ट्रेडिंग व्यू क्या है? TradingView के बारे में (पूर्ण जानकारी)

TradingView kya hai, कैसे यूज करें, Benefits, ट्रेडिंग व्यू के फीचर्स, चार्ट्स, पेपर ट्रेडिंग, ट्रेडिंग व्यू कैसे काम करता है? मोबाइल ऐप, Faq

नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट ट्रेडिंगव्यू क्या है? What is Trading view in hindi के बारे में है आज हम एक बहुत ही पॉपुलर सॉफ्टवेयर या ऐप के बारे में जाने वाले हैं जिसका नाम है ट्रेडिंगव्यू

दोस्तों TradingView एक बहुत ही ज्यादा पॉपुलर सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल स्टॉक मार्केट में किया जाता है.

ट्रेडिंग व्यू का उपयोग mainly ट्रेडिंग चार्ट्स देखने के लिए और प्रतिभूतियों जैसे की स्टाॅक्स, करेंसी, इंडेक्स, क्रिप्टोकरेंसी, बॉन्ड्स आदि के Analysis के लिए किया जाता है.

चार्ट देखने और एनालिसिस करने के अलावा भी बहुत सी चीजें हैं जो TradingView की मदद से किए जाते है जिनके बारे में हम आगे चर्चा करने वाले हैं.

Trading view kya hai, what is TradingView in hindi

इसलिए अगर आप TradingView के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढियेगा। तो आइए शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं कि TradingView kya hai है.

ट्रेडिंग व्यू क्या है?

ट्रेडिंग व्यू एक स्क्रिनर और ट्रैकिंग टूल है जिसका इस्तेमाल ट्रेडिंग चार्ट्स को देखने के लिए उसे एनालाइज करने के लिए, और स्टॉक मार्केट से जुड़ी जानकारियां प्राप्त करने के लिए किया जाता है।

ट्रेडिंगव्यू में स्टॉक मार्केट से रिलेटेड सारी चीजें मिल जाती है यदि आप एक ट्रेडर है तो ट्रेडिंग रिलेटेड सारे फीचर्स यहां आपको मिल जाएंगे अगर आप एक इन्वेस्टर या टीचर हो तो इन्वेस्टिंग और टीचिंग के लिए जरूरी टूल्स एंड रिसोर्सेज आपको यहां यूज करने को मिल जाएंगे।

बेसिकली शेयर मार्केट से जुड़ी तमाम तरह के इनफार्मेशन, चार्ट्स, मार्केट न्यूज़ और कंपनियों के प्रोफाइल से जुड़ी जानकारियां आपको TradingView में मिल जायेंगे। ट्रेडिंगव्यू को वेब ब्राउज़र और मोबाइल ऐप दोनों के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।

अभी आपने जाना की ट्रेडिंग व्यू एक स्क्रिनर और ट्रैकिंग टूल है लेकिन ये किसका ट्रैकिंग और स्क्रीनिंग करता है? यह जानने के लिए आगे पढ़ें.

ट्रेडिंग व्यू का उपयोग किसलिए किया जाता है?

TradingView का उपयोग कंपनियों के शेयर्स, बॉन्ड्स, इंडेक्स फंड, करेंसी, फॉरेक्स, फ्यूचर्स, क्रिप्टोकरेंसी आदि प्रतिभूतियों की ट्रैकिंग और स्क्रीनिंग करने के लिए किया जाता है।

ट्रेडिंग व्यू में कई अलग-अलग तरह के ढेर सारे चार्ट्स मौजूद हैं जिन्हे यूज करके इन प्रतिभूतियों को Track और Screen किया जाता है। इसलिए ट्रेडर और इन्वेस्टर के बीच यह ऐप इतना ज्यादा पॉपुलर है।

Trading view app

TradingView Features in Hindi

ट्रेडिंगव्यू एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसमें ढेरों फीचर्स मौजूद हैं उनमें से जो फीचर्स हमारे फेवरेट हैं उनकी लिस्ट हमने यहां दी है –

  • ट्रेडिंग व्यू चार्ट्स फीचर (TradingView Chart फीचर)
  • 12 प्रकार के Charts उपलब्ध है.
  • मल्टी टाइमफ्रेम सेटिंग – Trading view में आप अलग-अलग टाइमफ्रेम का चार्ट एक साथ देख सकते हैं। जैसे – आप 1 दिन का चार्ट, 30 मिनट का चार्ट और 15 मिनट का चार्ट. तीनों चार्ट एक ही समय में एक ही स्क्रीन पर देख सकते हैं। मल्टी टाइमफ्रेम वाली यह सुविधा इंट्रा डे ट्रेडर के लिए काफी काम की है।
  • undo and redo feature – कई बार ऐसा होता है की हम चार्ट में गलत ट्रेंड लाइन्स और इंडिकेटर्स लगा देते हैं ऐसे में इसे सुधारने के लिए दूसरे प्लेटफॉर्म पर आपको इस ट्रेंड लाइन को चुन करके उसे डिलीट करना होगा यानी मिटाना होगा, लेकिन TradingView पर ये सिर्फ एक क्लिक से हो जाता है।
  • चार्ट में टाइमफ्रेम पर स्टडी करने यानी विजीबिल्टी की सुविधा (Visibility) इस फीचर के जरिए आप किसी भी ट्रेंड लाइन या ड्रॉइंग को किसी भी टाइम फ्रेम पर देख सकते हैं।
  • भूतकाल के किसी भी तारीख पर जाकर परफॉर्मेंस देखने की सुविधा यानी back testing या replay function.
  • HD चित्र साझा करने का फीचर (HD images)
  • समाचार का फीचर (TradingView News)
  • ट्रेडिंग व्यू कम्युनिटी फीचर (Community in TradingView)
  • वाचलिस्ट फीचर (TradingView Watchlist)
  • कस्टमाइज नोटिफिकेशन सेट करने की सुविधा
  • ट्रेडिंग व्यू में आप अपना खुद का इंडेक्स बना सकते हैं जिस तरह से निफ़्टी इंडेक्स है, सेंसेक्स इंडेक्स है, बैंक निफ्टी है जिसमें कुछ चुनिंदा स्टॉक्स का समूह रहता है ठीक उसी तरह से आप भी अपने खुद के पसंदीदा स्टॉक्स का एक समूह या इंडेक्स बना सकते हैं और उन्हें ट्रैक करने के लिए चार्ट बना सकते हैं एवम उसपर सारे टेक्निकल इंडिकेटर्स भी लगा सकते हैं।
  • Comparision feature – ट्रेडिंग व्यू के जरिए आप किसी भी शेयर की तुलना अन्य किसी दूसरे शेयर के साथ निफ्टी, सेंसेक्स या बैंक निफ्टी के साथ अथवा अमेरिकी शेयर बाजार के किसी इंडेक्स के साथ मात्र कुछ मिनटों में कर सकते हैं।
  • स्क्रिनर फीचर – स्क्रीनर फीचर की मदद से पूरे स्टॉक मार्केट को खंगाल सकते हैं और बेस्ट स्टॉक्स ढूंढे जा सकते हैं।

TradingView Chart in Hindi

ट्रेडिंग व्यू का सबसे ज्यादा इस्तेमाल Chart देखने के लिये किया जाता है इसलिए कई बार इसे Charting platform भी कहा जाता है।

कस्टमर फीडबैक के अनुसार TradingView का जो Real Time Chart है वो बाकी प्लेटफार्म्स की तुलना में अधिक Smooth चलता है और इसमें ऐसे बहुत से ऐसे Features & Functios दिये गये हैं जो कि अन्य दुसरे प्लॅटफाॅर्म पर आपको दिखाई नहीं पड़ेंगे।

TradingView Chart अलग-अलग तरह के कई सारे फंक्शन देखनें को मिलते हैं जो निम्नानुसार –

  • Indiactor Chart
  • Time Frame
  • Template
  • Alert
  • Trendlines
  • Horizontal Vertical Lines
  • Parallel Lines
  • Fib Retracement, Fib Circles
  • Text, Arrow, Balloon
  • Short position,Long Position
  • Prize Range, Bars Pattern

ट्रेडिंग व्यू पेपर ट्रेडिंग क्या है?

पेपर ट्रेडिंग से तात्पर्य है नकली पैसे या वर्चुअल मनी का उपयोग करके ट्रेडिंग करना।

जो लोग ट्रेडिंग में अभी नए हैं सीखना अभी शुरू किए हैं वे लोग इस प्लॅटफाॅर्म कि मदद से Trading करना सिख सकते हैं।

इसमें ट्रेडिंग करने के लिए वर्चुअल मनी का प्रयोग किया जाता है इसलिए पैसे गवांने का कोई रिस्क नहीं रहता है।

पेपर ट्रेडिंग में सबकुछ असली ट्रेडिंग की तरह ही होता है बस जो पैसे यूज किए जाते हैं वो नकली होता है।

जब आप अच्छी तरह से इसे सिख जाओगे तब आप ट्रेडिंग करने के लिए रियल मनी का उपयोग कर सकते हो।

ट्रेडिंग व्यू के क्या फायदे हैं?

  • यह एक वर्ल्डवाइड इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है इसलिए इसमें आपको ना केवल भारत बल्कि विदेशी कंपनियों के शेयर्स चार्ट भी देखने को मिल जाता है।
  • इसमें Equity, Currency, Commodity, Future, Index fund, Bonds and CryptoCurrencies इन सभी का चार्ट मौजूद है.
  • इस ऐप में मौजूद बहुत सारे फिचर्स का इस्तमाल करके निवेशक Equity, Currency, Commodity, Future, Index fund, Bonds और CryptoCurrencies कि Analysis कर सकते हैं। ट्रेंडिंग व्यू में आपको हर कंपनी का प्रोफाइल और chart मिल जाएगा।
  • TradingView में ज्यादातर फीचर मुफ्त हैं जो की अन्य ऐप्स में नही होते। वेबसाइट और मोबाइल ऐप के अलावा इसका Software भी आता है, जिसे कम्प्यूटर और लेपटॉप में उपयोग किया जा सकता है।
  • अनुभवी ट्रेडर्स कस्टम इंडिकेटर बना सकते हैं जिन्हें वे ट्रेडिंग व्यू के सर्वर पर सेव कर सकते हैं।
  • ट्रेडिंग व्यू में यूजर अपनी ट्रेडिंग स्ट्रेटजी को दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं और अपने एनालिसिस का लाइवस्ट्रीम भी कर सकते हैं।
  • चाहे आप एक प्रशिक्षित प्रोफेशनल हों या आपने अभी-अभी इस फील्ड में कदम रखा है। ट्रेडिंग व्यू सभी के लिए उपयुक्त है।
  • ट्रेडिंग व्यू ढेर सारे फीचर्स प्रोवाइड करने के अलावा, उन्हें कस्टमाइज करने की सुविधा भी प्रदान करता है।

ट्रेडिंग व्यू कैसे काम करता है?

ट्रेडिंग व्यू एक सॉफ्टवेयर है जो Charting softwere  ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म और स्क्रीनर के रूप में काम करता है।

ट्रेडिंग व्यू में प्रतिभूतियों को एनालाइज और ट्रैक करने अलावा प्रतिभूतियों को यहां से डायरेक्ट खरीद भी सकते हैं।

ट्रेंडिंग या इन्वेस्टमेंट करना है तो आपको Chart देखने की जरूरत पड़ती है, Analysis करने की जरूरत पड़ती है और Market Updates की जानकारी होना भी काफी महत्वपूर्ण होता है। ट्रेडिंग व्यू ये सब प्रोवाइड करने का काम करता है।

TradingView

क्या TradingView से डायरेक्ट ट्रेडिंग किया जा सकता है?

हां, आप सीधे TradingView प्लेटफॉर्म से ट्रेडिंग कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको एक ब्रोकर की जरूरत पड़ेगी।

TradingView में मौजूद रिसोर्सेज से आपको ट्रेड पहचानने में मदद मिलेगी और जब ट्रेड मिल जायेगा तब ब्रोकर की हेल्प से खरीदी कर पाओगे.

TradingView से डायरेक्ट ट्रेडिंग करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  1. ब्रोकर के पास एक डीमेट खाता खोलें.
  2. ट्रेडिंग व्यू में साइन अप करें.
  3. ब्रोकर पेज पर नेविगेट करें और “ट्रेड” पर क्लिक करें.
  4. अपने डीमेट/ट्रेडिंग खाते को TradingView से कनेक्ट करें.
  5. सीधे ट्रेडिंग व्यू से ट्रेडिंग शुरू करें.

क्या किसी भी ब्रोकर को TradingView से कनेक्ट किया जा सकता है?

नहीं, भारत में केवल चुनिंदा ब्रोकर्स को ही ट्रेडिंग व्यू से कनेक्ट किया जा सकता है। उदाहरण के लिए- धन.

इसके अलावा आजकल बहुत से स्टॉक ट्रेडिंग एंड ब्रोकिंग ऐप्स में स्टॉक स्क्रीनिंग के लिए TradingView ऐप की सुविधा प्रदान की जाने लगी है।

उदाहरण के लिए- ट्रेडिंगव्यू अब जेरोधा काइट पर उपलब्ध है।

How to use TradingView in hindi

  1. ट्रेडिंग व्यू प्लेटफॉर्म को इसकी वेबसाइट पर जाकर और इसके मोबाइल एप्लिकेशन (जो एंड्रॉइड और आईओएस दोनों डिवाइस पर उपलब्ध) को डाउनलोड करके यूज किया जा सकता है।
  2. आपने ट्रेडिंग व्यू इससे पहले कभी नहीं चलाया है, आप अभी नए हैं तो गूगल पर जाकर लिखिए TradingView.
  3. आपके सामने फर्स्ट नंबर पर ट्रेडिंग व्यू का ऑफिशियल वेबसाइट आ जायेगा। इस पर क्लिक कीजिए आपके सामने ट्रेडिंग व्यू की वेबसाइट खुल कर आ जायेगी।
  4. वेबसाइट को नीचे स्क्रॉल करने पर आपको शेयर बाजार संबंधित न्यूज़ और कंपनियों से संबंधित जानकारी देखने को मिलेगा। इन सभी को देखने के बाद अब ऊपर की ओर आ जाए।
  5. वेबसाइट में सबसे ऊपर की ओर आपको Product लिखा हुआ मिल जाएगा उस पर क्लिक कीजिए अब आपके सामने Supercharts लिखा हुआ आ जाएगा उस पर फिर से क्लिक करें।
  6. अब आपके सामने चार्ट खुलकर आ जाएगा और चार्ट के साथ आएंगे सैकड़ों इंडिकेटर्स और कई सारे टूल्स एंड फीचर्स।

ट्रेडिंगव्यू में अकांउट कैसे खोले (How to open account in trading in view)

ट्रेडिंगव्यू में अकाउंट बनाना बहुत आसान है। मात्र कुछ मिनटों में ही अकांउट बनाया जा सकता है। अकाउंट बनाने के लिये आपको नीचे दिये गये स्टेप्स को फोलो करना होगा

TradingView app account opening in hindi

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के गुगल प्ले स्टोर में जाना है और सर्च करना है TradingView. आपके सामने ब्लैक आइकन वाला ऐप आ जायेगा जिसका नाम है- TradingView Track All Markets.

इसे 1 करोड़ से ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया है और इसकी Rating लगभग 4.3 की है।

स्टेप 2: इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें ऐप में आपको Left Bottam में प्रोफाईल का Logo दिखेगा वहां पर जाना है।

स्टेप 3: प्रोफाईल को ओपन करने के बाद आपको एक नया खाता बनाने या अपने पुराने खाते में लॉगिन करने को कहा जायेगा।

आप नए यूजर हैं इसलिए आपको Sign in ऑप्शन पर क्लिक करके नया अकाउंट बनाना है।

Sign in करने के लिए बहुत से ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे जैसे कि गुगल, Gmail, ट्विटर, लिंक्डइन, ऍपल, याहू इत्यादी। इसमें से किसी एक का उपयोग करके Sign In कर लेना है।

इसके बाद आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा अब आप TradingView का उपयोग कर सकते हैं

ट्रेडिंग व्यू मोबाइल ऐप क्या है?

ट्रेडिंग व्यू एक वेब आधारित टूल है, इसे easy to use and easy to accessible बनाने के लिए मोबाइल ऐप वर्जन में लॉन्च किया गया है।

जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह एंड्रॉयड और आईफोन दोनों प्रकार के डिवाइस में उपलब्ध है।

Faq about TradingView kya hai

प्रश्न: ट्रेडिंग व्यू क्या है?

ट्रेडिंग व्यू स्टॉक मार्केट रिलेटेड सॉफ्टवेयर/टूल/प्लेटफॉर्म है जो वित्तीय साधनों का एनालिसिस और स्क्रीनिंग करने के काम आता है।

प्रश्न: ट्रेडिंग व्यू को किस डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं?

ट्रेडिंग व्यू मोबाइल फोन (एंड्रॉयड और आईओएस) तथा कंप्यूटर लैपटॉप दोनों डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

प्रश्न: ट्रेडिंग व्यू को कहां से एक्सेस कर सकते हैं?

आप इसे वेब और ऐप दोनों के जरिये एक्सेस कर सकते हैं.

प्रश्न: ट्रेडिंग व्यू पर क्या हम पेपर ट्रेडिंग कर सकते हैं?

हां बिलकुल, आप इसपर पेपर ट्रेडिंग कर सकते हैं.

प्रश्न: ट्रेडिंग व्यू का मुख्यालय कहां है?

ट्रेडिंग व्यू का मुख्यालय लंदन, इंग्लैंड, यूनाइटेड किंगडम में स्थित है.

प्रश्न: ट्रेडिंग व्यू के सह-संस्थापक कौन हैं ?

Linkdin पर मौजूद जानकारी के मुताबिक स्टेन बोकोव ट्रेडिंग व्यू के सह-संस्थापक हैं।

Final Words

तो ये थी आपके TradingView kya hai, What is TradingView in hindi जैसे सवालों के जवाब।

दोस्तों मुझे उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा। इसी तरह के और भी Article पढ़ना चाहते हैं तो हमारे साइट पर मौजूद बाकी पोस्ट को आप पढ़ सकते हैं।

Thank you for being here. Please visit again to wealthgif blog.

इन्हें भी पढ़ें:

• इंट्रा डे ट्रेडिंग की जानकारी

• टॉप 10 शेयर मार्केट टिप्स

• शेयर कैसे ख़रीदा जाता है?

• शेयर मार्केट क्या है? कैसे काम करता है.

3.9/5 - (24 votes)

Leave a Comment