी क्या है?

संपत्ति वे चीजें होती हैं जो आपके जेब में पैसा डालती है और देनदारी वे चीजें होती है जो आपके जेब से पैसा निकालती है।

प्रश्न: लायबिलिटी कितने प्रकार के होते है?

Liabilities दो प्रकार की होते है: 1) Current Liabilities 2) Non-Current Liabilities

प्रश्न: एसेट को हिंदी में क्या कहते हैं?

Asset को हिंदी भाषा में संपत्ति कहते हैं।

प्रश्न: संपत्ति का मतलब क्या होता है?

संपत्ति का मतलब होता है ऐसी चीज जो आपको आर्थिक लाभ देती है या भविष्य में देने वाली है।

देनदारी का मतलब क्या होता है?

देनदारी का मतलब होता है किसी भी कंपनी या व्यक्ति का ऐसा दायित्व जैसे की कर्ज़. जिसे बाद में चुकानी है।

Final word to assets and liabilities meaning in hindi

तो ये थी assets और Liabilities क्या हैं। assets and liabilities meaning in hindi, assets और Liabilities में अंतर जैसे सवालों के जवाब।

दोस्तों मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बेहद पसंद आया होगा। इसी तरह के और भी Article पढ़ना चाहते हैं तो हमारे साइट पर मौजूद बाकी पोस्ट को पढ़ सकते हैं। Thank you for being here. Please visit again to wealthgif blog.

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment