टॉप 10 बेस्ट डिजिटल एसेट्स जो आपको अमीर बना सकते हैं

Top digital assets, online earning, Blog/website, Youtube channel, Social media page, Content, Digital products,  Cryptocurrency, Landing pages, Affiliate marketing, Apps, Reffer and earn

आज के समय केवल एक ही आय के स्त्रोत पर निर्भर रहना काफी नही है। इस डिजिटल जमाने में आपको अपने मुख्य आय के स्रोत के अतिरिक्त अन्य Paise kamane ke online tariko के बारे में भी जानना चाहिए। इससे आपके मुख्य अथवा नियमित कार्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा तथा इससे आप पार्ट टाइम काम करके अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं।

टॉप 10 डिजिटल एसेट जो आपको अमीर बनाएगी

आज हम आपके लिए 10 ऐसे डिजिटल संपत्ति के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जिससे आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं (Top 10 Digital assets that Makes you Rich)

इसमे आप एक बार मेहनत करते हैं तो उसका लाभ आपको बार-बार मिलता रहेगा। यहां तक कि इन तरीकों से जब आप सोते रहेंगे तो भी पैसे कमाते रहेंगे।

Best 10 Digital assets that Makes you Rich के बारे में जानने से पहले चलिये जान लेते हैं कि Assets क्या होते है या Assets किसे कहते हैं…

Assets अथवा सम्पत्ति वह चीज है जो आपके पास पैसे लेकर आती है या आपको पैसे कमा कर देती है

Top 10 digital Assets : ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए 10 डिजिटल संपत्ति

  1. Blog/website
  2. Youtube channel
  3. Social media page
  4. Content
  5. Digital products
  6. Cryptocurrency
  7. Landing pages
  8. Affiliate marketing
  9. Apps बनाकर
  10. Reffer and earn

1. ब्लॉग/वेबसाइट

हमारा पहला डिजिटल संपत्ति है – ब्लॉग वेबसाइट या अन्य प्रकार का वेबसाइट। जिससे आप महीने के लाखों रुपए भी कमा सकते हैं। आप इस आर्टिकल को जिस प्लेटफार्म पर पढ़ रहे हैं वो भी एक ब्लॉगिग वेबसाइट ही है।

इस तरीके से आप एक बार वेबसाइट बनाते हैं या एक बार आर्टिकल लिखकर पब्लिश करते हैं तो आपकी वेबसाइट में जब तक ट्रैफिक आती रहेगी तब तक आप इससे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन आपको अपने वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक लाने के लिए थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ती है जिससे आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सको.

ब्लॉग/वेबसाइट आपको डायरेक्टली पैसा नही देता है। ब्लॉग से पैसे कमाने के कई सारे तरीके होते हैं जैसे –

Blog se paise kamane ke tarike

  • Affiliate marketing से
  • Google Adsense से,
  • Sponsored post लिखकर,
  • Reviews लिखकर,
  • E-Book बेचकर,
  • Website बेचकर,
  • Online Course बेचकर,
  • Ad Space sell करके,
  • Donation स्वीकार करके,

इसके अलावा और भी बहुत सारे तरीके होते हैं वेबसाइट से पैसे कमाने के.


2. यूट्यूब चैनल

वेबसाइट की तरह ही यूट्यूब चैनल से भी पैसे कमा सकते हैं, फर्क बस इतना है कि ब्लॉग वेबसाइट में कंटेंट लिखा हुआ मिलता है और यूट्यूब पर कंटेंट वीडियो के रूप में मिलता है।

आज के डिजिटल जमाने में सबसे ज्यादा लोग (Audience) YouTube पर ही मिलते हैं और जहां ज्यादा Audience है वहाँ बिजनेस का अवसर भी बढ़ जाता है। इससे आप लाखों-करोड़ों लोगों तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

आप सोच रहे होंगे कि YouTube डिजिटल Asset कैसे हुई? क्योकि हमने बात की है Digital assets की – तो देखो इसमें भी आपको एक बार वीडियो बनानी पड़ती है फिर यह वीडियो जितनी बार या जब तक यूट्यूब पर देखी जाएगी तब तब आप पैसे कमाते रहेंगे। (यहां पर एक बार वीडियो बनाने का मतलब ये नही की आप सिर्फ एक ही वीडियो बना कर अपलोड कर दो, इसका मतलब यह है कि आपने जितनी भी वीडियो अपलोड किया है उस प्रत्येक को सिर्फ एक ही बार अपलोड करना होता है)। इसके बाद आप यूट्यूब पर काम भी नहीं कर रहे हो और आपकी वीडियो चल रही है तब भी आप पैसे कमाते रहते हैं।

Youtube se paise kamane ke tarike

  • Affiliate marketing से
  • Google Adsense से
  • Sponsored Video से
  • Reviews Video से
  • दूसरे का वीडियो प्रमोट करके
  • E-Book/course बेचकर
  • विभिन्न Refer and Earn प्रोग्राम से
  • YouTube Channel बेचकर
  • Online Course बेचकर
  • Donation स्वीकार करके
  • YouTube Shorts Fund

3. सोशल मीडिया पेज

आप बताइए कि आप सोशल मीडिया जैसे – इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप, टेलिग्राम, शेयरचैट इत्यादि क्यों चलाते हैं। क्योंकि इनसे आज के समय में लाखों लोग लाखों – करोड़ों रुपए महीने के कमा रहे हैं। औरजो लोग इसके माध्यम से पैसे कमा रहे हैं उनके लिए यह बहुत बड़ी Assets है।

अगर आपके पास इनमे से कोई भी पेज में लाखों में फ़ॉलोअर्स है तो बधाई हो यह आपके लिए बहुत बड़ी assets है।

इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी आप यूट्यूब और ब्लॉग वेबसाइट के जैसे कमाई कर सकते हैं। इसमें भी बहुत से तरीके हैं ऑनलाइन कमाई करने के जैसे –

Social media page se paise kamane ke tarike

  • Affiliate marketing से
  • दूसरे का पेज प्रमोट करके
  • किसी भी प्रोडक्टस का प्रमोशन करके
  • E-Book बेचकर
  • अपनी पेज बेचकर
  • रेफरल से
  • Online Course बेचकर
  • Donation स्वीकार करके
  • इंस्टाग्राम पर रील्स बोनस से

4. कंटेंट

डीजिटल अथवा ऑनलाइन की दुनिया मे एक कहावत है कि “Content is the King” . इंटरनेट से कंटेंट लेने से तो हम कोई भी पैसे नही कमा सकते लेकिन अगर हम इंटरनेट को अपनी बनाई क्वालिटी कंटेंट देते हैं तो हम इंटरनेट से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

हम अपने कंटेंट को बेचकर, दूसरे के लिए कंटेंट लिखकर या विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने कंटेंट डालकर पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि अगर हम इंटरनेट को कुछ देते हैं तो वो भी हमे ऑनलाइन पैसे कमाने के अवसर प्रदान करते हैं।

Content se paise kamane ke tarike

  • Youtube video Script writing
  • Blog writting
  • Copywriting
  • Email writting

5. डिजिटल प्रोडक्ट

फिजिकल प्रोडक्ट्स (भौतिक वस्तुएँ) को आप जितना बेचोगे वह उतनी ही कम होती जाएगी अर्थात फिजिकल वस्तुओं की संख्या में कमी होती जाती है लेकिन डिजिटल प्रोडक्ट्स को आपको सिर्फ एक ही बार बनाना होगा उसके बाद आप इस एक प्रोडक्ट्स को अनगिनत बार भी बेच सकते हो यह कभी खत्म नहीं होगी।

डिजिटल प्रोडक्ट्स जैसे – फोटोज, वीडियोज, ई-बुक्स, डिजाइन, पोस्टर्स, ग्राफिक्स आदि से भी आप ऑनलाइन कमाई करके करोड़पति बन सकते हैं। इसमें आप पहले ही दिन से तो नही कमा सकते इसके लिए आपको अपने डिजिटल प्रोडक्ट्स को बेचने के तरीके या मार्केटिंग को अच्छे से समझना पड़ेगा और थोड़ी बहुत मेहनत भी करनी पड़ेगी।


6. क्रिप्टोकरेंसी

Cryptocurrency एक प्रकार की डिजिटल करेंसी है, जिसे हम भौतिक मुद्राओंकी तरह अपने पैकेट में नही रख सकते। यह हमारे डिजिटल वॉलेट में सेव रहती है, जिसमे हम ऑनलाइन ट्रेडिंग या इन्वेस्ट कर सकते हैं।

आपने कहीं ना कहीं कभी ना कभी Bitcoin, Ethereum, Monero, Litecoin, Redcoin आदि का नाम तो सुना होगा, यही है क्रिप्टोकरेंसी। यह भी हमारे लिए एक बहुत ही बढ़िया डिजिटल संपत्ति बन सकती है। लेकिन इसमें जोखिम है क्योंकि इन क्रिप्टोकरेंसी की कीमत स्थिर नहीं है, इसकी कीमत लगातार घटती – बढ़ती रहती है।

आप इन प्रति क्रिप्टोकरेंसीज की वैल्यू जानना चाहते हैं तो आप इसकी कीमत गूगल पर सर्च करके देख सकते हैं.

Cryptocurrency se paise kamane ke tarike

  • Cryptocurrency trading
  • Crypto trading course selling
  • Crypto information blog writing
  • Crypto related youtube channel

7. लैंडिंग पेज

लैंडिंग पेज एक वेबपेज होता है जिसमे यूजर आपके लिंक अथवा विज्ञापन की मदद से इस पेज पर आते हैं। यह एक सिंगल वेबपेज होता है जो कि वेबसाइट से भिन्न होता है। लैंडिंग पेज का कुछ उद्देश्य होता है जैसे – लीड लाने के लिए,  कस्टमर को कुछ जानकारी देने के लिए, या ऑफर देने के लिए, या कस्टमर से कुछ इन्फॉर्मेशन लेने के लिए, या कस्टमर को कुछ बेचने के लिए.

Landing page se paise kamane ke tarike

  • क्लाइंट के लिए लैंडिंग पेज बनाकर
  • लैंडिंग पेज बनाना सीखा कर

 


8. एफिलिएट मार्केटिंग

Affiliate Marketing पैसे कमाने का वह ऑनलाइन तरीका है जिससे कोई व्यक्ति किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को अन्य व्यक्तियों को बिकवाने में उस कम्पनी की मदद करता है । इसके बदले में वह कंपनी उस व्यक्ति को कमीशन के तौर पर कुछ पैसे देती है।

इसके लिए आपको न ही उस कंपनी के प्रोडक्ट्स को खरीदना होगा और न ही कही डिलीवरी करनी होती है। इसमें बस आपको उस कम्पनी को उसके प्रोडक्टस को बिकवाने के लिए ग्राहक उपलब्ध करना होता है। और यह सारे काम ऑनलाइन ही करना होता है।

एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिससे एक व्यक्ति अपने किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे कि ब्लॉग, वेबसाइट या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग करता है या प्रमोट करता है और इसके बदले में वह कंपनी उस प्रमोट करने वाले व्यक्ति को हर एक खरीदारी पर कुछ कमीशन यानीकि पैसे देती है.

आपको बस इन एफिलिएट प्रोग्राम चलाने वाली कम्पनियों के प्रति प्रोडक्ट्स को सिर्फ एक बार ही रेफर करना होता है, फिर उससे जब तक और जब भी खरीददारी होगी उसका कमीशन आपको लगातार मिलता रहेगा.


9. ऐप्स बनाकर

आपका अपना बनाया मोबाइल एप्लीकेशन भी आपके लिए एक Asset साबित हो सकती है। और आप इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

कई Apps ऐसे होते हैं जिसपर आपको सिर्फ एक बार ही काम करने की जरूरत होती है या कुछ अवधि पश्चात उसमे थोड़ा अपडेट करने की आवश्यकता होती है। इसके बाद वह ऐप आपको लगातार पैसे कमाकर दे सकती है।

एक मोबाइल ऐप बनाकर पैसे कमाने के कई सारे तरीके है जैसे –

App sdigie paise kamane ke tarike

  • अपनी App में Ads लगा (Google Admob से)
  • एफिलिएट मार्केटिंग करके
  • Sponsorship के द्वारा
  • App को Paid बनाकर
  • प्रोडक्ट्स बेचकर
  • Subscription देकर आदि…

10. रेफर एंड अर्न

Refer and Earn program, एफिलिएट मार्केटिंग जैसा ही है।

इसके लिए आपको ऐसे प्रोग्राम को जॉइन करना होगा जो रेफर से अच्छे पैसे कमाने की सुविधा देती है। इंटरनेट पर ऐसे बहुत से वेबसाइट या एप्लिकेशन मिल जाएंगे जो कि एक एक रेफर के अच्छा खासा पैसा दे देती है।

रेफर कर पैसे कमाने की प्रोग्राम चलाने वाली कम्पनियों के उद्देश्य यह होता है कि उससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक जुड़ सके।

जब आप किसी मित्र को या अन्य लोगो को रेफर करते हैं और उन्हें किसी ऐप या वेबसाइट के साथ साइन अप करने के लिए इन्वाइट करते हैं, तो आप और वो व्यक्ति जिसको आपने रेफर किया है दोनों रेफ़रल कोड द्वारा पैसा कमाते हैं।

कोई भी Refer and Earn program से अच्छी मात्रा में पैसे कमाने के लिए आपके पास भी अच्छी संख्या में ऑडियंस होना चाहिए या ऐसे स्त्रोत (जैसे ब्लॉग, वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफार्म) होने चाहिए जिसके जरिए आप ज्यादा से ज्यादा लोगो तक ऑनलाइन पहुंच सके और ज्यादा से ज्यादा लोगो को रेफर कर सके.


प्रश्न और उत्तर (FAQs)


डिजिटल संपत्ति का क्या अर्थ है?

डीजिटल संपत्ति का अर्थ होता है ऐसी इलेक्ट्रॉनिक रूप से बनाई गई फाइलें जो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जैसे - कंप्यूटर सिस्टम और स्टोरेज ड्राइव में डेटा के रूप में मौजूद होती है.

प्रश्न: डिजिटल संपत्ति के उदाहरण

उत्तर: इमेज, वीडियो, फोटो, गाना, दस्तावेज (text, spreadsheets) और अन्य मीडिया फाइलें डिजिटल एसेट के मुख्य उदाहरण हैं.

प्रश्न: क्या भारत में वर्चुअल करेंसी लीगल है?

उत्तर: इसका जवाब है हां भी और नहीं भी, भारत में सिर्फ वही डिजिटल/वर्चुअल करेंसी लीगल है जिसे Reserve Bank of India-RBI जारी करता है या करेगा. जैसे की - डिजिटल रूपी. जिसे RBI ने जारी किया है यह भारत में वैध डिजिटल करेंसी है. जबकि बिटकॉइन, इथरियम जैसे क्रिप्टो करेंसी वैध नहीं है.

इन्हें भी पढ़ें:

जानें अमीर कैसे बनें?

शेयर चैट से पैसे कमाएं 💰

टेलीग्राम से पैसे कमाएं 🤑

Rate this post