घर बैठे ऑनलाइन लाखों कमाने के तरीके 2023 में (3 सबसे बेस्ट तरीके)

Online paise kaise kamaye

Paise kaise kamaye: रोटी, कपड़ा और मकान एक व्यक्ति और उसके परिवार की सबसे बड़ी मूलभूत आवश्यकता होती है. जिसे हासिल करने के लिए एक decent income की जरूरत पड़ती है. एक अच्छी जिंदगी के लिए पैसा कमाना बहुत जरूरी है.

लेकिन कई लोगों को लगता है कि पैसा कमाना बहुत मुश्किल होता है. पैसा कमाने के लिए के लिए एक अच्छी डिग्री का होना बहुत जरूरी है. जब आपके पास एक अच्छा डिग्री होगा तभी आप एक अच्छा नौकरी कर पाओगे और बहुत अच्छा पैसा कमा पाओगे. लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि आपकी मनपसंद नौकरी को प्राप्त करने के लिए डिग्री आवश्यक तो हो सकती है लेकिन यह गारंटी नहीं हो सकती.

आज भारत में ऐसे हजारों-लाखों ग्रैजुएट्स है जो डिग्री और पीएचडी करने के बाद भी बेरोजगार है, और यह स्थिति लगातार बद से बदतर होती जा रही है. लेकिन क्या पैसा कमाना वाकई मुश्किल है? क्या किसी को मात्र 20 से 30 हजार रुपए के लिए पूरे दिन काम करने की आवश्यकता है? जॉब करना जरूरी है?…तो मेरा जवाब है नहीं बिल्कुल, नहीं.

पैसा कमाने के लिए एक व्यक्ति को time और effort लगाने की आवश्यकता होती जरूर है लेकिन पैसा कमाना उतना मुश्किल नहीं है जितना आप सोचते हैं. आप घर बैठे भी आसानी से पैसे कमा सकते हैं. कई सारे लोग हैं जो घर बैठे ही हजारों लाखों में Earning कर रहे हैं.

इसके लिए आपके पास डिग्री होने की या आपको ऑफिस जाने की कोई जरूरत नहीं है. बस आपको इतना करना है कि मार्केट के ट्रेंड और डिमांड को देखते हुए काम करना है और इससे पैसे कमाना है.

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इस बारे में और अधिक जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें यहां मैंने घर बैठे पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया है. तो बिना देर करते हुए चलिए शुरू करते हैं,

ब्लॉगिंग से पैसे कमाएं

ब्लॉग पैसा कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है आप जिस भी चीज के बारे में नॉलेज रखते हो या जिसमें इंटरेस्टेड हो उसके बारे में आपको ब्लॉग लिखने हैं. अभी आप जो पढ़ रहे हैं वह भी एक ब्लॉग है. आपको भी इसी तरह के जनकारी वाले अच्छे अच्छे ब्लॉग लिखने हैं और उसे वेबसाइट में अपलोड करनी है.

ब्लॉगिंग एक ऐसा तरीका है जिसे आप साइड हसल (side hustle) के रूप में शुरू कर सकते हैं. आपको जब भी टाइम मिले ब्लॉग लिखा करो और उसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया करो. आपको बता दूं की ब्लॉगिंग एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप घर बैठे महीने में लाखों रुपए तक Earn कर सकते हो.

ब्लॉगिंग में आपको शुरू में थोड़ी बहुत तकलीफ जरूर होगी. आपको इसमें रातों-रात सफलता नहीं मिलेगी क्योंकि शुरुआत में आपको कुछ भी पता नहीं होगा जैसे- जैसे आप काम करते जाओगे, आपको आईडिया होते जाएगा. ब्लॉग कैसे लिखा जाता है. किन किन चीजों का ध्यान रखना है. क्या-क्या चीज़ें करनी है और क्या नहीं करनी है.

सक्सेस पाने के लिए आपको टाइम निकालकर काम करना होगा. यदि आप इसमें लगे रहते हो, इस प्रोसेस को कंप्लीट कर लेते हो तो 6 महीने के बाद आपको सफलता मिलनी स्टार्ट हो जाएगी. और एक टाइम ऐसा भी आएगा जब आप ब्लॉगिंग से इतना पैसा बना रहे होंगे कि आपके नौकरी की सैलरी भी इसके सामने छोटी पड़ जाएगी.

Freelancing से पैसे कमाएं

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है Freelancing.

Freelancing एक ऐसा तरीका है जिसमें आप लोगों का काम करते हो और बदले में पैसे मिलते हैं. सुनने में आपको यह तरीका बिलकुल भी आकर्षक नहीं लग रहा होगा लेकिन जब आप इसके बारे में गहराई से पता लगाओगे तो आप हैरान रह जाओगे.

इस फील्ड में इतना स्कोप है की लोग- बाग फ्रीलांसिंग का काम करके घर बैठे ही लाखों रुपए तक कमा रहे हैं. जितने पैसे आप जॉब में 1 महीने में कमाओगे उतने तो फ्रीलांसर्स 4 से 5 प्रोजेक्ट में ही कमा लेते हैं.

इसे करने के लिए आपके अंदर किसी भी प्रकार की कोई डिजिटल स्किल होनी चाहिए जैसे – कंटेंट राइटिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, लैंग्वेज ट्रांसलेशन, कोडिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, एडिटिंग, टेक्निकल नॉलेज आदि. इनमें से कोई भी स्किल आप में है तो आप फ्रीलांसर बनकर पैसे कमा सकते हैं.

फ्रीलांसिंग करने के लिए आपको पॉपुलर फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे की freelancer, Upwork, feverr आदि पर अपना अकाउंट बनाना है और आपको जो स्किल आती है उसे यहां पर मेंशन कर देनी है.

इसके बाद जब भी आपके स्किल के अनुसार कोई काम freelancing website पर पब्लिश होगा तो आपके पास नोटिफिकेशन आ जाएगा. आप उस प्रोजेक्ट पर बोली लगाकर उस काम को पा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.

एवं इसके अलावा आपकी प्रोफाइल को देखकर भी लोग आपसे कांटेक्ट करेंगे और आपको काम देंगे. आपके पास जितना ज्यादा एक्सपीरियंस और स्किल होगा आप उतना ही अधिक पैसा क्लाइंट से चार्ज कर पाओगे.

इंस्टाग्राम पेज से पैसे कमाएं

यह घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का तीसरा और एक बेहतरीन तरीका है. इसमें इंस्टाग्राम थीम पेज बिजनेस या पर्सनल ब्रांडिंग से पैसे कमाना कहा जाता है. इस तरीके में इंस्टाग्राम पर पेज बनाकर या खुद का एक पर्सनल ब्रांड क्रिएट करके उससे पैसा कमाया जाता है. इंस्टा पेज से आप 3 तरीकों से पैसा कमा सकते हो.

पहला तरीका है पेज में दूसरे लोगों के इंस्टा आईडी का प्रमोशन करके या शॉटआउट बेचकर. और दूसरा तरीका है इंस्टाग्राम पेज को बेचकर (sell करके).

पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम पर ऐसे केटेगरी से रिलेटेड पेज बनाओ. जिसमें प्रमोशंस बहुत ज्यादा मिलते हैं जैसे की बिजनेस, मोटिवेशन, हेल्थ आदि.

यदि आप पर्सनल ब्रांड बनाते हो तो आप खुद की सर्विसेज और प्रोडक्ट बेचकर भी इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते हो. इसके अलावा और भी बहुत सारे तरीके हैं इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बस आपको दिमाग लगानी है और थोड़ी मेहनत करनी है.

FAQs

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h2″ question-0=”प्रश्न: घर से कमाई कैसे करें?” answer-0=”उत्तर: घर से कमाई करने के 3 बेस्ट तरीके – • ब्लॉगिंग से पैसे कमाएं • Freelancing से पैसे कमाएं • इंस्टाग्राम पेज से पैसे कमाएं” image-0=”” headline-1=”h2″ question-1=”प्रश्न: तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें?” answer-1=”उत्तर: आपको तुरंत पैसे की जरूरत है तो आप निम्न चीजें कर सकते हैं – • इंस्टेंट पर्सनल लोन लें। • शेयर और म्यूचुअल फंड के ऊपर लोन लें सकते हैं। • गोल्ड लोन ले सकते हैं। • Buy Now Pay Latter का उपयोग कर सकते हैं। • आपके पास कोई फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) है तो बैंक की तरफ से एफडी पर ओवरड्राफ्ट या लोन की सुविधा दी जाती है। यह लोन आसानी से मिल जाता है।” image-1=”” count=”2″ html=”true” css_class=””]

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से मैंने आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के टॉप 3 मेथड्स के बारे में बताया है जिनके द्वारा आप आसानी से घर बैठे पैसा कमा सकते हो. मैं उम्मीद करता हूं कि इस आर्टिकल में पैसे कमाने के बताए गए तीनों तरीके आपको पसंद आए होंगे और यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा.

हमारी वेबसाइट में आपको पैसे कमाने से रिलेटेड और भी बेहतरीन आर्टिकल्स पढ़ने के लिए मिल जाएंगे अतः एक बार उन्हें भी जरूर चेक करें, और उनका भी फायदा उठाएं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment