Stock exchange हिंदी मीनिंग | Stock Market | Stock Exchange | परिभाषाएं | महत्व | फंक्शन | शेयर इश्यू | एक्सचेंज से स्टॉक कैसे खरीदें | एक्सचेंज में लिस्टिंग | स्टॉक एक्सचेंज सूची | Faq
हेलो दोस्तों आपका wealthgif.com पर आपका फिर से स्वागत है। आज के लेख Stock Exchange Meaning in Hindi में हम आपको बताएंगे कि, स्टॉक एक्सचेंज का हिंदी में क्या अर्थ होता है और स्टॉक एक्सचेंज किसे कहते हैं।
इसलिए अगर आप Stock Exchange के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढियेगा। तो आइए शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं stock exchange का hindi meaning क्या है?
Stock Exchange Meaning in Hindi
शेयर का मतलब होता है कंपनी में हिस्सेदारी की सबसे छोटी इकाई और Stock का मतलब होता है शेयर्स का समूह तथा Exchange का मतलब होता है विनिमय, आदान-प्रदान या अदला-बदली करना।
अतः स्टॉक एक्सचेंज वह स्थान है जहां कंपनियों के स्टॉक्स का आदान-प्रदान होता है तथा यह आदान-प्रदान फ्री में नहीं होता स्टॉक्स को यहां पर पैसों के बदले खरीदा और बेचा जाता है।
Stock exchanges मतलब ऐसा जगह जहां स्टॉक्स का एक्सचेंज (आदान-प्रदान) होता हो। किसी ने खरीदा तो किसी ने बेचा, किसी ने बेचा तो किसी ने खरीदा
स्टॉक्स की खरीदी-बिक्री के बारे में सुनकर आपको स्टॉक मार्केट का याद आ रहा होगा तो आइए सबसे पहले हम स्टॉक मार्केट को समझते हैं और उसके बाद स्टॉक एक्सचेंज को..
Stock Market kya hai
स्टॉक मार्केट एक ऐसा बाजार है जहां पब्लिकली लिस्टेड कंपनियों के शेयर्स को खरीदा और बेचा जाता है। जिस तरह से सब्जी खरीदने के लिए हम सभी मार्केट जाते हैं. फर्नीचर खरीदने के फर्नीचर मार्केट जाते हैं, कपड़े खरीदने के लिए कपड़ा बाजार जाते हैं ठीक उसी तरह से लिस्टेड कंपनियों के स्टॉक्स खरीदने के लिए हम स्टॉक मार्केट में जाते हैं।
और पढ़ें : शेयर मार्केट क्या है
स्टॉक मार्केट क्या है जान लेने के बाद आइए अब हम बात करते हैं की –
Stock Exchange kya hai
जब हम किसी मार्केट में जाते हैं तो वहां खरीददारी करने के लिए और बेचने के लिए बहुत सारी दुकानें होती है। जब सब्जी मार्केट जाते हैं तो वहां पर सब्जियों की दुकानें होती है, कपड़ा मार्केट में कपड़ो की दुकानें होती है और फर्नीचर मार्केट में फर्नीचर की दुकानें होती है ठीक उसी तरह से स्टॉक मार्केट में भी कई सारी दुकानें होती जहां से स्टॉक्स को खरीदा जाता है। इन्हीं दुकानों को Stock Exchanges (स्टॉक एक्सचेंज) बोला जाता है।
भारत के शेयर बाजार में स्टॉक्स की खरीदी-बिक्री के लिए दो सबसे बड़ी दुकानें हैं जिसे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) कहा जाता है।
इसे और सरल भाषा में समझें तो :- जब आप स्टॉक मार्केट में स्टॉक या शेयर खरीदने जाओगे तो मार्केट में कोई तो ऐसा लोकेशन होगा ना जहां पर शेयर्स को खरीदा और बेचा जाता होगा! स्टॉक एक्सचेंज वही लोकेशन है।
उम्मीद करता हूं अब आप समझ चुके होंगे की स्टॉक एक्सचेंज ज्यादा कुछ नही बल्कि स्टॉक मार्केट में मौजूद ऐसी जगह/प्लेटफॉर्म/दुकाने हैं जहां से शेयर्स को खरीदा और बेचा जाता है।
स्टॉक एक्सचेंज की परिभाषा (Definition of Stock Exchange in hindi)
चलिए स्टॉक एक्सचेंज को कुछ परिभाषाओं की मदद से समझने का प्रयास करते हैं –
स्टॉक एक्सचेंज एक ऐसा बाजार स्थान है जहां स्टॉक, बॉन्ड और अन्य वित्तीय साधनों का कारोबार होता है।
-sharemarketgyan.in
स्टॉक एक्सचेंज एक ऐसा स्थान है जहां पर सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों की ट्रेडिंग होती है।
-adigitalblogger.com
स्टॉक एक्सचेंज एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कंपनिया और निवेशक स्टॉ, बॉन्ड और अन्य प्रतिभूतियों का आदान प्रदान करते हैं।
-sharemarketgyan.in
स्टॉक एक्सचेंज एक ऐसी organization है ,जहां स्टॉक मार्केट का संचालन होता है जिसके माध्यम से आम जनता stock, bond, debenture और अन्य प्रतिभूतियों को खरीदती और बेचती है।
-moneykhabar.in
स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) वह बाजार है जहां सरकार, कॉर्पोरेट कंपनियों, अर्ध-सरकारी कंपनियों की प्रतिभूतियां खरीदी और बेची जाती हैं।
-Tutertips.in
एक संगठन या व्यक्तियों का निकाय, चाहे वह प्रतिभूतियों की खरीद, बिक्री और व्यवहार में व्यवसाय को विनियमित करने और नियंत्रित करने में सहायता के उद्देश्य से निगमित हो या नहीं।
-The Indian Securities Contracts (Regulation) Act of 1956
Stock Exchange facts in Hindi
- स्टॉक एक्सचेंज में उन्हीं कंपनियों के शेयर्स की ट्रेडिंग होती हैं जो स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध (लिस्टेड) होते हैं।
- स्टॉक एक्सचेंज में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से शेयर्स की खरीदी-बिक्री (ट्रेडिंग) किया जा सकता है।
- स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग बहुत ही व्यवस्थित ढंग से की जाती है।
स्टॉक एक्सचेंज का महत्व (Importance of Stock Exchange in India)
स्टॉक एक्सचेंज अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. आइए इसके महत्व के बारे में जानते हैं,
1. ट्रेडिंग के लिए प्लेटफॉर्म
स्टॉक एक्सचेंज लिस्टेड कंपनी और निवेशक के बीच में एक मीडिएटर का काम करता है। प्रतिभूतियों जैसे – स्टॉक्स, बॉन्ड्स, म्यूचुअल फंड्स, कमोडिटी आदि को खरीदने और बेचने के लिए मंच (प्लेटफॉर्म) प्रदान करता है।
2. कारोबार के लिए पूंजी जुटाने में मदद
स्टॉक एक्सचेंज में कंपनियां शेयर्स जारी करके पूंजी जुटाती है इसलिए हम कह सकते है की स्टॉक एक्सचेंज कंपनियों को कारोबार के लिए पूंजी जुटाने में मदद करता है।
3. आर्थिक विकास को प्रोत्साहन
स्टॉक एक्सचेंज आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने में हेल्प करता है क्योंकि कंपनियों को बिजनेस करने के लिए पूंजी उपलब्ध कराती है और निवेशकों को कंपनी और देश की इकोनॉमिक ग्रोथ में पैसा लगाने का मौका देती है।
4. जानकारी का स्रोत
स्टॉक एक्सचेंज कंपनी के प्रदर्शन बारे में जानकारी प्रदान करता है जिससे निवेशक को अपने निवेश के बारे में सूचित निर्णय लेने में आसानी होती है और रिस्क कम होता है।
कंपनी स्टॉक एक्सचेंज में अपना शेयर कैसे बेचती है?
जब भी किसी कम्पनी को शेयर मार्केट में शेयर जारी करके पूंजी जुटाना होता है तो सबसे पहले वह अपना नाम स्टॉक एक्सचेंज में दर्ज करवाती है और SEBI से अनुमति लेती है जिसके बाद लोग उस कंपनी में निवेश कर सकते हैं।
निवेशक स्टॉक एक्सचेंज से स्टॉक कैसे खरीद सकते हैं?
किसी व्यक्ति को शेयर खरीदने या बेचने हो तो वह डायरेक्ट स्टॉक एक्सचेंज में जाकर शेयर नहीं खरीद सकता। शेयर बाजार (Stock Market) से शेयर खरीदने या बेचने के लिए उसे ब्रोकर की मदद लेनी होती है.
इसके लिए उसे ब्रोकर के साथ एक डीमेट या ट्रेडिंग अकाउंट खोलने की आवश्यकता होती है इस डीमेट अकाउंट के माध्यम से शेयर्स को खरीदने-बेचने और होल्ड करने का कार्य होता है।
ब्रोकर शेयर खरीदने-बेचने में हेल्प के बदले अपने ग्राहकों से कमीशन चार्ज करते हैं.
डीमेट अकाउंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए, आप what is demate account की सम्पूर्ण समीक्षा देख सकते हैं।
स्टॉक एक्सचेंज के कार्य (Functions of Stock Exchanges in Hindi)
1. आर्थिक बैरोमीटर की भूमिका ( Role of an Economic Barometer)
2. प्रतिभूतियों का मूल्यांकन (Valuation of Securities)
3. लेनदेन संबंधी सुरक्षा (Transactional Safety)
4. आर्थिक विकास में योगदान (Contribution in Economic Growth)
5. इक्विटी निवेश के प्रति जनता को जागरूक करना (Making the public aware of equity investment)
6. तरलता की सुविधा देता है (Facilitates liquidity)
7. बेहतर पूंजी आवंटन (Better Capital Allocation)
8. करंट सिक्योरिटीज को लिक्विडिटी और मार्केटिबिलिटी प्रदान करना
9. सिक्योरिटीज का मूल्य निर्धारण
10. इक्विटी को बढ़ाना
11. सिक्योरिटीज का मूल्य निर्धारण
12. Offers scope for speculation
13. Encourages investment and savings
स्टॉक एक्सचेंज में कंपनियों की लिस्टिंग (Company listing in stock exchange)
स्टॉक एक्सचेंजों में केवल उन्हीं कम्पनियों व संगठनों के शेयरों में व्यापार करने की अनुमति होती है जो उस स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध (listed) होते हैं। सूचीबद्ध होने के लिए कम्पनियों को शेयर एक्सचेंज के नियमों का पालन करना होता है, जैसे कि नियमित रूप से अपनी आय और खर्चों का ब्योरा देना, अपने सभी वाणिज्यिक लेनदेन की कानून रूप से स्वतंत्र संगठन द्वारा जाँच करवाना, इत्यादि।
इन नियमों से शेयर की खरीदी बिक्री करने वालों को यह जानकारी मिलती रहती है कि कम्पनी की वास्तविक वाणिज्यिक स्थिति कितनी अच्छी या बुरी है और हम इसमें इन्वेस्ट कारण के बारे में सोचना चाहिए या नहीं।
वहीं बात करें भारत की तो कंपनी को लिस्ट होने के लिए शेयर बाजार से लिखित समझौता करना पड़ता है.
इसके बाद कंपनी SEBI के पास अपने सभी जरूरी दस्तावेज जमा करती है. SEBI इन दस्तावेजों की जांच करती है और सभी जानकारियां सही होने और सभी शर्तों के पूरा करते ही कंपनी BSE/NSE में लिस्ट हो जाती है.
सभी शेयर बाजार (Stock Market) का नियंत्रण भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के हाथों में होता है. Sebi से अनुमति मिलने के बाद ही कोई कंपनी शेयर बाजार (Stock Market) में लिस्ट होकर अपना IPO जारी कर सकती है और पैसे जुटा सकती है.
भारत में कितने स्टॉक एक्सचेंज हैं?
जनवरी 2022 के डाटा के अनुसार भारत में 8 स्टॉक एक्सचेंज हैं जिनमें से केवल 6 परमानेंट स्टॉक एक्सचेंज हैं। इसके अलावा 20 स्टॉक एक्सचेंजेस ऐसे हैं जो अब बंद हो चुके हैं।
Stock exchanges in india
- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (BSE)
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE)
- कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (CSE)
- इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज लिमिटेड (ICEX)
- नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिवस एक्सचेंज (NCDEX)
- मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX)
- मेट्रोपोलियन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (MSE)
- इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज (INDIA INX)
National Stock Exchange Meaning in Hindi
वर्तमान समय में भारत में टोटल 8 स्टॉक एक्सचेंज मौजूद हैं उनमें से एक स्टॉक एक्सचेंज है National stock exchange जिसे संक्षेप में NSE कहते हैं। इसका पूरा नाम नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया है। इसकी स्थापना 1992 में हुई थी।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लगभग 2 हजार कंपनियां लिस्टेड हैं। और यह आधुनिक टेक्निकल सुविधाओं से लैस है। NSE एक सेकंड में 1.6 लाख ऑर्डर्स को हैंडल कर सकती है।
प्रमुख एशियाई स्टॉक एक्सचेंजों की सूची
- Shanghai Stock Exchange, China
- Tokyo Stock Exchange, Japan
- Hong Kong Stock Exchange, Hong Kong
- Shenzhen Stock Exchange, China
- Bombay Stock Exchange, India
- National Stock Exchange, India
- Korea Exchange, South Korea
- Taiwan Stock Exchange, Taiwan
- Singapore Exchange, Singapore
Faq About Stock Exchange Meaning in Hindi
[sc_fs_multi_faq headline-0=”p” question-0=”प्रश्न: स्टॉक एक्सचेंज किसे कहते हैं?” answer-0=”स्टॉक एक्सचेंज इस प्लेटफॉर्म को कहा जाता है जहां पर स्टॉक मार्केट का कारोबार होता है।” image-0=”” headline-1=”p” question-1=”प्रश्न: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना कब हुई थी?” answer-1=”नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना वर्ष 1992 में की गई थी।” image-1=”” headline-2=”p” question-2=”प्रश्न: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज कहां पर है?” answer-2=”नेशनल स्टॉक एक्सचेंज मुंबई महाराष्ट्र में स्थापित है।” image-2=”” headline-3=”p” question-3=”प्रश्न: भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज कौनसा है?” answer-3=”बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है।” image-3=”” headline-4=”p” question-4=”प्रश्न: भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज कौन सा है?” answer-4=”नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) भारत का सबसे बड़ा और तकनीकी रूप से अग्रणी स्टॉक एक्सचेंज है।” image-4=”” count=”5″ html=”true” css_class=””]
Conclusion of Stock Exchange Meaning in Hindi
तो दोस्तों, ये थी आपकी Stock Exchange Meaning in Hindi, Stock Exchange kya hai जैसे सवालों के जवाब। आशा करता हुं यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह के शेयर मार्केट से संबधित लेख पढ़ने के लिए हमारे साइट पर मौजदू अन्य लेखों को भी आप पढ़ सकते हैं।
संबधित लेख:
• जानें शेयर मार्केट क्या है ?🤔
• स्टॉक मार्केट क्रैश का मतलब जानें
• बेस्ट शेयर मार्केट टिप्स (10 Tips)
अन्य लेख:
• अमीर कैसे बनें, अमीर बनने का फॉर्मूला
• जानें शेयर बाजार से अमीर कैसे बनें
• एक्टिव इनकम और पैसिव इनकम क्या है?