Equity Meaning in Hindi : जानें इक्विटी का क्या अर्थ होता है?

Equity Meaning in Hindi | समानार्थीऔर विलोम शब्द | Equity meaning in business | इक्विटी ट्रेडिंग | इक्विटी का हिंदी अर्थ | इक्विटी मीनिंग इन हिंदी | What is Equity in Hindi | Equity kya hai

Equity Meaning in Hindi : जानें इक्विटी का क्या अर्थ होता है?

यदि आप भी मेरी तरह शेयर बाजार में रुचि रखते हैं और शेयर बाजार से जुड़ी खबरें पढ़ते रहते हैं तो आपने भी कई बार इक्विटी नामक शब्द को जरूर पढ़ा और सुना होगा। कभी इक्विटी शेयर्स, कभी इक्विटी मार्केट तो कभी इक्विटी फंड लेकिन आखिरी एक्टिविटी होता क्या है? आज हम इस लेख Equity Meaning in Hindi में आपको इक्विटी शब्द से जुड़ी तमाम तरह की जानकारी देने वाले हैं. तो आइए शुरू करते हैं।

Equity Meaning in Hindi:

  • Equity (इक्विटी) एक अंग्रेजी भाषा का शब्द है जिसका हिंदी में अर्थ होता है ‘हिस्सेदारी या ‘हिस्सा’

यहां मैं एक और चीज आपको बता दूं share (शेयर) और Equity (इक्विटी) दोनो शब्दों में कोई अंतर नही है। दोनो एक दूसरे के समानार्थी शब्द हैं। दोनों का प्रयोग एक ही चीज को बतलाने के लिए किया जाता है।

जब आप किसी कंपनी के शेयर को खरीदते हैं तो कहा जाता है कि आपने उस कंपनी में इक्विटी खरीदी है।

इक्विटी या शेयर शब्द का इस्तेमाल अधिकांशतः किसी कंपनी या बिजनेस में हिस्सेदारी (ओनरशिप) को बताने के लिए किया जाता है।

Other hindi meaning of equity| इक्विटी के अन्य हिंदी अर्थ :

• शेयर

• हिस्सा

• हिस्सेदारी

• समान हिस्सा

• निष्पक्षता

• अपक्षपात

Synonyms of equity | इक्विटी का समानार्थी शब्द:

• fairness (निष्पक्षता)

• ownership stake

• share

• unit of shares

• block of shares

• ownership

• profit sharing security

Antonyms of equity इक्विटी का विलोम शब्द:

• inequity

• unfairness

• debt

• loss

• liability

• burden

• obstruction

Equity meaning in business in hindi:

दोस्तों इक्विटी का मतलब होता है किसी बिजनेस की ओनरशिप। हम जानते हैं कि किसी कंपनी के शेयर्स को Buy करने का मतलब होता है उस कंपनी के एक छोटे से हिस्से को Buy करना। और इन्वेस्टिंग की भाषा में इस छोटे से हिस्से को ही हम इक्विटी कहते हैं।

तो हम यह कह सकते हैं कि किसी बिजनेस के शेयर्स को Buy करके हम उस बिजनेस में इक्विटी Buy करते हैं।

अतः इक्विटी कुछ नही बल्कि एक कंपनी/बिजनेस में ओनरशिप को बताता है। कंपनियां अपनी इक्विटी (ओनरशिप) को शेयर्स में डिवाइड करके पब्लिक में Sell करती है। एक इन्वेस्टर एक कंपनी में जितना ज्यादा शेयर्स को buy करता है उसके पास कंपनी की उतनी ज्यादा इक्विटी होती जाती है।

Equity = Ownership in Business

इक्विटी ट्रेडिंग किसे कहते हैं?

शेयर्स के खरीदी-बिक्री को इक्विटी ट्रेडिंग कहते हैं।

इससे पहले मैं बता चुका हूं की शेयर्स को ही हम इक्विटी कहते हैं. और जब हम इस इक्विटी को Trade करेंगे तो उसे हम बोलेंगे इक्विटी ट्रेडिंग। इक्विटी ट्रेडिंग को शेयर ट्रेडिंग भी कहा जा सकता है। लेकिन अधिकांशतः इक्विटी ट्रेडिंग शब्द का ही अधिक उपयोग किया जाता है।

अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि इक्विटी ट्रेडिंग कहां पर किया जाता है? तो मेरे दोस्त आपके इस सवाल का जवाब यह है कि इक्विटी/शेयर्स का ट्रेडिंग स्टॉक मार्केट में किया जाता है।

मुंबई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज जैसे बड़े-बड़े Stock Exchanges में कंपनियां रजिस्टर्ड होती हैं। इन कंपनियों के शेयर्स का यहां पर खरीदी बिक्री (Trade) किया जाता है।

इक्विटी शेयर क्यों जारी किया जाता है?

एक दिन मेरे मन में यह सवाल उठा की आखिर क्यों कोई कंपनी अपना शेयर्स बाजार में लाती है और उसे लोगों को बेचती है!

यदि आपके मन में भी यह सवाल आता है तो, आज आपके सवालों का समाधान होने वाला है क्योंकि आगे मैं आपको बताने वाला हूं की, क्यों कोई कंपनी अपना इक्विटी या शेयर मार्केट में इश्यू करता है ! तो आइए जानते हैं…

कंपनियां बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करती रहती है और इन प्रोजेक्ट्स के लिए चाहिए पैसा. और वह भी बहुत सारा पैसा. इतना पैसा मात्र कुछ लोग आपस में मिलकर इकट्ठा नहीं कर सकते। इसलिए पैसे की इस कमी को पूरा करने के लिए कंपनिया पब्लिक के पास जाती है।

आप और मुझ जैसे आम जनता के पास जाती है और आम जनता से कहती है, यदि आप हमारे कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो आप हमारे कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं।

पब्लिक कंपनी के शेयर से खरीदती है और उसमे अपना पैसा इन्वेस्ट करती है इस तरह से कंपनी के पास अपने प्रोजेक्ट को फंड करने के लिए बहुत सारा पैसा एकत्र हो जाता है।

इस तरह से इक्विटी बेचकर पैसे जुटाने का एक फायदा यह होता है कि, ये पैसा निवेश को वापस लौटाने की बाध्यता नहीं होती है और ना ही कोई मंथली ब्याज देना होता है।

इसलिए कंपनिया बैंक से लोन लेने के बजाय शेयर मार्केट से पैसा उठाती हैं। इन कारणों के अलावा और भी कई सारे फायदे और कारण हैं जिनके वजह से कंपनिया मार्केट में शेयर जारी करके पैसा इकट्ठा करती है।


नीचे पिन की गई वीडियो में Equity Meaning in Hindi के बारे में काफी अच्छे से समझाया गया है। इसपर क्लिक करके इसे जरूर देखें 👇


FAQ

प्र: इक्विटी मार्केट क्या होता है?

ऊ: इक्विटी मार्केट में एक कंपनी के शेयर्स का खरीदी बिक्री होता है। स्टॉक मार्केट को ही इक्विटी मार्केट कहा जाता है।

प्र: इक्विटी और शेयर में क्या अंतर है?

ऊ: दोनों में कोई अंतर नहीं होता है। दोनो एक दूसरे के समानार्थी शब्द हैं। दोनों का मीनिंग लगभग एक ही है।

Q: What Is Equity Capital In Hindi?

Ans: एक कंपनी जब अपने शेयर्स को Sell करके इन्वेस्टर्स से पैसा (कैपिटल) इकट्ठा करती है तो उसे इक्विटी कैपिटल कहते हैं।

Final Words

आज के लेख में आपने जाना की इक्विटी का हिंदी अर्थ क्या होता है? शेयर मार्केट में इक्विटी का मतलब क्या होता है? इसी तरह के रोचक ब्लॉग पढ़ने के लिए हमारे साइट पर मौजूद अन्य लेखों को भी आप पढ़ सकते हैं।

संबधित पोस्ट:

• जानें शेयर मार्केट क्या है

• डीमेट अकाउंट क्या है।

• शेयर कैसे खरीदा जाता है।

इस लेख में आपने जाना:

इक्विटी का हिंदी अर्थ, इक्विटी मीनिंग इन हिंदी, What is Equity in Hindi, Equity kya hai, Hindi meaning of equity in hindi, equity ka matalab hindi me, equity translation in Hindi language. equity का मतलब.

Rate this post

Leave a Comment