डीमेट अकाउंट क्या है, इसकी जरूरत क्यों पड़ती है? Demat Account कैसे खोले? कहाँ से खुलवायें, FAQs
शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने या Trading करने के लिए आपके पास Demat Account होना आवश्यक होता है।
इसीलिए जब कभी भी, जब शेयर मार्केट का जिक्र होता है तो वहां पर Demat Account के बारे में भी अक्सर सुनने को मिल ही जाता है।
दोस्तों अगर आप शेयर बाजार में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपके पास एक Demat अकाउंट होना चाहिए।
इसलिए आज के लेख demat account meaning in hindi में हम जानने वाले हैं कि डीमेट अकॉउंट क्या होता है? Demat अकॉउंट क्यो जरूरी है? और आप Demat अकॉउंट कैसे और कहाँ पर खोल सकते है?
Demat account full form
Demat Account का फुल फॉर्म है, Dematerialized account.
Demat account meaning in hindi
Demat Account, Dematerialized account का संक्षिप्त रूप है, जिसमें Dematerialized का अर्थ होता है किसी भी पेपर डॉक्यूमेंट को डिजिटल रूप में बदलना, और अकाउंट का अर्थ होता है खाता।
Demat account kya hai
डीमैट अकाउंट एक बैंक अकाउंट की तरह है, जिसमें आप अपने शेयर सर्टिफिकेट और अन्य सिक्योरिटीज को इलेक्ट्रॉनिक फार्म में रख सकते हैं।
सरल भाषा में कहें तो, डिमेट अकाउंट मतलब एक ऐसा अकाउंट से है जिसकी मदद से आप शेयर्स की खरीदी बिक्री करते हैं।
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि Dematerialized account की आवश्यकता क्यों पड़ती है।
पुराने समय के शेयर मार्केट को देखे तो पहले के समय में शेयर खरीदने पर लोगों को शेयर सर्टिफिकेट मिलता था जो कि पेपर फॉर्म में होता था । इनमें बहुत सी समस्याएं थी, जैसे कि सर्टिफिकेट का गुम हो जाना, नकली सर्टिफिकेट बना लेना आदि, इससे इन्वेस्टर को बहुत प्रॉब्लम होती थी।
इन सभी प्रॉब्लम को देखते हुए सरकार ने 1996 में घोषणा किया कि यह सारे डॉक्यूमेंट डिजिटल फार्म में होंगे और खरीदे गए शेयर भी डिजिटल रूप में अकाउंट में सेव होगा। इसी अकाउंट को Demat Account कहा जाता है।
Demat Account एक बैंक अकाउंट की तरह होता है। जिस प्रकार बैंक अकाउंट में पैसे रखे जाते हैं उसी प्रकार Demat Account में हमारे द्वारा खरीदे गए शेयर रखे जाते हैं।
जब हम कोई शेयर खरीदते हैं तो खरीदे गए शेयर हमारे Demat Account में जमा (क्रेडिट) हो जाते हैं और जब हम शेयर बेच देते हैं तो यह शेयर हमारे Demat Account से डेबिट हो जाते हैं।
Demat Account क्यों जरूरी है?
बिना Demat account के हम शेयर मार्केट में इन्वेस्ट नहीं कर सकते या शेयर नहीं खरीद सकते क्योंकि हमारे Demat Account में ही हमारे द्वारा खरीदे या बेचे गए शेयर्स का रिकॉर्ड रहता है।
डीमेट अकाउंट में हमारे द्वारा खरीदे गए शेयर डिजिटल फॉर्म में जमा हो जाते हैं व हमारे द्वारा बेचे गए शेयर से हमारे Demat account से डेबिट हो जाते हैं। इसीलिए शेयर मार्केट में शेयर खरीदने अथवा बेचने के लिए Demat account जरूरी होता है।
Demat Account कैसे खोले?
Demat Account एक Depository Company मे ओपन होता है एवम
इंडिया में दो Depository Company है
1. CDSL – Central Depository Services Limited.
2. NSDL – National Securities Depository Limited.
हम इस Depository Company में Directly खाता नहीं खुलवा सकते। इसलिए Demat account हमेशा किसी ब्रोकरेज कंपनी के द्वारा ही ओपन होता है। यह ब्रोकिंग कंपनियां डिपॉजिटरी कंपनियों से जुड़े होते हैं।
आप किसी भी ब्रोकरेज कंपनी में Demat account खुलवा सकते हैं। यह कंपनियां Demat account खोलने के लिए अपनी सर्विसेज के अनुसार चार्ज करते हैं।
Demat Account कहाँ से खुलवायें
जब भी Demat account खोलने की बात आती है तो दिमाग में बहुत सारे कंफ्यूजन होते हैं कि –
● अकाउंट ओपनिंग चार्जेस किसके कम होंगे ?
● ब्रोकरेज चार्जेस किसके कम होंगे ?
● किसके फीचर ज्यादा अच्छे होंगे ?
● किसके सर्विसेज ज्यादा अच्छे होंगे ?
● यूजर इंटरफेस किसका अच्छा है ? इत्यादि ।
Demat account खोलने के से पहले आप इन सब बातों के बारे में ज्ञान एकत्रित कर ले और हो सके तो कुछ ब्रोकरेज कंपनियों का रिसर्च करके उनका आपस में comparison जरूर कर लें।
FAQs
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h2″ question-0=”Que. Which is India’s No 1 Demat account?” answer-0=”Ans. According to our research Zerodha Demat Account is India’s No 1 Demat account.” image-0=”” headline-1=”h2″ question-1=”Que. Can I have 2 Demat accounts?” answer-1=”Ans. Yes offcourse, you can legally open multiple Demat accounts. However, it is allowed to open multiple Demat accounts with the same brokerage firm. ” image-1=”” count=”2″ html=”true” css_class=””]
Final Words,
हमे उम्मीद है कि जो भी जानकारी आप लेना चाहते थे यहाँ से वो जानकारी आपको मिल गई होगी और यह जानकारी आपको पसंद भी आई होगी, इसी तरह के और भी जनकारीपूर्ण लेख पढ़ने के लिए हमारे साइट पर मौजूद अन्य लेखों को भी जरूर पढ़ें। धन्यवाद !
______________
THANK YOU FOR THE INFORMATION