Best Trading Books in Hindi | ट्रेडिंग के लिए 3 बेस्ट किताबें

Best Trading Books in Hindi: नमस्कार दोस्तों wealthgif पर आपका स्वागत है। दोस्तों आज हम आपको Best Trading Books के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

इसलिए यदि आप Best Trading Books के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। इसमें आपको Trading Books के अलावा ट्रेडिंग बुक्स के प्रकार, उनके महत्व के बारे में भी जानने को मिलने वाला है।

ट्रेडिंग बुक्स के बारे में जानने से पहले आइए जानते हैं की ट्रेडिंग क्या होता है।

Best Trading Books in Hindi

Trading kya hai

ट्रेडिंग का अर्थ होता है आदान-प्रदान या खरीदी-बिक्री करना. वस्तुओं और सेवाओं को खरीदना और फिर उन्हें लाभ कमाने के लिए बेच देना ट्रेडिंग कहलाता है। जो लोग ट्रेडिंग का काम करते हैं उन्हें ट्रेडर्स कहा जाता है।

Trading Meaning in Share Market

शेयर मार्केट में शेयर्स, बॉन्ड्स, म्यूचुअल फंड, ईटीएफ आदि प्रतिभूतियों को खरीदना और बेचना ट्रेडिंग कहलाता है और जो लोग शेयर बाजार में ट्रेडिंग का काम करते हैं वे स्टॉक ट्रेडर्स कहलाते हैं।

ट्रेडिंग बुक्स का महत्व

दोस्तों शेयर बाजार में सफलता प्राप्त करने के लिए और खासकर ट्रेडिंग में सफलता अर्जित करने के लिए proper knowladge का होना बहुत जरूरी होता है।

ट्रेडिंग में जितने लोग पैसे कमाते हैं उससे ज्यादा लोग इसमें पैसे लुटाते हैं और इसका सबसे बड़ा करण होता है ट्रेडिंग की अधूरी जानकारी और शेयर मार्केट की अधूरी समझ

एक ट्रेडर के लिए यह बहुत जरूरी है कि शेयर बाजार के पूरे ज्ञान के साथ ही किसी स्टॉक में ट्रेड करें और इसकी शुरुआत हो सकती है एक सही किताब के साथ।

तो चलिए जानते हैं हिंदी में उपलब्ध कुछ बेस्ट शेयर मार्केट ट्रेडिंग किताबो के बारे में (Best Trading Books in Hindi) जो आपको ट्रेड और उससे जुड़ी रणनीतियों की जानकारी देता है और आपको एक प्रोफेशनल ट्रेडर बनने में मदद करती है। [Best Trading Books in Hindi]

Types of Trading Books

शेयर मार्केट बुक्स कई तरह के होते हैं जैसे – ट्रेडिंग स्ट्रेटजी बुक्स, ट्रेडिंग एनालिसिस बुक्स, ट्रेडिंग साइकोलॉजी बुक्स और बेसिक ट्रेडिंग कांसेप्ट बुक्स आदि। जो एक ट्रेडर के अलग-अलग आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं।

आज कल लोग Trading के लिए कोई सा भी किताब खरीद लेते हैं। जो एक गलत तरीका हैं.

क्योंकि शेयर मार्किट में trading के दौरान बहुत सारी चीजे घटित होती हैं जिसमे आपके Trading टेक्नीक से लेकर साइकोलॉजी तक शामिल है।

सबसे पहले आप अपने अंदर झांके और यह देखें की आपका Need क्या है आप किस जगह फंस रहे हैं अथवा क्या चीज में कमजोर पड़ रहे हैं उसके बारे में पता करें.

Read More: ट्रेडिंग व्यू ऐप क्या है।

जैसे, यदि आपको intraday सीखनी है तो बेसिक कांसेप्ट वाली किताबों से शुरुआत करें। और यदि आप शेयर मार्केट में अच्छे से trading कर पा रहे हैं परन्तु ज्यादा हड़बड़ी के चक्कर में बार–बार Loss खा रहे हैं, तो निश्चित ही आपको कोई ट्रेडिंग साइकोलॉजी से जुड़ी बुक की जरुरत पड़ेगी.[Trading books in hindi]

आपको अपने trading needs के अनुसार के सही किताब का चुनाव करना चाहिए। मैंने आपके इस परेशानी को दूर करने के लिए इन Trading books को आलग–अलग प्रकार में बाँट दिया है और कुछ Best trading books की लिस्ट तैयार की है जो आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे.

ट्रेडिंग बुक्स के प्रकार (Types of Trading Books in Hindi)

  1. Trading strategy books
  2. Technical Analysis books
  3. Fundamental Analysis books
  4. Trading Psychology books
  5. Biographies of successful traders

1. ट्रेडिंग स्ट्रेटजी किताबें (Trading strategy books)

ट्रेडिंग स्ट्रेटजी बुक्स ऐसी किताबें हैं जो ट्रेडर्स को Trading Patterns, ट्रेडिंग के तरीके के बारे में ट्रेड पहचानने के संबंध में और टेक्निकल चार्ट का उपयोग कैसे किया जाता है उस बारे में बताती है।

जिन्हें सिखने के बाद आप एक प्रोफेशनल ट्रेडर बन सकते हैं और खुद से स्ट्रेटेजी बनाकर सफलता पूर्वक शेयर्स को खरीद या बेच सकते हैं.

ट्रेडिंग स्ट्रेटजी के आधार पर ट्रेडिंग बुक्स को तीन भागों में बांटा गया है,

  1. Option Trading Books
  2. Swing Trading Books
  3. Intraday Trading Books

2. टेक्निकल एनालिसिस किताबें (Technical Analysis books)

टेक्निकल एनालिसिस बुक्स उनके लिए है जो शेयर मार्केट में शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट या इंट्रा डे ट्रेडिंग करने के इच्छुक हैं।

technical analysis मुख्य रूप से price के मोमेंट को पकड़ने और trading में एंट्री और एग्जिट करने के तरीके को चार्ट और इंडिकेटर के माध्यम से सूचित करता हैं

technical analysis मुख्य रूप से price के movement को पकड़ने और trading में एंट्री और एग्जिट करने के तरीको के बारे में बताता है।

टेक्निकल एनालिसिस में चार्ट पैटर्न को कैसे पढ़ा जाता है, इंडिकेटर का उपयोग कैसे करना है इस बारे में जानकारी मिलती है।

Read More: बेस्ट ट्रेडिंग चार्ट पैटर्न पीडीएफ

3. फंडामेंटल एनालिसिस किताबें (Fundamental Analysis books)

इस तरह के trading books उन निवेशक के लिए बेहद उपयोगी है। जो शेयर मार्किट में लॉन्ग टर्म निवेश करना पसंद करते हैं। परन्तु अधूरे नॉलेज के वजह से वे long term investment में सफल नहीं हो पाते है।

आप भी लॉन्ग टर्म निवेश में रुचि रखते हैं तो इस प्रकार का बुक आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। इसमें आपको लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी, स्टॉक एनालिसिस, कंपनी रिसर्च आदि बहुत से चीजों के बारे में सीखने को मिलेगा।

Read More: टॉप 5 शेयर मार्केट बुक्स हिंदी

4. ट्रेडिंग साइकोलॉजी किताबें (Trading Psychology books)

ट्रेडिंग साइकोलॉजी शेयर मार्केट में एक ट्रेडर की मनोस्थिति को बताती है। जब भी कोई ट्रेडर शेयर खरीदता है तो उस टाइम उसके मन में खरीदे गए शेयर को लेकर बहुत सारी बातें चल रही होती हैं जैसे- शेयर कितना ऊपर जायेगा, मैं कितना प्रॉफिट कमाऊंगा और यदि शेयर Price नीचे चला गया तो कितना नुकसान होगा।

कई बार आप दबाव या लालच में आकर ऐसी चीजें करते हैं जिससे आपको Loss होता है, यदि कोई ट्रेडर इस तरह की समस्या से जूझ रहा है तो उसे Trading Psychology बुक्स को पढ़नी चाहिए।

ट्रेडिंग साइकोलॉजी के ऊपर लिखी गई कुछ बेस्ट किताबें –

  • Trading in The Zone by Mark Douglas
  • New Trader rich trader
  • Market Wizards
  • The Joys of Compounding by Gautam Baid

5. सफल ट्रेडर्स की जीवनियां (Biographies of successful traders)

शेयर मार्केट उतार-चढ़ाव से भरा होता होता है। ट्रेडर्स कभी सक्सेसफुल होते हैं तो कभी सक्सेस नहीं हो पाते और कभी-कभी तो हफ्तों तक सही ट्रेड का इंतजार करते हैं ऐसे में सफल निवेशक और ट्रेडर्स के जीवनी को पढने के बाद आपके अंदर उत्साह आएगा, आत्मविश्वास बढ़ेगा।

इस तरह की किताबें सफल ट्रेडर्स के जीवन और उनके शेयर मार्किट के प्रति अनुभव के बारे में बताती हैं। सफल ट्रेडर्स ने सालों की मेहनत के बाद जो ज्ञान हासिल किया है उसे बुक पढ़कर आप मात्र कुछ घंटों में प्राप्त कर सकते हैं।

List – 3 Best Trading Books in Hindi

यहां हमने हिंदी भाषा में उपलब्ध ट्रेडिंग की कुछ बेहतरीन किताबों की जानकारी दी है –

1. इंट्रा डे ट्रेडिंग की पहचान किताब

Best Trading Books in Hindi

Intraday Trading ki Pahchan Book Description:

पुस्तक नाम – इंट्रा डे ट्रेडिंग की पहचान, लेखक – अंकित गाला और जितेंद्र गाला, भाषा – हिंदी, पृष्ट संख्या – 192, प्रकाशन वर्ष – 2013, रेटिंग – 4 आउट ऑफ 5, प्रकाशक – बजिंगस्टॉक पब्लिशिंग हाउस.

More about Intraday Trading ki pahchan book:

यह किताब कम समय में मुनाफा कमाने वालों के लिए इंट्राडे ट्रेडिंग टिप्स देती है।

यह किताब, चार्ट्स, टेक्निकल इंडिकेटर्स का इस्तेमाल करने और विश्लेषण करने के तरीकों के बारे में बताती है।

इस किताब में ट्रेड करते समय की जाने वाली गलतियों से बचने का सुझाव भी मिलता है।

इस किताब में बड़े और सफल ट्रेडर्स की कुछ ख़ास बातों के बारे में भी जानने को मिलेगा।

2. ट्रेडनिती किताब

Best Trading Books in Hindi

Tradeniti Book Description:

पुस्तक नाम – ट्रेड नीति, लेखक- युवराज एस. कालशेट्टी, भाषा – हिंदी, पृष्ट संख्या – 671, प्रकाशन वर्ष- 2019, रेटिंग- 4 आउट ऑफ 5, प्रकाशक – ट्रेडेनीती इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशन

More about Tradeniti Book:

इस किताब को नए निवेशकों को ध्यान में रखते हुए लिखा गया है, प्रत्येक अध्याय को काफी सरल तरीके से बताया गया है।

यह ट्रेड नीति में शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारियों को बहुत विस्तार से बताया गया है। शेयर मार्केट, कमोडिटी मार्केट, करेंसी मार्केट, इंट्रा डे ट्रेडिंग, पोजीशनल ट्रेडिंग, फंडामेंटल एनालिसिस, टेक्निकल एनालिसिस और इन्वेस्टमेंट जैसे अलग-अलग विषयों को एक ही किताब में समाहित किया गया है।

इस किताब में बताया गया है की स्टॉक का चयन कैसे करना है,उसमे कब ट्रेड करना है और कब अपनी पोजीशन से एग्जिट करना है।

3. टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलेस्टिक् की पहचान किताब

Best Trading Books in Hindi

Technical Analysis aur Candlestick ki pahchan Book Description:

पुस्तक नाम – टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलेस्टिक् की पहचान, लेखक – रवि पटेल, भाषा – हिंदी, पृष्ट संख्या – 224, प्रकाशन वर्ष- 2011, रेटिंग- 3.5 आउट ऑफ 5, प्रकाशक – बजिंगस्टॉक पब्लिशिंग हाउस.

More about Technical Analysis aur Candlestick ki pahchan

विशेषज्ञों का कहना है की, इस किताब को पढ़ने के बाद आपको किसी तरह का सेमिनार और कोर्स करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। सभी चीजें आप आसान भाषा में सीखोगे।

कैंडलस्टिक और उनके मूवमेंट के बारे में, पैटर्न्स और चार्ट्स की बारीकियों के बारे में काफी अच्छे से समझाया गया है।

Conclusion – Best Trading Books in Hindi

इंट्राडे ट्रेडिंग एक ऐसा फील्ड है जिसमें कोई भी व्यक्ति कम समय में ज़्यादा मुनाफा कमा सकता है, बस ज़रुरत है तो सही शुरुआत और नॉलेज की जिसके लिए ऊपर दी हुए किताबों को पढ़ सकते हैं।

यह किताबें आपको आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन या ऑफलाइन मिल जायेगी।

तो दोस्तों, ये थी आपकी Best Trading Books in Hindi, हिंदी में सबसे अच्छी ट्रेडिंग बुक्स कौनसी है? जैसे सवालों के जवाब।

मुझे उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा। इसी तरह के और भी Article पढ़ना चाहते हैं तो हमारे साइट पर मौजूद बाकी पोस्ट को आप पढ़ सकते हैं. Thank you for being here. Please visit again to wealthgif blog.

Read More: कैंडलेस्टिक पैटर्न पीडीएफ

3.3/5 - (3 votes)

4 thoughts on “Best Trading Books in Hindi | ट्रेडिंग के लिए 3 बेस्ट किताबें”

Leave a Comment