Management Meaning in Hindi | हिंदी अर्थ | विलोम और समानार्थी शब्द | परिभाषा | कॉनसेप्ट | फीचर | नेचर | फंक्शन | इंपोर्टेंस | FAQ
नमस्कार दोस्तों, wealthgif.com आपका स्वागत है। दोस्तों आपने अक्सर मैनेजमेंट शब्द के बारे में जरूर सुना होगा। जैसे की. बिजनेस मैनेजमेंट, इवेंट मैनेजमेंट, किसी फंक्शन का मैनेजमेंट आदि. लेकिन क्या आपको इस मैनेजमेंट शब्द का एक्चुअल मीनिंग पता है? यदि नहीं…
तो दोस्तों, आज के लेख Management meaning in hindi में हम आपको मैनेजमेंट शब्द के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं. इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पड़े.
Management meaning in hindi
Management अंग्रेजी भाषा का एक शब्द है जिसका हिंदी में अर्थ होता है ‘प्रबंध’ या ‘प्रबंधन’
मैनेजमेंट के हिंदी अर्थ (Hindi Meaning of Management)
Management के हिंदी अर्थ, यहां हमने मैनेजमेंट शब्द के हिंदी अर्थों की सूची दी हुई है,
- प्रबंध
- प्रबंधन
- बंदोबस्त
- व्यवस्था
- इंतजाम
- प्रबंधक वर्ग
- शासन
- महकमा
मैनेजमेंट के समानार्थी शब्द (Synonyms of Management)
- Art of managing
- Manager
- Administration
- Handling
- Supervision
- Stewardship
- Governance
- Oversight
- Government
- Control
- Operation
- Direction
- Guidance
मैनेजमेंट के विलोम शब्द (Antonyms of Management)
- Mismanagement
- Employees
- Enfranchisement
- • misgovernment
- Misguidance
- Disarrangement
- Ignorance
- Mishandling
- Incompetence
Management word sentences
(1) She has written several books on management.
(2) The failure was caused by bad management.
(3) who represent the exicutive management
(4) I’m a management consultant
(5) The management has agreed to the policy.
(6) An agreement was finally reached between management and employees.
(7) A business can’t do well without good management.
(8) Access to the papers is restricted to senior management.
(9) Both unions and management fear the dispute could escalate.
What is Management?
Management is a process of planning, decision making, organising, leading motivation and controlling the human resources, financial, physical and information resources of an organisation to reach it goals efficiently and effectively.
What is Management in Hindi
मैनेजमेंट एक प्रोसेस है. जिसमें हम प्लान बनाते हैं, डिसीजन लेते हैं, सारी चीजों को ऑर्गेनाइज करते हैं, उनको लीड करते हैं, लोगों को मोटिवेट करते हैं तथा किसी ऑर्गेनाइजेशन के ह्यूमन रिसोर्स, फाइनेंशियल ,फिजिकल और इनफॉरमेशन रिसोर्स को कंट्रोल करते हैं ताकि हम हमारे उद्देश्य को इफेक्टिवली और एफिशिएंटली अचीव कर सकें।
प्रबंधन का क्या अर्थ है?
प्रबंधन (Management) का अर्थ होता है वांछित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए नियोजन, आयोजन, निर्देशन, समन्वय तथा नियंत्रण जैसे गतिविधियों का कुशलतापूर्वक संचालन करना।
विभिन्न लेखकों द्वारा प्रबंध/प्रबंधन की परिभाषाएं
प्रबंधन का अर्थ पूर्वानुमान और योजना बनाना, संगठित करना, आदेश देना, समन्वय करना और नियंत्रित करना है।
– Henry Fayol
प्रबंध वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक सहकारी समूह दूसरों के कार्यों को सामान्य लक्ष्यों की ओर निर्देशित करता है।
-Marrie and Douglas
प्रबंध घोषित उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए नियोजन, आयोजन, निर्देशन और नियंत्रण की प्रक्रिया के माध्यम से सभी संसाधनों का समन्वय है।
-F.W.Taylor
प्रबंधन वास्तव में यह जानने की कला है कि आपके पुरुषों को क्या करना है और फिर यह देखना कि वे इसे सबसे अच्छे और सस्ते तरीके से करते हैं।
-Koots and O’Donnel
अन्य परिभाषाएं
मैनेजमेंट की एक बहुत ही प्रसिद्ध परिभाषा है, management is the art of getting things done through others. इसका मतलब है की मैनेजमेंट एक कला है एक आर्ट है दूसरों से काम करवाकर किसी कार्य को कंप्लीट करने की।
और ये कला एक गुड मैनेजर में होती है। एक मैनेजर लोगों से काम करवाकर दिए गए कार्य को कंप्लीट करता है।
अतः हम कह सकते हैं की मैनेजमेंट एक कला है जिसके माध्यम से मैनेजर लोगों से काम करवाता है। it is the art of getting things done through others. यहां मैनेजर खुद काम नही कर रहा है वो औरों से काम करवा रहा है। उसके पास एक expertise है, एक समझ है, एक स्किल है जिसके द्वारा वह लोगों से काम करवा रहा है।
लोगों से काम करवाने के लिए वो 5 फंक्शन्स को परफॉर्म करता है, 1. वो प्लानिंग करता है 2. ऑर्गनाइजिंग करता है 3. स्टाफिंग करता है 4. डायरेक्शन देता है और 5. कंट्रोलिंग करता है।
अतः हम कह सकते हैं मैनेजमेंट एक मैनेजर की कला है जिसके माध्यम से वह इन पांच फंक्शंस को परफॉर्म करते हुए लोगों को मैनेज करता है।
Functions of Management in Hindi
1. Planning (नियोजन)
2. Organize (व्यवस्था)
3. Staffing/recruitment (भर्ती)
4. Direction (निर्देशन)
5. Control (नियंत्रण)
प्रबंधन की विशेषताएं (Features of Management in Hindi)
1. Group activity
(सामूहिक गतिविधि)
2. Goal oriented
(लक्ष्य उन्मुखी)
3. Social process
(सामाजिक प्रक्रिया)
4. Factors of production
(उत्पादन के कारण)
5. Continuous process
(सतत प्रक्रिया)
6. Organised activity
(संगठित गतिविधि)
7. System of authority
(अधिकार की प्रणाली)
8. Purposeful activity
(उद्देश्य पूर्ण गतिविधि)
9. Distinct process
(विकृत प्रक्रिया)
10. Universal application
(सर्वव्यापी प्रयोग)
11. Dynamic function
(गतिशील कार्य)
12. Situational in nature
(प्रकृति में स्थित)
13. Management is needed at all levels of the organisation
(संगठन की सभी स्तरों पर प्रबंधन की आवश्यकता होती है)
प्रबंधन की प्रकृति (Nature of Management in Hindi)
1. Multi disciplinary
(यह बहू विषयक होता है। मैनेजमेंट का यूज सारे सब्जेक्ट में किया जाता है)
2. Management is science as well as art
(मैनेजमेंट एक विज्ञान भी है और एक काला भी है)
3. Management as profession
(प्रबंधन एक पेशा भी है)
4. Dynamic nature of principles
( प्रबंधन सिद्धांतों की गतिशील प्रक्रिया है। हमेशा चलते रहता है)
प्रबंधन का महत्व (importance of Management in Hindi)
1. Optimum utilisation of resources
(संसाधनों का अधिकतम उपयोग. मैनेजमेंट की सहायता से हम उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर सकते हैं। चीजों को अच्छी तरह से मैनेज करके कम से कम लागत में अधिक से अधिक उत्पादन ले सकते हैं। इफेक्टिव मैनेजमेंट से कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं)
2. Change technology
( तकनीकी में बदलाव. जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी में बदलाव आ रहा है वैसे वैसे लोगों की लाइफ स्टाइल और बिजनेस करने के तरीके में भी बदलाव आ रहा है मैनेजमेंट के द्वारा अपने लाइफ स्टाइल में और बिजनेस करने के तरीके में उसी अनुसार बदलाव लाकर low कॉस्ट में high प्रोडक्शन ले सकते हैं)
3. Establish sound organisation
(ऑर्गेनाइजेशन को बहुत अच्छा बनाया जा सकता है)
4. Expansion and diversification
(विस्तार और विविधीकरण)
5. Promotes natural development
(राष्ट्रीय विकास को बढ़ावा देता है)
6. Minimises wastage
(उपव्यय को कम करता है)
7. It helps society
(यह समाज की मदद करता है)
8. Higher efficiency
(उच्च दक्षता)
9. Team work
( सामूहिक कार्य)
10. Encourage initiative and innovations
पहल और नवाचार को प्रोत्साहित करता है)
प्रबंधन के महत्व के बारे में जानने के बाद आइए अब प्रबंधन से जुड़ी कुछ और चीजों के बारे में जानते हैं।
प्रबंधन के कितने स्तर है?
प्रबंधन के तीन स्तर होते है, जो निम्न प्रकार हैं:
1. उच्च स्तरीय प्रबंधन (Top level management)
2. मध्य स्तर प्रबंधन (Middle level management)
3. निम्न स्तरीय प्रबंधन (Low level management).
प्रबंध की बनावट कैसी है?
• प्रबंध की बनावट सामूहिक है.
• कोई एक व्यक्ति प्रबंध नहीं कर सकता है.
• बहुत सारे लोग मिलकर प्रबंधन करते हैं.
प्रबंध के कौन-कौन से विचार हैं?
• हर व्यक्ति के पास मानसिक शक्ति (मेंटल पावर) नहीं होती है। इसलिए कोई एक व्यक्ति बाकियों को गाइड करता है.
• जो प्रबंधक होता है वह काम नहीं करता है वह दूसरों से काम कराता है.
• तो प्रबंध का विचार या अवधारणा यह है कि, प्रबंध दूसरे लोगों से काम करवाने की एक टेक्नीक है.
प्रबंध का रूप कैसा होता है?
• प्रबंध एक प्रोसेस है एक प्रक्रिया है जिसमें एक चैन के रूप में कार्य होता है.
• जैसे, कर्मचारी -> अधिकारियों का कहना मानते हैं अधिकारी -> उच्च अधिकारियों का कहना मानते हैं उच्च अधिकारी -> एमडी का कहना मानता है।
प्रबंध की आकृति कैसी होती है?
• यहां आकृति का अर्थ बनावट से है. प्रबंध का बनावट त्रिभुज के आकार का होता है जिसमें कई लेवल होते हैं। निचले लेवल में छोटे कर्मचारी और ऊपर के लेवल में उच्च अधिकारी मौजूद होते हैं।
• नीचे के लेवल से लेकर टॉप के लेवल तक की चीजों को व्यवस्थित करना और गाइड करना मैनेजमेंट कहलाता है।
disaster management in hindi
आपदा प्रबंधन मानव निर्मित या प्राकृतिक कारणों से उत्पन्न हुयी आपदाओं जैसी की बाढ़, भूकंप, तूफान, आग, भूस्खलन, ज्वालामुखी फटना आदि आपदाओं से निपटने के लिए बनाई गई एक व्यवस्था है।
ताकि आपदा के समय तुरंत रिस्पॉन्स किया जा सकें और सामाजिक, आर्थिक और व्यक्तिगत नुकसान को कम किया जा सकें
financial management in hindi
पैसे को भविष्य में किस तरह से इस्तेमाल करना है इसकी प्लानिंग करना फाइनेंशियल मैनेजमेंट कहलाता है। फाइनेंशियल मैनेजमेंट में खर्चों का पूर्वानुमान आदि शामिल होता है।
फाइनेंशियल एक्टिविटीज को प्लान करना, ऑर्गेनाइज करना,कंट्रोल करना और डायरेक्शन देना फाइनेंशियल मैनेजमेंट कहलाता है।
money management in hindi
पैसों का उपयोग सही तरीके से करने के लिए बजट बनाना, खर्च करना, बचत करना और निवेश करने से संबधित प्लानिंग करना मनी मैनेजमेंट कहलाता है।
FAQ
[sc_fs_multi_faq headline-0=”p” question-0=”प्र: बिजनेस मैनेजमेंट को हिंदी में क्या बोलते हैं?” answer-0=”उ: बिजनेस मैनेजमेंट को हिंदी में व्यवसाय प्रबंधन कहते हैं। यह व्यवसायिक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कंपनी और उसके संसाधनों को संगठित करने और लीड करने का एक प्रोसेस है।” image-0=”” headline-1=”p” question-1=”Qes: What are the words related to management?” answer-1=”Some words that are related to management, administration. operation. supervision” image-1=”” count=”2″ html=”true” css_class=””]
Conclusion of Management Meaning in Hindi
प्रबंधन एक प्रकार से जीवन के हर क्षेत्र में मौजूद है। पढ़ने जाओगे तो कॉपी पेन पुस्तक का प्रबंध होगा. उत्पादन करने जाओगे पूंजी, श्रम, साहस, संगठन का प्रबंध होगा. बाजार जागो तो वाहन का प्रबंध होगा. इस तरह से हर चीज का प्रबंध होता है।
तो ये थी आपकी management meaning in Hindi, What is management in Hindi जैसे सवालों के जवाब। आशा है यह लेख आपको पसंद आया होगा।
इन्हें भी पढ़ें: