Active invome और Passive income क्या है? एवम इनमें क्या अंतर है?

एक्टिव इनकम और पैसिव इनकम क्या है?

आज के लेख Active income and Passive icome in hindi में हम आपको आय (income) के दो प्रकारो के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जिसे Active income और Passive income कहते हैं.

लेकिन उस से पहले हम यह जान लेते हैं की आय (income) क्या होती है? इससे हमें बाकी चीजों को समझने में आसानी होगी।

इंसान को कुछ काम करने के बदले में जो पैसा मिलता है उसे आय (income) कहते हैं। 

चलिए अब इसके प्रकारों के बारे में एक-एक करके जानते हैं।

Active Income and Passive Icome in hindi –

  • Active Income (सक्रिय आय)
  • Passive income (निष्क्रिय आय)

Active income infograph

Active Income kya hai

जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है active income यानि कि जब तक हम सक्रिय रहेंगे, जब तक काम करेंगे तब तक पैसा या इनकम मिलती रहेगी, और काम करना बंद कर देंगे तो पैसे मिलना भी बंद हो जाएगा ।

एक्टिव इनकम वह इनकम है जिसमें हम जब जब काम करेंगे तब तक हमें इनकम मिलती है अगर हम काम करना बंद कर देंगे तो हमें पैसे या इनकम नहीं मिलेगी। जैसे कि – 

• एक मजदूर जब भी मजदूरी में जाएगा तब तक उसे पैसे या इनकम मिलेंगे अगर वह मजदूरी पर जाना छोड़ दे तो उसे पैसे नहीं मिलेंगे।

• एक दुकानदार जब भी दुकान खुलेगा तब तब वह पैसे कमाएगा, दुकान बंद मतलब पैसे कमाना भी बंद।

• एक डॉक्टर जब भी अपनी क्लीनिक में जाएंगे अथवा पेशेंट का इलाज करेंगे तो उसे इनकम आएगी।

अब आप एक्टिव इनकम को तो समझ ही गए होंगे कि जब-जब हम काम करेंगे तभी हमें इनकम मिलती है। अगर किसी कारणवश हम काम से छुट्टी लेते हैं तो इनकम मिलना भी बंद हो जाता है । इसी तरह की इनकम को ही Active income (एक्टिव इनकम) अथवा सक्रिय आय कहते हैं । अगर हम 4 घंटे काम करेंगे तो हमें 4 घंटे के हिसाब से ही पैसे मिलेगी अगर 6 घंटे काम करें तो 6 घंटे के हिसाब से ही हमें पैसे मिलेंगे ।

Active Income examples, एक्टिव इनकम के कई सारे उदाहरण हैं जैसे – 

• नौकरी से प्राप्त होने वाला आय

• मजदूरी से प्राप्त होने वाले इनकम।

• दुकानदारी से प्राप्त होने वाला आय।

• फ्रीलांसिंग वर्क से प्राप्त कमाई।

• सामान या सर्विसेस बेचना (ऑफलाइन)

• गेम खेल कर पैसे कमाना आदि।

Passive income information infographic

Passive income kya hai

Passive income वह इनकम होता है जिसमें आप सक्रिय नहीं भी हो फिर भी आप पैसे कमा रहे होते हैं । कहने का आशय यह है कि जब आप काम नहीं कर रहे हो और तब भी आप किसी तरीके से पैसे कमा रहे होते हो तो इसे ही Passive income (निष्क्रिय आय) कहते हैं।

Passive income उसे कहते हैं –

• जिसमें आप तब भी कमा रहे हो जिस दिन आप काम नहीं कर रहे होते।

• आप तब भी कमा रहे हो जिस दिन आप छुट्टी पर हो।

• आप तब भी कमा रहे हो जब आप बीमार हो।

• आप तब भी कमा रहे हो जब आप हॉलिडे में दुबई या

अन्य जगह घूम रहे हो।

• यहां तक कि आप तब भी कमा रहे होते हैं जब आप सो रहे होते हैं।

चलिए Passive income को अच्छे से एक आसान उदाहरण के माध्यम से समझते हैं – (ध्यान से पढ़ियगा)

एक गांव में पानी की बहुत दिक्कत थी । वहां के लोग पानी लाने के लिए बहुत दूर जाते थे। उसी गांव में दो मेहनती भाई बहन थे- पप्पू और पिंकी ।

पप्पू रोज टैंक में पानी भर-भर के लाता और गांव वालों को बाल्टी के हिसाब से पानी बेच देता था । इससे पप्पू को अच्छा खासा इनकम (पैसे) मिल जाता था।

तभी पिंकी को एक आइडिया सूझी – उसने थोड़ा दिमाग और पैसे लगाकर उस गांव में एक पाइपलाइन बिछा दिया और एक नलका भी लगा दिया ।

अब गांव वाले जितनी चाहे पानी भर लेते थे, इसके बदले में पिंकी को अच्छी खासी इनकम (Income) आ जाती थी।

अब आपको समझ में आ गया होगा कि पप्पू को मिलने वाली पैसे Active income और पिंकी को मिलने वाली पैसे Passive income के अंतर्गत आती है।

अगर पप्पू किसी दिन बीमार है या छुट्टी पर होता है तो उस दिन पप्पू की इनकम बंद हो जाएगी।

लेकिन अगर किसी दिन पिंकी बीमार भी होती है या छुट्टी पर है या कहीं घूम रही है, यहां तक कि पिंकी सो भी रही है तो भी पिंकी को इनकम आती रहेगी। इसी को Passive income (निष्क्रिय आय) कहते हैं।

एक्टिव इनकम और पैसिव इनकम में अंतर

Passive Income kamane ke Tarike (Example of Passive income Source)

• मकान किराए पर देना

• दुकान वाहन या अन्य कोई सामान किराए पर देकर पैसे कमाना।

• किताब लिख कर पैसे कमाना

• एफिलिएट मार्केटिंग से

• किसी दूसरे के व्यवसाय में पैसा लगाकर

• शेयर बाजार में इन्वेस्ट करके

• डिजिटल प्रोडक्ट्स जैसे – फोटो, वीडियो, ई-बुक आदि बेचकर

• यूट्यूब चैनल से

• वेबसाइट अथवा ब्लॉगिंग से

• ई-कॉमर्स। इत्यादि इसके अलावा और भी बहुत से तरीके हैं जिससे आप Passive income कमा सकते हैं।

Difference between Active and Passive Income

Active income passive income infograph

Active Income

1. जब काम करेंगे तभी पैसे (आय) मिलेगी।

2. काम नही = पैसे नहीं।

2. समय के हिसाब से पैसे (आय) मिलती है।

3. काम का समय = पैसा.

3. बीमार होने, छुट्टी लेने या सोते समय पैसे नही कमा सकते।

4. पैसे या सैलरी निश्चित होती है ।

5. काम = पैसा (आय)

5. Active Income के उदाहरण –

नौकरी,

दुकानदारी,

मजदूरी,

सामान या सर्विसेज बेचना (ऑफलाइन)

Passive Income

1. जब हम काम नही भी कर रहे होते हैं, तब भी हम पैसे कमा रहे होते हैं।

2. समय की कोई पाबंदी नही है। एक बार Passive income के स्त्रोत बनाने के बाद जब तक ये स्त्रोत चलते रहेंगे तब तक Passive income आती रहेगी।

3. पैसिव इनकम को छुट्टी में, घूमते हुए भी या सोते हुए भी कमा सकते हैं।

4. Passive income की मात्रा निश्चित नही होती, इसे आप एक बार मेहनत करके कई गुना बढ़ा सकते हैं।

5. Passive income के उदाहरण –

बैंक से मिलने वाला ब्याज,

मकान, दुकान या वाहन किराए का पैसा,

YouTube से मिलने वाला पैसा,

वेबसाइट से मिलने वाला पैसा,

एफ़िलीएट मार्केटिंग से मिलने वाला पैसा,

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके कमाया पैसा,

डिजिटल प्रोडक्ट जैसे- फोटो, वीडियो, ई-बुक व अन्य सर्विसेज बेचकर कमाया पैसा।

FAQs

प्रश्न: income kya hai

उत्तर: काम करने के बदले में जो पैसा मिलता है उसे ही आय (income) कहते हैं।

प्रश्न: Active Income क्या है?

उत्तर: एक्टिव इनकम वह इनकम है जिसमें हम जब जब काम करेंगे तब तक हमें इनकम मिलती है अगर हम काम करना बंद कर देंगे तो हमें पैसे या इनकम नहीं मिलेगी।

प्रश्न: Passive income क्या है?

उत्तर: जब आप काम नहीं कर रहे हो और तब भी आप किसी तरीके से पैसे कमा रहे होते हो तो इसे ही Passive income (निष्क्रिय आय) कहते हैं।

Final Words,

तो आज आपने जाना की active और passive इनकम क्या होता है? एक्टिव इनकम और पैसिव इनकम के बीच क्या अंतर होता है? तथा इन दोनों के क्या क्या उदाहरण हैं।

हमने आपके लिए और भी अच्छे-अच्छे टॉपिक्स पर ब्लॉग लिखे हैं। वे सब ब्लॉग आपको हमारे साइट पर मिल जायेंगे। उन पोस्ट्स को भी पढ़ने का आनंद लें।

इन्हें भी पढ़ें:

• शेयर बाजार से अमीर कैसे बनें।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment