रियल एस्टेट क्या होता है? | Real Estate Meaning in Hindi (2024)

Real Estate meaning in Hindi with example | रियल एस्टेट क्या होता है | हिंदी अर्थ | Real estate शब्द उत्पत्ति | समानार्थी शब्द | विलोम शब्द | Releted words | रियल एस्टेट के प्रकार | FAQ

नमस्कार दोस्तों wealthgif.com पर आपका फिर से स्वागत है। आज हम बात करेंगे कि रियल एस्टेट (real estate) क्या है। हिंदी में रियल एस्टेट का मीनिंग क्या होता है। ये कितने प्रकार के होते हैं और साथ ही हम जानेंगे रियल एस्टेट real estate बिजनेस के बारे में

रियल एस्टेट क्या होता है? | Real Estate Meaning in Hindi

रियल एस्टेट से जुड़ी तमाम तरह की जानकारी इस लेख में दिया जा रहा है इसलिए अगर आप रियल एस्टेट के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढियेगा। तो आइए शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं Real estate का hindi meaning क्या है?

Real Estate meaning in Hindi

Real estate (रियल एस्टेट) एक अंग्रेजी भाषा का शब्द है जिसका हिंदी में अर्थ होता है ‘ जमीन-जायदाद’ या ‘अचल संपत्ति’

जैसे की- खेती की जमीन, प्लॉट, बिल्डिंग, घर तथा दुकान आदि।

अंग्रेजी शब्द Real का मतलब होता है ‘वास्तविक’ और estate का मतलब होता है ‘जागीर या संपत्ति’ मतलब की ऐसा संपत्ति जो वास्तविक और असली हो उसे रियल एस्टेट कहते हैं।

रियल एस्टेट क्या होता है? | Real Estate Meaning in Hindi

रियल एस्टेट का मीनिंग जानने के बाद आइए अब रियल एस्टेट क्या होता है? इस बारे में जानकारी लेते हैं।

रियल एस्टेट (Real Estate) क्या होता है?

भूमि तथा उसके उपर स्थित बिल्डिंग आदि को सम्मिलित रूप से रियल एस्टेट कहते हैं।

रियल स्टेट को असली संपत्ति या वास्तविक संपत्ति के रूप में जाना जाता है क्योंकि रियल एस्टेट जमीन से संबधित होता है और जमीन को एक असली संपत्ति, वास्तविक संपत्ति माना जाता है।

वास्तव में जमीन के अलावा जो भी दूसरी संपत्तियां है वे सभी जमीन की उत्पत्ति से ही संभव हो पाए हैं। जैसे, अगर बात करें किसी मकान की, बिल्डिंग की, घर की, दुकान की, फैक्ट्री की, या किसी भी तरह के दूसरे संपत्ति की तो वे सब जमीन से ही आते हैं (जमीन से उत्पन्न हुए हैं।)

और इसलिए जमीन को असली, वास्तविक और रियल संपत्ति माना गया है। और यही कारण है कि जमीन से जुड़ी जो भी संपत्ति होती है उसे हम real-estate करते हैं।

Real estate में आमतौर पर जमीन और जमीन पर बनी इमारतें आदि आती है।

रियल एस्टेट के अंतर्गत आनी वाली चीजें

ऐसे जमीन या प्लॉट जिस पर घर, दुकानें या फैक्ट्री बनाए जाते हैं या फिर कोई बना बनाया घर, दुकान, बिल्डिंग, फैक्ट्री, ऑफिस, होटल, स्कूल बिल्डिंग, फार्महाउस, कॉलोनी, प्लॉट, अपार्टमेंट, खेत, फार्महाऊस आदि। जो भी जमीन से जुड़ी हुई संपत्तियां हैं. वे सब रियल एस्टेट के अंतर्गत आती हैं।

आशा करता हूं की अब आप रियल एस्टेट के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे. अब आपके मन में किसी भी तरह का कन्फ्यूजन नही होना चाहिए. और आपको यह समझना चाहिए की रियल एस्टेट का सीधा सा मतलब होता है जमीन जायदाद और जमीन से जुड़ी हुई संपतियां। जैसे- बिल्डिंग, घर, दुकान, फैक्ट्री आदि। रियल एस्टेट कहलाते हैं या रियल एस्टेट के अंतर्गत आते हैं।

Real Estate शब्द की उत्पत्ति

“रियल एस्टेट” शब्द को पहली बार 1660 के दशक में रिकॉर्ड किया गया था, इसलिए हमें प्रारंभिक आधुनिक अंग्रेजी में इसकी etymological उत्पत्ति मिलती है। वर्ड “real” शब्द लैटिन से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है मौजूदा, वास्तविक या सच्चा। और ” estate” शब्द पुराने फ्रेंच शब्द “estat” का एक अंग्रेजी अनुवाद है जिसका अर्थ होता है status.

वहीं कुछ लोगों का मानना है कि, ”Real estate शब्द एक लैटिन शब्द रेस से बना है जिसका मतलब होता है चीजें।”

कुछ और लोगों का मानना है की रियल एस्टेट real estate शब्द की उत्पत्ति एक लैटिन शब्द rex से हुआ है जिसका हिंदी में अर्थ ‘शाही’ होता है। कहा जाता है कि ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि पुराने समय पर राजा महाराज जमीन के असली मालिक होते थे। जमीन की सुरक्षा और देखभाल करने का काम राजा करते थे। बाकि लोग जैसे की- किसान वगेरह बस जमीन का उपयोग करते थे और बदले में राजा को लगान देते थे।

Real Estate के हिंदी अर्थ

• अचल संपत्ति

• स्थिर संपत्ति

• ज़मीन जायदाद

• भूमि भवन

• रियल प्रॉपर्टी

• स्थावर संपत्ति

• भूमि-भवन बिक्री व्यापार

• स्थावर संपदा

• अचल संपदा

Real estate के समानार्थी शब्द

• immovable

• real property

• realty

• landholdings

• land and buildings

• plot

• chattels real

• freehold

Real estate के विलोम शब्द

• Mobile

• Embark

• Movable estate

• Movable property

Real Estate Sentence Examples

रियल एस्टेट शब्द को और अच्छे से समझने के लिए नीचे हमने वाक्यों के कुछ उदाहरण दिए हैं,

• He can understand a career in real estate.

• I turned a good profit on that piece of real estate.

• I work at the real estate office downstairs from your flat.

• joe has been in real estate for 12 years

• tony is a real estate developer

• Most of his real estate is in New gunie

• So you really don’t need a real estate agent anymore

• This list your real estate agent sent to mine

• A real estate bubble in coming

• In Britain they call a real estate agent a land agent

• Investors might need to diversify into international markets and real estate to increase return

• Shelf space in a library is real estate.

Real estate Releted words:

इन्वेंटरी से संबधित महत्वपूर्ण शब्द और उनके हिंदी अर्थ,

• Real estate agent

• Real estate broker

• Real estate dealer

• Real estate investment trust

• Real estate developer

• Real estate Property

Types of real estate in Hindi

अगर बात करें रियल एस्टेट कितने प्रकार के होते हैं तो. भारत में रियल एस्टेट मुख्य रूप से 5 तरह के होते हैं, जो निम्नानुसार हैं ;

  1. भूखंड रियल एस्टेट
  2. रेजिडेंशियल रियल एस्टेट
  3. कमर्शियल रियल एस्टेट
  4. इंडस्ट्रियल रियल एस्टेट
  5. सरकारी रियल एस्टेट

चलिए अब रियल एस्टेट के इन 5 प्रकारों के बारे में एक-एक करके जान लेते हैं–

1. भूखंड रियल एस्टेट क्या है

रियल एस्टेट का सबसे पहला प्रकार है Land अर्थात जमीन। जमीन भी कई तरह के होते हैं. जैसे- कृषि भूमि, बंजर भूमि, खाली पड़ी भूमि, आबादी भूमि, आवासीय भूमि आदि।

किसी भी तरह के जमीन को हम रियल एस्टेट कहते हैं।

2. रेजिडेंशियल रियल एस्टेट क्या है

रियल एस्टेट का दूसरा प्रकार है रेजिडेंशियल रियल स्टेट। हिंदी में इसे रहवासी जमीन-जायदाद कहते हैं। ऐसे रियल स्टेट में लोगों के घर होते हैं. जहां वे अपने परिवारों के साथ रहते हैं। ऐसी संपत्तियों को केवल रहने के लिए यूज किया जाता है। बिजनेस रिलेटेड एक्टिविटीज ऐसे जगह में अलाउ नहीं किए जाते हैं।

इसके उदाहरण हैं. फ्लैट, घर, मकान, अपार्टमेंट, कॉलोनी आदि।

3. कमर्शियल रियल एस्टेट क्या है

रियल एस्टेट की तीसरी कैटेगरी है कमर्शियल रियल एस्टेट हिंदी में इसे व्यावसायिक संपत्ति कहते हैं। इस कैटेगरी में ऐसे रियल स्टेट आते हैं जिनका उपयोग व्यवसायिक एक्टिविटीज के लिए किया जाता है। जहां पर ऑफिसेज, बिजनेसेज, दुकानें और शॉपिंग सेंटर आदि होते हैं।

वे सभी रियल स्टेट जो इस तरह से बिजनेस Purpose के लिए यूज किए जाते हैं वे सभी कमर्शियल रियल एस्टेट के अंतर्गत आते हैं।

4. इंडस्ट्रियल रियल एस्टेट क्या है

रियल स्टेट का चौथा प्रकार है इंडस्ट्रियल रियल स्टेट जिसे से हिंदी में औद्योगिक रियल एस्टेट कहते हैं।

इसमें वे जमीने या संपत्तियां आती है जो सिर्फ इंडस्ट्रीयल purpose के लिए रिजर्व रखी जाती है। जैसे कि, अक्सर किसी शहर में एक ऐसा इलाका होता है जो कि औद्योगिक गतिविधियों के लिए रिजर्व रखा जाता है उस एरिया में केवल इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टीज को डेवलप किया जाता है। जैसे- फैक्ट्रियां, गोडाउन, आदि बड़ी-बड़ी औद्योगिक इकाईयां।

कारखाने, दवाई निर्माण, कपडा निर्माण, खाद्य पदार्थों का निर्माण करने वाली कंपनियां आदि जिस जमीन पर होती है उसे औद्योगिक रियल एस्टेट कहा जाता है।

और इन औद्योगिक एक्टिविटीज वाली संपत्तियों को इंडस्ट्रियल रियल स्टेट कहा जाता है।

5. सरकारी रियल एस्टेट क्या है

इन सबके अलावा जो पांचवी और हमारे लिस्ट की आखिरी रियल स्टेट है वह है government owned real estate.

ऐसी जमीनें या संपत्तियां जो सरकार के स्वामित्व में होती है। जैसे कि. उदाहरण के लिए- सरकारी जमीने, सरकारी कार्यालय, सरकारी कंपलेक्स, सरकारी कॉलोनी, रेलवे स्टेशन, रोड इत्यादि।

इस तरह के सरकारी स्वामित्व वाले संपत्तियों को सरकारी रियल एस्टेट कहा जाता है।

तो दोस्तों यह था रियल स्टेट के ऐसे पांच प्रकार जो भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर हैं।

रियल एस्टेट कितने प्रकार के होते हैं? यह जानने के बाद आइए अब जानकारी लेते हैं रियल एस्टेट बिजनेस के बारे में..

Real Estate Business Meaning in Hindi

अगर आपको नहीं पता तो बता दूं कि, प्लाट, मकान, दुकान, भवन, फ्लैट आदि बनाने, बेचने और खरीदने का काम रियल एस्टेट (Real estate) बिजनेस कहलाता है।

रियल एस्टेट को बिजनेस के संदर्भ में देखें तो रियल एस्टेट का बिजनेस एक बहुत ही बड़ा बिजनेस है। रियल एस्टेट अपने आप में बिलियन डॉलर इंडस्ट्री है।

रियल एस्‍टेट एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें कभी मंदी तो कभी तेजी आती रहती है, लेकिन इस क्षेत्र में संभावनाएं कभी कम नहीं होती है। क्योंकि मनुष्य की तीन बेसिक जरूरतों में से एक है मकान और रियल एस्टेट मनुष्य के इसी जरूरत को पूरा करता है।

मकान के अलावा कमर्शियल और इंडस्ट्रियल जैसे अन्य एक्टिविटीज की जरूरतों को भी रियल एस्टेट पूरा करता है।

रियल एस्टेट क्या होता है? | Real Estate Meaning in Hindi

इन सबके अलावा किसी शहर या देश का रियल एस्टेट जितना अधिक डेवलप होता है। उस शहर या देश को उतना अधिक विकसित माना जाता है। उदाहरण के लिए. अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर. जिसकी गगन चुम्बी इमारतें इसे दुनिया की सबसे विकसित शहरों में शुमार करती है.

Real Estate investor Meaning in Hindi

जो व्यक्ति या संस्था रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज में निवेश करता या करती है उसे Real estate investor (रियल एस्टेट निवेशक) कहते हैं।

रियल एस्टेट सेक्टर में कई तरह के इन्वेस्टर होते हैं जैसे- कुछ लोग प्रॉपर्टीज को रेंट पर चढ़ाकर रेंटल इनकम जेनरेट करने के रियल एस्टेट में निवेश करते हैं तो वहीं कुछ लोग रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज को डेवलप करने के बाद उसे Buyer’s को बेच कर सीधा प्रॉफिट कमाने के लिए रियल एस्टेट में निवेश करते हैं।

रियल एस्टेट में निवेश करने के तरीके

Easy Ways to Invest in Real Estate in hindi

1. रेंटल प्रॉपर्टीज में इन्वेस्टमेंट करके

(Invest through Rental Properties)


2. हाउस फ़्लिपिंग करके

(House Flipping)


3. रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट में निवेश करके

(Invest through REITs )


4. रियल एस्टेट निवेश समूह के द्वारा

(Real Estate Investment Groups (REIGs))


5. ऑनलाइन रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म से

(Throug Online Real Estate Platforms)


FAQs About Real Estate


[sc_fs_multi_faq headline-0=”p” question-0=”प्रश्न: रियल एस्टेट का मतलब क्या होता है?” answer-0=”रियल एस्टेट का सीधा सा मतलब होता है जमीन-जायदाद और जमीन से जुड़ी हुई संपत्तियां. जैसे – खेती की जमीन, प्लॉट, बिल्डिंग, घर दुकान आदि।” image-0=”” headline-1=”p” question-1=”प्रश्न: रियल एस्टेट बिजनेस में क्या काम होता है?” answer-1=”रियल एस्टेट बिजनेस में प्लॉट, मकान, दुकान, बिल्डिंग, फ्लैट आदि बनाने, बेचने और खरीदने का काम होता है।” image-1=”” headline-2=”p” question-2=”प्रश्न: क्या रियल एस्टेट एक अच्छा व्यवसाय है?” answer-2=”भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्था वाले देश में रियल एस्टेट एक उत्तम व्यवसाय है, क्योंकि भारत की जनसंख्या, अर्थव्यवस्था और साथ में लोगों की आमदनी लगातार बढ़ते जा रही है जो रियल एस्टेट सेक्टर को पॉजिटिवली इंपैक्ट करेगा।” image-2=”” headline-3=”p” question-3=”प्रश्न: रियल एस्टेट में क्या काम होता है?” answer-3=”रियल एस्टेट में भूमि, प्लॉट, मकान, दुकान आदि सम्पत्ति को खरीदने-बेचने का काम होता है। जिसमें एक पक्ष विक्रेता होता है और दूसरा पक्ष खरीददार होता है।” image-3=”” headline-4=”p” question-4=”प्रश्न: रियल एस्टेट में पैसा कैसे लगाएं?” answer-4=”रियल एस्टेट में पैसा आप दो तरीकों से लगा सकते हैं पहला आवासीय या कमर्शियल प्रॉपर्टीज को खरीदकर और दूसरा किसी रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (REITs) में इन्वेस्टमेंट करके।” image-4=”” headline-5=”p” question-5=”प्रश्न:रियल एस्टेट ब्रोकर क्या होता है?” answer-5=”वह व्यक्ति या एजेंसी जो रियल एस्टेट को खरीदने और बेचने में हेल्प करता है उसे रियल एस्टेट ब्रोकर कहा जाता है।” image-5=”” headline-6=”p” question-6=”प्रश्न: रियल एस्टेट कंपनी क्या है?” answer-6=”रियल एस्टेट कंपनी मतलब ऐसी कंपनियां जो रियल एस्टेट को डेवलप करती है या प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री में ब्रोकर के तौर पर काम करती है.” image-6=”” count=”7″ html=”true” css_class=””]

Final Word About Real estate meaning in hindi

तो ये थी आपकी Real Estate Meaning in Hindi, रियल एस्टेट क्या होता है? What is Real estate in Hindi, Real estate kya hai जैसे सवालों के जवाब

मैं आशा करता हुं की आपको यह लेख पसंद आया होगा इसी तरह के और भी अच्छे अच्छे लेख पढ़ने के लिए आप हमारे साइट पर मौजूद अन्य ब्लॉग्स को भी आप पढ़ सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Inventory Meaning in Hindi (मीनिंग, परिभाषा, प्रकार सहित (संपूर्ण जानकारी)

Management Meaning in Hindi (जानिए मैनेजमेंट शब्द का अर्थ हिंदी में)

Portfolio Meaning in Hindi ( जानें पोर्टफोलियो का हिंदी में अर्थ)

Equity Meaning in Hindi (जानें इक्विटी का क्या अर्थ होता है? हिंदी में)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment